अपराजित रूसी MMA स्टार इब्राहिम दाउएव से जुड़ी 3 दिलचस्प बातें
इब्राहिम दाउएव अपने बहुप्रतीक्षित ONE Championship डेब्यू से सिर्फ एक हफ्ता दूर हैं।
अगले शनिवार, 13 जनवरी को रूसी फाइटर ग्लोबल स्टेज पर अपनी शानदार छाप छोड़ना चाहेंगे, जब ONE Fight Night 18 के अहम बेंटमवेट MMA मुकाबले में उनका सामना मार्क “टायसन” एबेलार्डो से होगा। ये इवेंट थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से लाइव प्रसारित किया जाएगा।
ये दाउएव के लिए बड़ा मौका है, जिससे वो एक स्थापित सुपरस्टार को हराकर दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।
अगर 22 वर्षीय स्टार ने जीत हासिल की और शानदार अंदाज में एबेलार्डो को हराया तो वो डिविजन की टॉप पांच रैंकिंग्स में भी शामिल होने का दावा ठोक सकते हैं।
इससे पहले कि रूसी सनसनी डेब्यू करें, उनके बारे में मजेदार बातों को यहां जान लेते हैं।
#1 वो एनातोली मालिकिन के जिम में ट्रेनिंग करते हैं
रूस से आने वाले ये स्टार बहुत ही दमदार एथलीट हैं।
एबेलार्डो के खिलाफ होने वाले अहम मैच के लिए दाउएव थाइलैंड के फुकेत में आ गए हैं, जहां वो Dobrynya Martial Arts Academy में ट्रेनिंग कर रहे हैं। दरअसल ये मौजूदा ONE हेवीवेट और लाइट हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकन का घरेलू जिम है।
#2 अठारह साल की उम्र में प्रोफेशनल बने
भले ही उनकी उम्र मात्र 22 वर्ष हो, लेकिन दाउएव मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अच्छा खासा अनुभव रखते हैं।
उन्होंने 2019 में मात्र 18 साल की उम्र में अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया था। तब से उन्होंने रूसी के रीजनल सर्किट पर कामयाबी हासिल कर अपना नाम बनाया।
#3 प्रोफेशनल करियर में अपराजित
दाउएव एक विजेता हैं और प्रोफेशनल करियर में उन्होंने अपने रिकॉर्ड को 8-0 बनाया है। इससे भी कहीं अधिक जब भी वो मुकाबले के लिए उतरते हैं तो फैंस को धमाकेदार मैच की उम्मीद होती है।
स्टैंड-अप और मैट दोनों ही जगह खतरनाक स्किल्स रखने वाले रूसी फाइटर ने साबित किया है कि वो एक बेहतरीन फाइटर हैं। अभी तक एक मैच को छोड़कर उनकी सभी जीत स्टॉपेज से आई हैं।