3 फाइट्स जो बताती हैं कि स्टैम्प फेयरटेक्स वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकर हैं
स्टैम्प फेयरटेक्स समय के साथ एक बेहतर मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट बनती गई हैं। अब चाहे उन्होंने अपने स्किल सेट में नए मूव्स को जोड़ लिया हो, लेकिन प्राकृतिक तौर पर वो एक स्ट्राइकर हैं।
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने से पहले थाई स्टार ने मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में ONE वर्ल्ड चैंपियन बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
शुक्रवार, 3 दिसंबर को ONE: WINTER WARRIORS में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में उनका सामना ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट से होगा। पंच, किक्स, नी और एल्बो स्ट्राइक्स ही इस को-मेन इवेंट मुकाबले में उनकी जीत की राह तय कर सकती हैं।
उस खास और महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले यहां देखिए स्टैम्प के MMA करियर के 3 सबसे धमाकेदार मुकाबलों को।
#1 शानदार डेब्यू
जुलाई 2018 में स्टैम्प ने OWS2 में राशि शिंदे को नॉकआउट किया था। वहीं अक्टूबर 2018 में उन्होंने ONE: KINGDOM OF HEROES में अपने ग्लोबल स्टेज डेब्यू में “किलर बी” चुआंग काई टिंग को हराया।
Fairtex टीम की स्टार ने “किलर बी” को ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज किया और इस मुकाबले में 5 राउंड्स तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।
स्टैम्प ने अपनी पावर और खतरनाक राइट किक्स से अटैक किया और क्लोज़-रेंज में आकर अपनी विरोधी को खूब क्षति पहुंचाई।
चुआंग निरंतर दबाव बनाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन थाई एथलीट ने हार नहीं मानी। हालांकि स्टैम्प किकबॉक्सिंग में थोड़ा असहज महसूस कर रही थीं, फिर भी उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी के करीब आकर उनपर दमदार अटैक किए।
15 मिनट के जबरदस्त एक्शन के बाद स्टैम्प ने वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट जीती और अपने ONE Super Series के सफर की शुरुआत शानदार अंदाज में की।
#2 मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच में दमदार बॉक्सिंग
फरवरी 2019 में हुए ONE: CALL TO GREATNESS में स्टैम्प ने मॉय थाई में वापसी की, जहां उनकी भिड़ंत जेनेट “JT” टॉड से हुई।
थाई एथलीट ने अपनी बॉक्सिंग स्किल्स की मदद से स्ट्रेट पंचों को लैंड करवाया। खासतौर पर, जब भी “JT” आगे आकर अटैक करने की कोशिश करतीं, ठीक उसी समय स्टैम्प उन्हें राइट हैंड लगाकर झकझोर रही थीं।
उन्होंने किक्स, नी स्ट्राइक्स और डम्प भी लगाए, जिन्होंने उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत दिलाने में काफी मदद की।
इस जीत के साथ स्टैम्प ONE के इतिहास की पहली 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनीं। वहीं 3 दिसंबर को जीत उन्हें 3-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने के बहुत करीब पहुंचा देगी क्योंकि इस जीत के साथ ही उन्हें ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के खिलाफ टाइटल शॉट भी मिल जाएगा।
#3 मेज़ाबार्बा को अपनी स्ट्राइकिंग से वाकिफ कराया
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में स्टैम्प की सफलता का श्रेय उनकी स्ट्राइकिंग को जाता है। मगर ONE: NEXTGEN में जूली मेज़ाबार्बा के खिलाफ जीत के बाद वो बहुत ज्यादा उत्साहित महसूस कर रही होंगी।
ग्रां प्री सेमीफाइनल मैच से पहले ब्राजीलियाई एथलीट ने कहा था कि स्टैम्प के पास स्पीड नहीं है और वो उन्हें स्ट्राइकिंग में मात नहीं दे पाएंगी।
मगर 24 वर्षीय एथलीट का सोचना अलग था। उन्होंने मेज़ाबार्बा की बॉडी और पैरों को निरंतर किक्स लगाकर खूब क्षति पहुंचाई और अपनी विरोधी के काउंटर अटैक्स से भी बचने में सफल रहीं।
RD Champions टीम की एथलीट ने ये भी कहा था कि स्टैम्प का फुटवर्क अच्छा नहीं है, लेकिन थाई स्टार ने फेक मूव्स और अपनी मूवमेंट का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया। कुछ इसी तरह की रणनीति वो फोगाट के खिलाफ भी अपनाना चाहेंगी क्योंकि भारतीय एथलीट टेकडाउन स्कोर करने की कोशिश करेंगी।
इसे स्टैम्प की सबसे शानदार जीतों में से एक कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने स्ट्राइकिंग, रेसलिंग और ग्राउंड गेम में भी अच्छा करते हुए सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: कैसे स्टैम्प फेयरटेक्स और ऋतु फोगाट ने वर्ल्ड ग्रां प्री के फाइनल तक का सफर तय किया