3 मुकाबले जो ONE 165: Superlek Vs. Takeru को यादगार बना सकते हैं
इस रविवार, 28 जनवरी को ONE 165: Superlek vs. Takeru में एक से बढ़कर एक किकबॉक्सिंग, MMA, सबमिशन ग्रैपलिंग और स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट शामिल हैं।
जापान की राजधानी टोक्यो के एरियाके एरीना में दो वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले शो को हेडलाइन करेंगे।
इन चैंपियनशिप मैचों से पहले भी कई सारे ऐसे मुकाबले शामिल हैं, जिनमें बहुत कुछ दांव पर लगा होगा।
इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए चर्चा करते हैं कि वो कौन से मुकाबले होंगे, जो इस ब्लॉकबस्टर शो में चार चांद लगा सकते हैं।
#1 डैनी किंगड Vs. युया वाकामत्सु II
युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु और डैनी “द किंग” किंगड के बीच हुई पहली फाइट के बाद फैंस को फ्लाइवेट MMA रीमैच में जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद है।
इन एथलीट्स का सामना 2018 में तब हुआ था, जब वाकामत्सु अपना ONE डेब्यू कर रहे थे। उन्हें शानदार शुरुआत मिली जब पहले राउंड में एक जोरदार राइट हैंड की मदद से किंगड को गिराने में सफलता पाई थी।
हालांकि, “द किंग” की मजबूती ने मैच का पासा पलटने में मदद की। उन्होंने वुशु स्टाइल वाली रेसलिंग और ग्रैपलिंग को सही से अमल में लाकर जापानी एथलीट को सर्वसम्मत निर्णय से पराजित किया।
उस मैच के बाद से दोनों ही फाइटर्स में काफी विकास हुआ और उन्होंने अपनी स्किल्स में नई हथियारों को भी शामिल किया है। भले ही मैच में फिनिश आए या फिर पूरे 15 मिनट तक चले, फैंस को जरूर एक यादगार फाइट देखने को मिलेगी।
#2 नीकी होल्ज़कन Vs. योशिहीरो अकियामा
ONE Championship की एक और स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट में किकबॉक्सिंग दिग्गज का सामना MMA दिग्गज से होगा, जब नीकी “द नेचुरल” होल्ज़कन और योशिहीरो “सेक्सीयामा” अकियामा की टक्कर होगी।
कई बार के किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और पूर्व प्रोफेशनल बॉक्सर होल्ज़कन को शुरुआती बढ़त हासिल होगी क्योंकि पहला राउंड बॉक्सिंग और दूसरा राउंड मॉय थाई नियमों के अंतर्गत लड़ा जाएगा।
हालांकि, पूर्व जूडो एथलीट अकियामा तीसरे राउंड में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि तीसरा राउंड MMA का होगा। हर स्पेशल रूल्स मुकाबले में एथलीट्स का एक पसंदीदा रूल सेट होगा, लेकिन ये जीत की गारंटी नहीं होता।
उदाहरण के तौर पर, डिमिट्रियस जॉनसन ने रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ मॉय थाई राउंड में खुद को बचाकर थाई मेगास्टार को MMA राउंड में सबमिट किया था। अकियामा भी कुछ ऐसा ही कर सकते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन विजयी होता है।
#3 मरात ग्रिगोरियन Vs. सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग VI
कम ही ऐसी प्रतिद्वंदिता होती हैं जो सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग बनाम मरात ग्रिगोरियन जैसी हों।
दोनों किकबॉक्सिंग दिग्गज 21 राउंड्स तक रिंग में एक दूसरे को टक्कर दे चुके हैं, जिसमें सिटीचाई 4-1 से आगे हैं।
उनकी हर फाइट करीबी रही, लेकिन पिछले मैच को ग्रिगोरियन जीतने में कामयाब रहे। हाल ही में सिटीचाई ने अर्मेनियाई स्ट्राइकर के खिलाफ हुए मैचों के बारे में कहा था कि उन्होंने एक बार भी बिना चोटिल हुए ग्रिगोरियन को नहीं हराया है।
अब दोनों किकबॉक्सिंग दिग्गज मैच को लेकर पहले से कहीं अधिक प्रेरित होंगे। ग्रिगोरियन की बात करें तो वो #2 रैंक के फेदरवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर हैं, वहीं सिटीचाई तीसरे पायदान पर कायम हैं।
ग्रिगोरियन और सिटीचाई दोनों के मन में चिंगिज़ अलाज़ोव के खिलाफ ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करने की बात चल रही होगी।