3 मुकाबले जो ONE 168: Denver को यादगार बना सकते हैं
शनिवार, 7 सितंबर को अमेरिकी धरती पर ढेर सारे मार्शल आर्टिस्ट्स ONE 168: Denver में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
जोनाथन हैगर्टी और सुपरलैक के बीच होने वाले ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी होंगी, लेकिन इसके अलावा भी कई सारी ऐसी फाइट्स हैं, जो फैंस को लंबे समय तक याद रह सकती हैं।
इससे पहले कि कोलोराडो के डेनवर स्थित बॉल एरीना में इवेंट शुरु हो, आइए ऐसे तीन मैचों पर चर्चा करते हैं जो बहुत खास होने वाले हैं।
#1 लियाम हैरिसन Vs. सेकसन
जब 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई ड्रीम मैच में ब्रिटिश दिग्गज लियाम “हिटमैन” हैरिसन का सामना थाई दिग्गज सेकसन “द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” ओर क्वानमुआंग से होगा तो फैंस को धमाकेदार वार-पलटवार हर हाल में देखने को मिलेगा।
ONE 168: Denver से हैरिसन की लंबे समय बाद वापसी होने जा रही है। पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर 2022 में पूर्व बेंटमवेट मॉय थाई चैंपियन नोंग-ओ हामा के खिलाफ मैच के दौरान लगी घुटने की चोट के बाद से बाहर चल रहे हैं।
सेकसन की बात करें तो अपने साथी दिग्गज एथलीट की वापसी को खराब कर जीत की राह पर लौटना चाहेंगे।
साल 2023 में ONE Friday Fights के सबसे बड़े स्टार के रूप में उभरकर सामने आने वाले थाई स्ट्राइकर ने संगठन में लगातार आठ मैच जीते और उसके बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसी क्रम में उन्होंने ग्लोबल रोस्टर का छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।
सेकसन और हैरिसन दोनों कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियंस रहे हैं, जिन्हें विरोधी के करीब आकर अटैक करने में आनंद आता है। ऐसे में फैंस को इस मैच के दौरान पलके नहीं झपकनी चाहिए।
#2 जॉन लिनेकर Vs. असा टेन पॉ
एक और बेहतरीन मॉय थाई फाइट पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर और अमेरिकी स्ट्राइकर असा “द अमेरिकन निंजा” टेन पॉ के बीच देखने को मिलेगी।
इस इवेंट से अपना मॉय थाई डेब्यू करने जा रहे लिनेकर को लंबे समय से अपनी पंचिंग पावर के लिए जाना जाता है। ब्राजीलियाई सुपरस्टार के नाम 37 MMA जीतों में 18 नॉकआउट्स हैं, जिसमें 2022 के दौरान बिबियानो फर्नांडीस के खिलाफ आई वर्ल्ड टाइटल जीत भी शामिल है।
हालांकि, टेन पॉ भी कुछ कम खतरनाक नहीं हैं और वो लगातार दो मैचों को स्टॉपेज से जीतने के बाद ONE 168: Denver में आ रहे होंगे।
“द अमेरिकन निंजा” ने हान ज़ी हाओ और रैम्बोलैक चोर अजालाबून को फिनिश किया है।
34 वर्षीय स्टार अब जीत की हैट्रिक लगाना चाहते हैं और अगर वो लिनेकर को अपनी घरेलू धरती पर हरा पाए तो ये उनके अब तक के करियर की सबसे बड़ी जीत होगी।
#3 शॉन क्लिमेको Vs. जोहान एस्टुपिनन
शो की शुरुआत शॉन “द वन” क्लिमेको और जोहान “पांडा किक” एस्टुपिनन के बीच होने वाले फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले से होगी।
क्लिमेको ने अपने ONE डेब्यू में होसुए क्रूज़ को पहले राउंड में नॉकआउट किया और खुद को डिविजन के लिए एक खतरा साबित कर दिया था। अब वो अपने दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन कर जीत की लय को बरकरार रखना चाहते हैं।
वहीं एस्टुपिनन ने भी ONE में आने के बाद अपना नाम बनाने में ज्यादा समय नहीं लगाया। मई महीने में किए गए डेब्यू में उन्होंने कुओटा ओमोरी को सिर्फ 27 सेकंड में ढेर कर दिया था।
21 वर्षीय सनसनी ने अनुभवी ज़ाफेर सायिक को जून में सर्वसम्मत निर्णय से हराकर अपने प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 24-0 किया।
अब “पांडा किक” लगातार तीसरी जीत हासिल कर अपनी लोकप्रियता में और इजाफा करना चाहेंगे।