ONE: REVOLUTION के 3 मुकाबले जो आपको जरूर देखने चाहिए
ONE: REVOLUTION में चाहे 3 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र होंगे, लेकिन इसके अलावा भी शो में कई धमाकेदार मैच होने हैं।
फाइटर्स के दिलचस्प स्टाइल्स, मैचों में बहुत कुछ दांव पर लगा होगा और शुक्रवार, 24 सितंबर को जबरदस्त एक्शन का देखा जाना तय है।
इसलिए यहां जानिए उन 3 मैचों के बारे में जो आपको जरूर देखने चाहिए।
#1 मार्टिन गुयेन Vs. किम जे वूंग
ONE फेदरवेट और लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने तक मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन एक नॉकआउट आर्टिस्ट की उपाधि हासिल कर चुके थे। अब वो फेदरवेट बेल्ट को दोबारा जीतने की राह पर निकल पड़े हैं।
लेकिन नए ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन थान ली के खिलाफ रीमैच हासिल करने के लिए उन्हें वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मैच में #5 रैंक के कंटेंडर “द फाइटिंग गॉड” किम जे वूंग की चुनौती से पार पाना होगा।
गुयेन दोबारा टॉप पर पहुंचने को प्रतिबद्ध हैं, वहीं किम भी जानते हैं कि लगातार दूसरी बड़ी जीत उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के करीब पहुंचा सकती है।
इस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में दोनों एथलीट्स किसी भी हालत में हारना नहीं चाहते। इसलिए दोनों एक-दूसरे पर दमदार पंच, नी स्ट्राइक्स और किक्स लगाने में कोई हिचक नहीं दिखाएंगे।
दोनों के रिकॉर्ड को मिलाकर देखा जाए तो उन्होंने अपनी 24 में से 16 जीत नॉकआउट से दर्ज की हैं। इसलिए इस मैच में भी किसी के फिनिश होने की उम्मीद करना गलत नहीं होगा।
- किम जे वूंग को हर हालत में हराना चाहते हैं मार्टिन गुयेन
- नाइटो को हराकर वर्ल्ड टाइटल की दौड़ में आना चाहते हैं पेचडम
- मार्टिन गुयेन को हार मानने पर मजबूर करना चाहते हैं किम जे वूंग
#2 पेचडम पेटयिंडी एकेडमी Vs. टाईकी नाइटो
पूर्व ONE फ्लाइवेट किक्बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेचडम “द बेबी शार्क” पेटयिंडी एकेडमी फैंस के लिए मनोरंजन का स्रोत रहे हैं, खासतौर पर उनके एंट्रेंस हमेशा दिलचस्प होते हैं।
थाई स्टार को डांस करते हुए एंट्री लेना और मैच के शुरू होते ही अपने प्रतिद्वंदी पर आक्रामक तरीके से अटैक करना पसंद है।
दूसरी ओर, टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो हैं, जो अपना मुंह चलाने से ज्यादा सर्कल में अपनी फाइटिंग से जवाब देने में विश्वास रखते हैं।
इस मॉय थाई बाउट में पेचडम अपनी आक्रामकता के बल पर नाइटो को दबाव में लाना चाहेंगे, दूसरी ओर जापानी स्टार कभी काउंटर अटैक करने से भी पीछे नहीं हटे हैं और यहां भी जरूर ऐसा ही करने का प्रयास करेंगे।
“द बेबी शार्क” फ्रंट-फुट पर रहकर अटैक करेंगे, खासतौर पर उनकी लेफ्ट किक बहुत प्रभावशाली होती है। वहीं “साइलेंट स्नाइपर” भी दमदार पंचों से उन्हें काउंटर करने की कोशिश करेंगे।
दोनों ताकत के दम पर भी एक-दूसरे पर बढ़त हासिल करना चाहेंगे, इसलिए इस मैच में दोनों को जीत के लिए काफी कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा।
#3 मार्कस ‘बुशेशा’ अल्मेडा Vs. एंडरसन सिल्वा
कार्ड के जबरदस्त स्ट्राइकर बनाम ग्रैपलर मैच में मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा और एंडरसन “ब्रेडॉक” सिल्वा आमने-सामने होंगे।
इस मुकाबले में 17 बार के ब्राजीलियन जिउ-जित्सु वर्ल्ड चैंपियन “बुशेशा” अपना मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू कर रहे होंगे।
सिल्वा भी पहले MMA में फाइट कर चुके हैं, लेकिन प्राकृतिक तौर पर वो एक स्ट्राइकर हैं। उनका किकबॉक्सिंग रिकॉर्ड 52-20-1 का है और अभी तक दुनिया के कई बेस्ट स्ट्राइकर्स के साथ फाइट कर चुके हैं।
“बुशेशा” को ग्रैपलिंग से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा है और पहले मैच में उन्हें ग्राउंड गेम में आने के लिए बहुत कड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है।
उन्हें सिल्वा की वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकिंग को मात देकर मैट पर गिराना होगा, वहीं “ब्रेडॉक” मैच को स्टैंड-अप गेम में बनाए रखने की कोशिश करेंगे।
फैंस भी अल्मेडा को सर्कल में उतरते देखने को उत्साहित हैं और ये भी देखने को बेताब हैं कि दोनों एथलीट्स मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘बुशेशा’ के गेम पर एक नजर: फैंस को BJJ लैजेंड से क्या उम्मीद रखनी चाहिए