ONE 156 के 3 मुकाबले जो इवेंट को यादगार बना सकते हैं
पिछले महीने ऐतिहासिक इवेंट ONE X के बाद शुक्रवार, 22 अप्रैल को ONE 156: Eersel vs. Sadikovic भी धमाकेदार एक्शन से फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है, जिसके बाउट कार्ड में 4 अलग खेलों के एथलीट्स को शामिल किया गया है।
मेन इवेंट में ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन इरसल को आरियन सादिकोविच के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा, वहीं जैकी बुंटान और स्मिला संडेल सबसे पहले ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने होंगी।
इन मैचों का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन इसके अलावा अन्य मैचों में भी प्रोमोशन के टॉप एथलीट्स फाइट करते हुए नजर आएंगे।
इसलिए यहां जानते हैं ONE 156: Eersel vs. Sadikovic के 3 मुकाबलों के बारे में जो इवेंट को यादगार बना सकते हैं।
लियाम हैरिसन vs. मुआंगथाई पीके.साइन्चाई
3 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन लियाम “हिटमैन” हैरिसन खुद को दुनिया के सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में स्थापित कर चुके हैं।
अपने 12 साल के प्रोफेशनल करियर में ब्रिटिश सुपरस्टार को मॉय थाई में किसी गैर थाई एथलीट के खिलाफ हार नहीं मिली है और इसके अलावा थाईलैंड के टॉप फाइटर्स को भी कड़ी चुनौती देते आए हैं।
हालांकि, 36 वर्षीय स्टार अपने करियर के अंत के नजदीक आ रहे हैं, लेकिन अभी भी बड़ी चुनौतियों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। ONE 156 में उनकी भिड़ंत Lumpinee मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन “एल्बो ज़ोम्बी” मुआंगथाई पीके.साइन्चाई से होगी।
दोनों फाइटर्स के स्टाइल इस मुकाबले को दिलचस्प बना रहे होंगे। हैरिसन अपने दमदार पंच और लो किक्स की मदद से 89-24-2 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं। दूसरी ओर, मुआंगथाई अपनी खतरनाक एल्बोज़ की मदद से 200-42-2 का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
मॉय थाई में एल्बोज़ अक्सर पंचिंग स्किल्स वाले एथलीट्स पर भारी पड़ती आई हैं, लेकिन उसके लिए एल्बो का पहले लैंड होना जरूरी है।
हैरिसन अक्सर लो किक लगाने से पहले हुक लगाने के लिए आगे आते हैं। उससे बचते हुए अगर मुआंगथाई अपनी एल्बो को लैंड करवा पाए तो उनके लिए जीतना आसान हो जाएगा। वहीं “हिटमैन” के पंच के लैंड होने से मैच का परिणाम उनके पक्ष में जा सकता है।
दोनों एथलीट्स ने धमाकेदार एक्शन की उम्मीद जताई है और फैंस को भी कुछ ऐसी ही उम्मीद रखनी चाहिए।
डेनियल विलियम्स vs. नामिकी कावाहारा
“मिनी टी” डेनियल विलियम्स ONE Championship को जॉइन करने के बाद मॉय थाई के अलावा MMA में भी परफॉर्म कर चुके हैं।
उन्होंने पिछले साल अप्रैल में अपने डेब्यू में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन का सामना किया था। दोनों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिली और इस बाउट को 2021 की ONE Super Series फाइट ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा गया था।
इस साल फरवरी में विलियम्स ने वापसी की। उस मुकाबले में उनका सामना पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक से हुआ, जिसमें उन्होंने लैजेंड को दूसरे राउंड में खतरनाक बॉडी शॉट लगाकर फिनिश किया था।
अब नामिकी कावाहारा को हराकर “मिनी टी” अपने 4-1 के MMA रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे। कावाहारा के पास MMA में अपने विरोधी से ज्यादा अनुभव है और अभी तक #5 रैंक के स्ट्रॉवेट कंटेंडर लिटो आदिवांग से भी भिड़ चुके हैं।
कावाहारा दिखाना चाहते हैं कि डेब्यू मैच में उन्हें आदिवांग के खिलाफ हार गलती से मिली थी, दूसरी ओर विलियम्स बड़ी जीत दर्ज कर रैंकिंग्स में प्रवेश करना चाहेंगे।
दोनों जीत के लिए प्रतिबद्ध हैं और दोनों किसी भी हालत में अपने विरोधी को जीत दर्ज नहीं करने देना चाहेंगे।
आंद्रेई स्टोइका vs. जियानिस स्टोफोरीडिस
आंद्रेई, स्टोइका ब्रदर्स में से एक हैं और उन्होंने मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड में अपनी अलग पहचान बनाई है।
“मिस्टर KO” अभी तक ONE में अकेले लाइट हेवीवेट किकबॉक्सर हैं, जिन्होंने डिविजन के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ को आखिरी राउंड तक अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पुश किया। उनके हाथों में गज़ब की ताकत है, जिनकी मदद से उन्होंने एंडरसन “ब्रेडॉक” सिल्वा को पहले राउंड में नॉकआउट किया था।
ONE 156 में वो जियानिस स्टोफोरीडिस को हराकर अपने 53-13-1 (1 नो कॉन्टेस्ट) के रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे। ग्रीक स्टार अपने ONE डेब्यू में फैन फेवरेट एथलीट बेबुलट इसाएव को पहले राउंड में नॉकआउट कर अपने रिकॉर्ड को बेहतर कर 30-7 पर लाए थे।
इसाएव को खतरनाक अंदाज में फिनिश करते हुए उन्होंने पूरे डिविजन को सावधान कर दिया था और वो अब स्टोइका को भी उसी अंदाज में हराकर क्रीकलिआ के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल करना चाहेंगे।
दूसरी ओर, “मिस्टर KO” भी क्रीकलिआ के खिलाफ टाइटल शॉट चाहते हैं इसलिए वो भी किसी हालत में स्टोफोरीडिस को जीतने नहीं देना चाहेंगे।
इस मुकाबले में जीत चाहे किसी भी एथलीट को मिले, लेकिन इस बात की संभावनाएं बहुत कम हैं कि दोनों लाइट हेवीवेट फाइटर्स की ये भिड़ंत आखिरी राउंड तक चलेगी।