3 मुकाबले जो ONE Fight Night 25: Nicolas Vs. Eersel II को यादगार बना सकते हैं
ONE Fight Night 25: Nicolas vs. Eersel II में शुरुआत से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है।
शनिवार, 5 अक्टूबर को अलेक्सिस “बारबोज़ा” निकोलस और रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल के बीच होने वाला ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल रीमैच इस कार्ड को हेडलाइन करेगा।
मेन इवेंट के अलावा भी कई सारी फाइट्स हैं, जिनमें मॉय थाई और MMA के टॉप स्टार्स शामिल हैं, जो अपने मैचों को दमदार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।
आइए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले ऐसे ही तीन मुकाबलों पर चर्चा करते हैं।
#1 जॉन लिनेकर Vs. अलेक्सी बेलिको
पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर MMA इतिहास के सबसे घातक फाइटर्स में से एक हैं, ऐसे में कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि उन्हें मॉय थाई में भी सफलता मिल रही है।
ONE 168: Denver में किए गए मॉय थाई डेब्यू मैच में असा “द अमेरिकन निंजा” टेन पॉ को नॉकआउट करने के थोड़े ही समय बाद वो रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट अलेक्सी बेलिको का सामना बेंटमवेट मुकाबले में करने के लिए तैयार हैं।
लिनेकर की आक्रामकता और बॉक्सिंग से भरपूर रवैये की परीक्षा बेलिको के खिलाफ होगी, जो कि एक स्टैंड-अप स्पेशलिस्ट हैं और जबरदस्त टक्कर देने से पीछे नहीं हटते।
आसान शब्दों में कहें तो फैंस को बेहतरीन एक्शन के लिए तैयार रहना चाहिए और ये मुकाबला फाइट ऑफ द ईयर की दावेदारी में आ सकता है।
#2 एमी पिर्नी Vs. शिर कोहेन
अनुभवी स्कॉटिश स्टार एमी पिर्नी का सामना उभरती हुई इज़राइली सनसनी शिर कोहेन से एटमवेट मॉय थाई मुकाबले में होगा, जो यादगार मैच पेश कर सकता है।
ONE में डेब्यू से पहले एक सम्मानित चैंपियन रह चुकी पिर्नी ने अगस्त में हुए ONE Fight Night 24 में अपना प्रमोशनल डेब्यू किया था, जहां उन्होंने यू यौ पुई की यादगार विनिंग स्ट्रीक का अंत किया।
उस एक पंच वाले नॉकआउट ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा और 31 वर्षीय स्टार तुरंत ही एक मजबूत एटमवेट कंटेंडर बन गईं। वो अब एक यादगार फिनिश के साथ अपनी लय को जारी रखना चाहेंगी, लेकिन उनके सामने मॉय थाई की एक बहुत ही प्रतिभाशाली युवा एथलीट हैं।
23 वर्षीय कोहेन एक निडर और लगातार आगे बढ़कर अटैक करने वाली एथलीट हैं, जिन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 2-0 का रिकॉर्ड बनाया है।
दोनों को विरोधियों पर पंच जड़ने में परहेज नहीं होता, ऐसे में फैंस को मैच के दौरान अपनी पलकें नहीं झपकनी चाहिए।
#3 डेनियल विलियम्स Vs. बनमा डुओजी
फैन फेवरेट स्टार “मिनी टी” डेनियल विलियम्स बैंकॉक में होने वाली फ्लाइवेट MMA फाइट के लिए चीन के बनमा “द प्रिंस” डुओजी से टक्कर लेंगे।
ONE Championship के गिने-चुने एथलीट्स में शामिल, जिन्होंने मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA में मुकाबले किए हैं, विलियम्स ने खुद की पहचान एक लाजवाब एथलीट के रूप में बना ली है।
शीर्ष एथलीट्स के खिलाफ पिछले कुछ मैचों में संघर्ष करने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई-थाई स्टार संगठन के सबसे मनोरंजक एथलीट्स में बने हुए हैं।
बनमा की बात करें तो वो बहुत ही प्रतिभाशाली एथलीट और एक शानदार फिनिशर हैं, जिन्होंने 15 करियर जीतों में एक मुकाबले को छोड़कर सभी में स्टॉपेज से जीत दर्ज की हैं।
दोनों ही फाइटर्स फ्लाइवेट MMA डिविजन में आगे बढ़ने के लिए उत्सुक होंगे और ये फैंस को एक बेहतरीन मैच दे सकते हैं।