ONE X के 3 मुकाबले जो इवेंट को यादगार बना सकते हैं
ONE X का धमाकेदार एक्शन अब कुछ ही समय दूर रह गया है।
शनिवार, 26 मार्च को ONE के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहे इस ऐतिहासिक इवेंट में 5 वर्ल्ड टाइटल मुकाबले, मॉय थाई vs MMA सुपर-फाइट, ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल समेत कई शानदार चीज़ें देखने को मिलेंगी।
ये मुकाबले चाहे सभी के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने होंगे, लेकिन अन्य मुकाबले भी फैंस के लिए इस इवेंट को यादगार बना सकते हैं।
यहां जानिए ONE X के उन 3 मैचों के बारे में, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।
#1 शिन्या एओकी Vs. सेक्सीयामा
इस शनिवार 2 जापानी लैजेंड्स पहली बार आमने-सामने आ रहे होंगे।
ONE X: ग्रैंड फिनाले में पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन और सबमिशन स्पेशलिस्ट शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी का सामना जूडो गोल्ड मेडलिस्ट योशिहीरो “सेक्सीयामा” अकियामा से होगा।
एओकी काफी समय से जापानी-दक्षिण कोरियाई एथलीट को ललकार रहे थे, लेकिन उसका कुछ फायदा नहीं हो रहा था। वहीं जापान में हुए “Road to ONE” में उन्होंने “सेक्सीयामा” को फिर ललकारा और फाइट की मांग की, जो इस बार पूरी भी हुई।
दोनों लैजेंड्स की स्किल्स खतरनाक हैं, जो उनके लाइटवेट MMA कॉन्टेस्ट को धमाकेदार बना रही होंगी। दोनों शानदार अंदाज में जीत दर्ज करना चाहेंगे, जो फैंस के लिए ONE X को एक यादगार इवेंट बना सकता है।
#2 एडुअर्ड फोलायंग Vs. जॉन वेन पार
कार्ड में पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग और ऑस्ट्रेलियाई मॉय थाई लैजेंड जॉन वेन पार के रूप में 2 अन्य लैजेंड्स भी शामिल हैं, जिनका मॉय थाई मैच धमाल मचाने को तैयार है।
ये जॉन का रिटायरमेंट मैच होगा और वो एक अच्छी याद के साथ अपने करियर का अंत करना चाहते हैं। इस शनिवार वो अपने करियर की 100वीं जीत हासिल कर सकते हैं।
दूसरी ओर, फोलायंग ने दुनिया के बेस्ट स्ट्राइकर्स में से एक होते हुए MMA में अपार सफलता प्राप्त की है, लेकिन इस बार वो अपने मॉय थाई डेब्यू में अपनी वुशु स्किल्स से सभी को प्रभावित करना चाहेंगे।
जॉन की चुनौती से पार पाना उनके लिए आसान नहीं होगा, लेकिन फिलीपीनो स्टार की एक प्रभावशाली किक मैच का परिणाम उनके पक्ष में ला सकती है। अगर उन्हें जीत मिली तो फोलायंग MMA के बुरे दौर को भुलाते हुए मॉय थाई पर फोकस कर सकते हैं।
इस बात की उम्मीद कम है कि ये मैच आखिरी राउंड तक चलेगा इसलिए फैंस को इस मुकाबले में खतरनाक फिनिश देखे जाने की उम्मीद रखनी चाहिए।
#3 हैम सिओ ही Vs. ज़ाम्बोआंगा II
ONE X के कार्ड में #2 रैंक की एटमवेट कंटेंडर डेनिस “लायकन क्वीन” ज़ाम्बोआंगा भी शामिल हैं, जो ONE X: पार्ट II में अपनी पुरानी प्रतिद्वंदी और #3 रैंक की कंटेंडर हैम सिओ ही से भिड़ेंगी।
उनकी पहली भिड़ंत पिछले साल ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल में हुई थी, जिसमें हैम की जीत विवादों में घिरी रही थी।
ज़ाम्बोआंगा ने विभाजित निर्णय से आई हार के फैसले का विरोध किया था, मगर अब ये उनके MMA करियर की पहली हार के रूप में उनसे जुड़ चुकी है।
अब अगर फिलीपीना स्टार अपनी हार का बदला पूरा कर पाईं तो वो ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन की अगली चैलेंजर बन सकती हैं। इस बीच ONE X: ग्रैंड फिनाले के मेन इवेंट में “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली को स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ अपने वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना होगा।