अनीसा मेक्सेन Vs. स्टैम्प फेयरटेक्स की मिक्स्ड रूल्स सुपर-फाइट से जुड़े 3 बड़े सवाल
दुनिया में मौजूद मार्शल आर्ट्स फैंस को 14 जनवरी को होने वाले ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov में अनीसा मेक्सेन और स्टैम्प फेयरटेक्स के बीच मिक्स्ड रूल्स सुपर-फाइट देखने को मिलेगी।
ये शानदार मुकाबला बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में होगा। उनका ये मैच 4 राउंड्स तक चलेगा, जिसके 2 राउंड्स में मॉय थाई और 2 राउंड्स में MMA एक्शन देखने को मिलेगा।
पिछले करीब 2 सालों में पूर्व ONE एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स ने केवल MMA पर ध्यान दिया है। उन्हें अपने शानदार स्किल-सेट के लिए जाना जाता है और इस दौरान ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप जीती और वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज भी किया।
दूसरी ओर, मेक्सेन को इतिहास की सबसे बेस्ट पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है। उनका मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में रिकॉर्ड 102-5 और ONE में 3-0 का है।
लाइव एक्शन के शुरू होने से पहले यहां जानिए इस मैच से जुड़े 3 दिलचस्प सवालों के बारे में।
#1 मेक्सेन की ग्रैपलिंग कितनी अच्छी है?
इस मैच से जुड़ा सबसे बड़ा सवाल ये है कि मेक्सेन का रेसलिंग और ग्राउंड गेम कितना अच्छा है क्योंकि उनका स्ट्राइकिंग रिकॉर्ड तो शानदार है, लेकिन उन्होंने आज तक ग्रैपलिंग या MMA में फाइट नहीं की है।
फ्रेंच-अल्जीरियाई सुपरस्टार ने स्टैंड-अप आर्ट्स में आने से पहले करीब 6 सालों तक जूडो का अभ्यास किया था और MMA की ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं।
वहीं जूडो का अनुभव उन्हें स्टैम्प के खिलाफ क्लिंच और टेकडाउन करने के बाद सबमिशन मूव्स लगाने में मदद करेगा। वहीं थाई एथलीट MMA राउंड्स में मेक्सेन की ग्रैपलिंग की कड़ी परीक्षा लेना चाहेंगी।
25 वर्षीय स्टैम्प का ग्राउंड गेम अच्छा है, BJJ में पर्पल बेल्ट होल्डर हैं और कई बार सबमिशन से जीत दर्ज कर साबित कर चुकी हैं कि उन्हें ग्राउंड गेम में हराना आसान नहीं है।
#2 क्या स्टैम्प एक टॉप स्ट्राइकर को हरा पाएंगी?
स्टैम्प को एक समय पर दुनिया की टॉप एटमवेट स्ट्राइकर माना जाता था। वो अब अपने मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल्स को हार चुकी हैं और अगस्त 2020 में मौजूदा एटमवेट मॉय थाई क्वीन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ के खिलाफ हार के बाद स्ट्राइकिंग आर्ट्स में कोई मैच नहीं लड़ा है।
इससे सवाल खड़ा होता है कि क्या स्टैम्प के पास वो स्ट्राइकिंग स्किल्स हैं, जो उन्हें टॉप स्टैंड-अप स्पेशलिस्ट्स के खिलाफ जीत दिला सकती हैं?
इस सवाल का जवाब 14 जनवरी को मिलेगा। हालांकि मेक्सेन इस समय ONE वर्ल्ड चैंपियन नहीं हैं, लेकिन ONE में अभी तक अपराजित रही हैं और स्ट्राइकिंग में महारत रखती हैं।
अगर Fairtex Gym की स्टार अपनी विरोधी की स्ट्राइकिंग का सामना कर पाईं तो ये साबित हो जाएगा कि स्टैम्प आज भी दुनिया की बेस्ट स्ट्राइकर हैं, जो एक समय पर डबल चैंपियन हुआ करती थीं।
#3 क्या स्टैम्प, मेक्सेन के माइंड गेम्स में फंसने वाली हैं?
दोनों फाइटर्स की प्रतिद्वंदिता कुछ समय पहले शुरू हुई थी इसलिए अब स्टैम्प पर खुद को बेस्ट साबित करने का दबाव होगा।
आपको याद दिला दें कि ONE Fight Night 2 में थाई एथलीट डांगकोंगफाह बंचामेक के खिलाफ जीत के बाद मेक्सेन ने माइक लेकर कहा था कि स्टैम्प एक डांसर से अधिक कुछ नहीं हैं, लेकिन वो खुद एक असली फाइटर हैं।
स्टैम्प ने भी अपनी बेइज्जती को सुना, जिन्होंने उसी इवेंट में जिहिन राडज़ुआन पर जीत के बाद कहा कि मेक्सेन ने अभी तक कोई ONE वर्ल्ड टाइटल नहीं जीता है।
क्या मेक्सेन के माइंड गेम उन्हें इस मैच में बढ़त दिलाएंगे? क्या स्टैम्प भावनाओं में बहकर खुद को बेस्ट साबित करने के चक्कर में ज्यादा आक्रामक होने की गलती करेंगी?
इन सवालों के जवाब 14 जनवरी को ही मिल पाएंगे।