ONE: HEAVY HITTERS के 3 मैच जो आपको जरूर देखने चाहिए

Supergirl Jaroonsak Muaythai Milagros Lopez 1920X1280 18

ONE: HEAVY HITTERS को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हेडलाइन करेगा, लेकिन कार्ड में उनके अलावा भी कई धमाकेदार मैच शामिल हैं।

शुक्रवार, 14 जनवरी को टॉप कंटेंडर्स और उभरते हुए स्टार्स साल 2022 की शुरुआत एक बड़ी और यादगार जीत के साथ करना चाहेंगे।

यहां आप जान सकते हैं ONE: HEAVY HITTERS के 3 मैचों के बारे में जो आपको जरूर देखने चाहिए।

#1 सैमापेच Vs. तवनचाई

सैमापेच फेयरटेक्स ONE Super Series में शामिल सबसे अनुभवी मॉय थाई एथलीट्स में से एक हैं और उनके अगले प्रतिद्वंदी तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम ग्लोबल स्टेज पर अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं।

खास बात ये है कि सैमापेच और तवनचाई बहुत अच्छे दोस्त हैं और ONE में आने के बाद PK.Saenchai Muaythaigym के स्टार ने सैमापेच से ही सलाह ली थी।

मगर दोनों अब अपनी दोस्ती को किनारे कर अगली फाइट को जीतने का हर संभव प्रयास करने वाले हैं।

सैमापेच पहले ही नोंग-ओ गैयानघादाओ को ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर चुके हैं, लेकिन उस मैच में हार के बाद उन्होंने खुद में बहुत सुधार किया है।

सैमापेच के पंच और तवनचाई के शानदार किकिंग गेम की टक्कर बहुत दिलचस्प होगी और दोनों ही एथलीट्स अपने विरोधी को अलग-अलग तरह के मूव्स से क्षति पहुंचाने में महारत रखते हैं।

मैच खत्म होने के बाद वो एक-दूसरे को गले लगाएंगे, लेकिन सर्कल के अंदर दोनों के बीच तगड़े एक्शन का देखा जाना तय है।



#2 सुपरगर्ल Vs. वंडरीएवा

एकातेरिना “बार्बी” वंडरीएवा और युवा सनसनी सुपरगर्ल के बीच मॉय थाई मुकाबला भी बड़े आकर्षण का केंद्र होगा।

पिछले मैच में जैकी बुंटान के खिलाफ हार झेलने के बाद वंडरीएवा ONE में अपनी पहली जीत प्राप्त करने को बेताब हैं। बेलारूसी एथलीट का मानना है कि अभी तक वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं, लेकिन अगले मैच में वो कोई ढील नहीं छोड़ना चाहतीं।

वंडरीएवा ने आक्रामक अंदाज में मैच की शुरुआत करने का वादा किया है, लेकिन सुपरगर्ल भी पीछे हटने वालों में से नहीं हैं।

18 वर्षीय थाई एथलीट ने अपने ONE डेब्यू में अपने आक्रामक स्टाइल की मदद से मिलाग्रोस लोपेज़ को पहले राउंड में फिनिश कर दिया था। अब वो दूसरे मैच को भी शानदार अंदाज में जीतकर पूरे डिविजन को सावधान करना चाहती हैं।

सुपरगर्ल बहुत तेजी के साथ बॉक्सिंग कॉम्बिनेशंस लगाती हैं, उनकी नी स्ट्राइक्स खतरनाक होती हैं लेकिन वंडरीएवा के पास भी कई तरह के मूव्स हैं और अपनी विरोधी से कहीं ज्यादा अनुभवी हैं।

ये सभी चीज़ें इस मैच को स्ट्रॉवेट मॉय थाई डिविजन के सबसे खास मुकाबलों में से एक बनाती हैं।

#3 टिफनी टियो Vs. मेंग बो

2 बार की ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर टिफनी “नो चिल” टियो का सामना लीड कार्ड में मेंग बो से होने वाला है।

टियो इस डिविजन में “द पांडा” जिओंग जिंग नान के अलावा लगभग सभी खतरनाक फाइटर्स को हरा चुकी हैं। वहीं उन्होंने चीनी एथलीट को 5 राउंड्स तक कड़ी टक्कर देकर साबित किया कि उन्होंने वाकई में खुद में बहुत सुधार किए हैं।

एटमवेट डिविजन में मेंग ने अपनी 3 में से 2 जीत नॉकआउट से दर्ज की थीं। Tiger Wang Gym की एथलीट का मानना है कि स्ट्रॉवेट डिविजन में उन्हें अच्छे स्टैमिना की जरूरत होगी।

दोनों एथलीट्स के पास साल 2022 की शुरुआत यादगार अंदाज में करने का मौका है। दोनों जीत की लय वापस प्राप्त करने को बेताब हैं इसलिए लोगों को सर्कल में बहुत धमाकेदार एक्शन देखे जाने की उम्मीद रखनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: दोस्त और प्रतिद्वंदी: सैमापेच और तवनचाई का खास रिश्ता

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

anatoly malykhin vs reug reug main event fight preview
Oumar Kane Marcus Almeida ONE Fight Night 13 92
Kade Ruotolo Blake Cooper ONE 167 68
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 7
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 20
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 39 scaled
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 15
Yodlekpet ONE Friday Fights 85
ChristianLee AlibegRasulov 1200X800
Yodlekpet Or Atchariya Komawut FA Group ONE Friday Fights 68 46
Ayaka Miura Meng Bo ONE Fight Night 16 34 scaled
Muangthai PK Saenchai Kongsuk Fairtex ONE Friday Fights 84 10