3 मुकाबले जो ONE Fight Night 15 को यादगार बना सकते हैं
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी हो रही है, जिसके बाउट कार्ड में कई सारे शानदार मुकाबले शामिल हैं।
शनिवार, 7 अक्टूबर को ONE Fight Night 15 का आयोजन किया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण 190 से अधिक देशों में होगा।
जाहिर तौर पर, फैंस वर्ल्ड टाइटल मैचों को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित होंगे। लेकिन उसके अलावा भी कई सारी फाइट्स हैं, जिनमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
आइए नजर डालते हैं कि ONE Fight Night 15 के कौन से तीन मुकाबले शो में चार चांद लगा सकते हैं।
#1 माइकी मुसुमेची Vs. शिन्या एओकी
मौजूदा ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी “डार्थ रिगाटोनी” मुसुमेची कभी किसी चुनौती से पीछे नहीं हटते। इस कारण उन्होंने 30 पाउंड वजन कम होने के बावजूद शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी के खिलाफ ओपनवेट सबमिशन ग्रैपलिंग फाइट को स्वीकार किया है।
मुसुमेची लगातार तीसरी सबमिशन जीत हासिल कर ONE में अपनी जीत के सिलसिले को पांच मैचों तक पहुंचाना चाहेंगे, लेकिन उनके सामने पूर्व ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन के रूप में एक बहुत बड़ी चुनौती होगी।
एओकी को MMA इतिहास के सबसे खतरनाक सबमिशन स्पेशलिस्ट्स में से एक माना जाता है और वो कभी भी सबमिशन से नहीं हारे हैं। वो ब्राजीलियन जिउ-जित्सु सुपरस्टार का डटकर सामने करते हुए फैंस को एक यादगार मैच देना चाहेंगे।
#2 जोशुआ पैचीओ Vs. मंसूर मलाचिएव
अपराजित रूसी फाइटर मंसूर मलाचिएव स्ट्रॉवेट MMA रैंकिंग्स में तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं और इस बार उनका सामना पूर्व डिविजनल चैंपियन और #1 रैंक के कंटेंडर जोशुआ पैचीओ से होगा।
मलाचिएव ने जून महीने में डेब्यू किया था और ONE Fight Night 11 में जेरेमी मिआडो को पहले राउंड में सबमिशन से हराकर अपनी स्किल्स का लोहा मनवाया था।
31 वर्षीय स्टार के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने के सारे गुण मौजूद हैं, जिसमें उनकी शारीरिक क्षमता के अलावा ऑलराउंड स्किल्स शामिल हैं। वहीं पैचीओ उनके विजय रथ को रोकते हुए मौजूदा डिविजनल चैंपियन जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स के खिलाफ रीमैच हासिल करना चाहेंगे।
दोनों ही फाइटर्स के पास पाने और खोने के लिए काफी कुछ है इसलिए फैंस को एक जबरदस्त मुकाबला जरूर देखने को मिलेगा।
#3 टिमोफी नास्तुकिन Vs. झांग लिपेंग
टिमोफी नास्तुकिन और झांग लिपेंग को 68 प्रोफेशनल फाइट्स का अनुभव है और दोनों ने खुद को एक्शन वाले मनोरंजक फाइटर्स के रूप में स्थापित किया है। इस बात को ध्यान में रखकर माना जा सकता है कि इनके बीच होने वाला लाइटवेट MMA मुकाबला शानदार रहने वाला है।
ONE के कुछ सबसे दिलचस्प मैचों का हिस्सा रह चुके 33 वर्षीय नास्तुकिन को अपने पिछले तीन मैैचों में टॉप लेवल के प्रतिद्वंदियों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
इस शनिवार को पूर्व ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर हर हाल में चीनी प्रतिद्वंदी के खिलाफ मुकाबला अपने नाम कर जीत की लय वापस पाना चाहेंगे।
मैच फिनिश करने की अपनी घातक क्षमता के लिए पहचाने जाने वाले “द वॉरियर” साबित करना चाहेंगे कि वो टॉप लाइटवेट फाइटर्स में शामिल होने के हकदार हैं और फैंस को उनके शानदार मुकाबले की उम्मीद रहेगी।