3 मुकाबले जो ONE 167: Tawanchai Vs. Nattawut II को यादगार बना सकते हैं
शनिवार, 8 जून को होने वाले ONE 167: Tawanchai vs. Nattawut II में ढेर सारे शानदार मुकाबले शामिल हैं।
मेन इवेंट में होने वाले रीमैच में तवनचाई पीके साइन्चाई और “स्मोकिन” जो नाटावट ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए भिड़ेंगे और इस मुकाबले में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में बैठे फैंस को अपनी सीटों से उठने पर मजबूर कर देने की काबिलियत है।
इस ब्लॉकबस्टर इवेंट के कार्ड में उभरते हुए स्टार्स से लेकर स्थापित वर्ल्ड चैंपियन तक सब शामिल हैं, जो मॉय थाई, किकबॉक्सिंग, MMA और सबमिशन ग्रैपलिंग मैचों में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
आइए इवेंट से पहले जानने की कोशिश करते हैं वो कौन सी तीन फाइट्स हैं, जो बहुत धमाकेदार साबित हो सकती हैं।
#1 जोहान गज़ाली Vs. गुयेन ट्रान ड्युए नट
जोहान “जोजो” गज़ाली और “नंबर 1” गुयेन ट्रान ड्युए नट का सामना एक फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में होगा।
सिर्फ 17 साल के गज़ाली ने ONE में खुद की खास जगह बना ली है। उन्होंने लगातार पांच जीत दर्ज कीं, जिसमें चार नॉकआउट्स शामिल हैं।
तेज-तर्रार वार करने वाले मलेशियाई-अमेरिकी स्टार अपने विरोधी के चेहरे पर अटैक करने के मौके तलाशते रहते हैं और बहुत सारे मॉय थाई फैंस उन्हें “अगला रोडटंग” कहने लगे हैं।
वहीं 35 वर्षीय वियतनामी स्टार ड्युए नट ने अपनी जिंदगी के तीन दशक मार्शल आर्ट्स में बिताए हैं और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का खूब अनुभव है।
“नंबर 1” ने ONE में अपने दोनों विरोधियों को नॉकआउट से फिनिश किया है और वो थाईलैंड में जीत के एक बड़े दावेदार के रूप में उतरेंगे।
गज़ाली साबित करना चाहेंगे कि वो डिविजन के ऊपरी स्तर पर जाने के हकदार हैं और ड्युए नट बताना चाहेंगे कि उनके पास अभी बहुत समय है। इतना कुछ दांव पर लगे होने की वजह से दोनों ही फाइटर्स शुरु से लेकर अंत तक पूरा दम लगा देंगे।
#2 केड रुओटोलो Vs. ब्लेक कूपर
मौजूदा ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो खेल के सबसे बड़े नामों में से एक बन गए हैं, लेकिन अब वो MMA में कामयाबी का झंडा लहराने के इरादे से सर्कल में उतरेंगे।
अमेरिकी सुपरस्टार लाइटवेट मुकाबले में ब्लेक कूपर के खिलाफ अपना डेब्यू करेंगे, जिन्हें प्रोफेशनल और एमेच्योर दोनों में अच्छा-खासा अनुभव हासिल है।
फैंस की नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि कैलिफोर्निया निवासी ग्रैपलर किस तरह से MMA नियमों के साथ तालमेल बैठा पाते हैं। ग्राउंड पर कम ही लोग उनकी स्किल्स की बराबरी कर सकते हैं, लेकिन स्ट्राइकिंग और रेसलिंग के मामले में वो कूपर के सामने टिक पाएंगे या नहीं, ये सबसे बड़ा सवाल है।
#3 सिटीचाई Vs. मासाकी नोइरी
दुनिया में कहीं भी सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग और मासाकी नोइरी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कर रहे होते, लेकिन ONE का फेदरवेट किकबॉक्सिंग डिविजन एक से बढ़कर एक दिग्गजों से भरा हुआ है और खिताबी मैच तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत लगेगी।
थाई सुपरस्टार सिटीचाई को सालों से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सर्स में से एक माना जाता है, लेकिन नोइरी ने काफी समय तक जापानी के स्ट्राइकिंग सर्किट पर अपना दबदबा कायम किया और दोनों पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं।
दोनों ही तकनीक के महारथी हैं, लेकिन स्टाइल अलग है। सिटीचाई रेंज से बाहर रहकर अटैक के लिए मशहूर हैं तो वहीं जापानी स्ट्राइकर दूरी कम कर लगातार पंचों से दबाव बनाने के लिए जाने जाते हैं।
ये फाइट बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि “किलर किड” दो फाइट हारने के बाद वापस आ रहे हैं। 32 वर्षीय स्टार का मानना है कि वो पहले की तरह अच्छे हैं और नोइरी के खिलाफ बड़ी जीत ही ये साबित कर पाएगी।