3 मुकाबले जो ONE Fight Night 23: Ok Vs. Rasulov को यादगार बना सकते हैं
जब 6 जुलाई को ONE Championship की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी होगी तो कार्ड में ऊपर से लेकर नीचे तक दमदार मुकाबले शामिल होंगे।
ONE Fight Night 23: Ok vs. Rasulov को एक शानदार ONE अंतरिम लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल मैच हेडलाइन करेगा। इसके अलावा भी इवेंट में स्ट्राइकिंग, ग्रैपलिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के शानदार मैच देखने को मिलेंगे।
आइए जानते हैं कि वो कौन से मुकाबले हैं, जो शो में चार चांद लगा सकते हैं।
#1 निको कैरिलो Vs. सैमापेच
बेंटमवेट मॉय थाई मैच में #1 रैंक के कंटेंडर निको “किंग ऑफ द नॉर्थ” कैरिलो का सामना #4 रैंक के सैमापेच फेयरटेक्स से होगा। इस मुकाबले में शानदार एक्शन दिखना तय है और इसका विजेता अगला ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर बन सकता है।
स्कॉटलैंड के कैरिलो ONE में अभी तक शानदार नजर आए और लगातार तीन नॉकआउट जीत से टॉप कंटेंडर बने हैं।
अपने सबसे हालिया मुकाबले में 25 वर्षीय स्टार ने लंबे समय तक चैंपियन रहे पूर्व टाइटल विजेता नोंग-ओ हामा को हराकर खुद को सितारों से सजे इस डिविजन के लिए एक बड़ा खतरा बना दिया है।
हालांकि, थाई फैन फेवरेट सैमापेच से उन्हें कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
अपनी घातक पंचिंग पावर और फाइट के दौरान निडरता की वजह से Fairtex Training Center के प्रतिनिधि अपने घरेलू दर्शकों के सामने कैरिलो के विजय रथ पर विराम लगाना चाहेंगे।
सैमापेच एक अनुभवी स्टार हैं, जिन्होंने पहले वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज किया है और वो एक बार फिर से खिताबी मैच पाना चाहेंगे।
#2 ल्यूक लेसेई Vs. बैमपारा कौयाटे
अमेरिकी सनसनी ल्यूक “द शेफ” लेसेई का सामना फ्रांस के बैमपारा कौयाटे से फेदरवेट मॉय थाई मैच में होगा।
आइवा राज्य निवासी एथलीट को खेल के सबसे क्रिएटिव और ऑलराउंड स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है, जिनके पास तकनीक के साथ-साथ हथियारों की कोई कमी नहीं हैं।
अपने दमदार स्टाइल की वजह से ही दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में सिर्फ दो मैचों में लेसेई ने ढेर सारे फैंस के दिलों को जीता है।
कौयाटे की बात करें तो उन्हें पास लेसेई को शिकस्त देने के लिए सभी चीजें मौजूद हैं। 29 वर्षीय पूर्व लाइटवेट एक WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं और अपनी लंबी कद-काठी के कारण वो “द शेफ” को छका सकते हैं।
#3 कांग जी वॉन Vs. किरिल ग्रिशेंको
हेवीवेट धुरंधरों “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन और किरिल ग्रिशेंको की टक्कर MMA बाउट में होगी, जहां शायद जजों के निर्णय की जरूरत ना पड़े।
घातक नॉकआउट आर्टिस्ट कांग का फिनिशिंग रेट 100 फीसदी है। दक्षिण कोरियाई स्टार जानते हैं कि ग्रिशेंको जैसे फाइटर को हराने के बाद वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए उनकी दावेदारी काफी अच्छी हो जाएगी।
वहीं बेलारूसी स्टार की बात करें तो वो एक वर्ल्ड क्लास रेसलर हैं, जिनका स्टैमिना दमदार, सबमिशन स्किल्स शानदार और ताकत कमाल की है।
दोनों के साइज और विरोधियों को चोट पहुंचाने की क्षमता के कारण फैंस को एक यादगार फाइट के लिए तैयार रहना चाहिए।