ONE स्ट्रॉवेट MMA चैंपियन जिओंग जिंग नान के लिए 3 संभावित प्रतिद्वंदी
“द पांडा” जिओंग जिंग नान लंबे समय से ONE स्ट्रॉवेट MMA क्वीन बनी रही हैं और अब डिविजन की हर एक कंटेंडर का सफाया करने के बहुत करीब आ पहुंची हैं।
जनवरी 2018 में सबसे पहली ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद चीनी सुपरस्टार अपने टाइटल को 6 बार डिफेंड कर चुकी हैं और लगभग सभी चैलेंजर्स को प्रभावशाली अंदाज में हराया है।
ONE: HEAVY HITTERS में जिओंग ने जापानी जूडो स्टार अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा के ग्रैपलिंग गेम को अपनी दमदार स्ट्राइक्स के जरिए कमजोर करते हुए सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त की थी।
अब साल 2022 का दूसरा हाफ शुरू होने वाला है और “द पांडा” जल्द सर्कल में वापसी की उम्मीद कर रही हैं। आइए जानते हैं उनकी अगली 3 संभावित प्रतिद्वंदियों के बारे में।
डयाने कार्डोसो
इसी साल अप्रैल में ONE 156 में डयाने “डे मॉन्स्टर” कार्डोसो ने अपने डेब्यू मैच को धमाकेदार अंदाज में जीतकर ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में जगह बनाई थी।
ब्राजीलियाई एथलीट ने पहले राउंड में मियूरा के ट्रेडमार्क स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना सबमिशन से 2 बार शानदार तरीके से खुद को बचाया। उनके साथ बिना झिझके ग्रैपलिंग की और कई दमदार राइट हैंड्स को भी लैंड कराया।
अंत में “डे मॉन्स्टर” ने दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज की।
एक वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर के खिलाफ जीत से कार्डोसो का डिविजन में कद बढ़ गया है और जल्द ही उन्हें स्ट्रॉवेट क्वीन के खिलाफ टाइटल शॉट भी मिल सकता है।
स्टाइल की बात करें तो ये भिड़ंत शुरू से लेकर अंत तक धमाकेदार रहेगी। कार्डोसो और जिओंग, दोनों का ग्राउंड गेम अच्छा है, लेकिन उन्हें स्ट्राइकिंग करने में भी दिक्कत नहीं है इसलिए फैंस को धमाकेदार एक्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।
एंजेला ली
अभी तक ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली ही अकेली एथलीट हैं, जिनके खिलाफ “द पांडा” को कड़ा संघर्ष करते देखा गया था।
मार्च 2019 में ONE: A NEW ERA में जिओंग का टाइटल दांव पर लगा था, जिसमें सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट ने खासतौर पर चौथे राउंड में अपनी विरोधी की मुश्किलों को बढ़ा दिया था। इसी राउंड में वो जिओंग को ट्रायंगल चोक और आर्मबार से फिनिश करने के बहुत करीब आ पहुंची थीं।
मगर चीनी एथलीट शॉट्स के प्रभाव को झेलती रहीं और पांचवें राउंड में जबरदस्त वापसी करते हुए “अनस्टॉपेबल” की पसलियों के हिस्से पर खतरनाक शॉट लगाया। फिर पंच और किक्स लगाते हुए तकनीकी नॉकआउट से जीत प्राप्त की।
जिओंग ने उसके बाद अक्टूबर 2019 में ONE: CENTURY में एक डिविजन नीचे आकर 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने की चाह में ली को एटमवेट टाइटल के लिए चैलेंज किया।
जब अंतिम राउंड में 12 सेकंड शेष थे, तभी ली ने अपनी BJJ ब्लैक बेल्ट स्किल्स की मदद से स्ट्रॉवेट क्वीन को सबमिशन के खिलाफ टैप आउट करने पर मजबूर किया था।
5 राउंड्स के जबरदस्त एक्शन के बाद लोग उनके बीच प्रतिद्वंदिता की तीसरी बाउट की मांग करने लगे थे और ली भी इस तरह की मांग कर चुकी हैं। अपने-अपने करियर के चरम पर रहते हुए दोनों एथलीट्स की ये बाउट मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड में धमाल मचा सकती है।
स्मिला संडेल
17 वर्षीय युवा सनसनी स्मिला संडेल ONE Championship की सबसे दिलचस्प एथलीट्स में से एक हैं।
ONE: FULL CIRCLE में स्वीडन की युवा स्टार ने डियांड्रा मार्टिन को फिनिश किया था और उसके बाद ONE 156 में अमेरिकी एथलीट जैकी बुंटान को हराकर सबसे पहली ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनीं।
इसी के साथ संडेल ONE के इतिहास की सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनीं और खुद को दुनिया की सबसे खतरनाक फीमेल स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में स्थापित भी किया।
उन्हीं की तरह जिओंग को भी विमेंस MMA में सबसे खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट्स में से एक माना जाता है, जो इससे पहले चीन की नेशनल बॉक्सिंग टीम का हिस्सा रह चुकी हैं।
“द पांडा” भी युवा संडेल के खिलाफ स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट में अपनी स्किल्स की परीक्षा जरूर लेना चाहेंगी। ठीक उसी तरह जैसे ONE X में मॉय थाई मेगास्टार रोडटंग जित्मुआंगनोन और MMA लैजेंड डिमिट्रियस जॉनसन की भिड़ंत ऐतिहासिक रही थी।
वो अनोखा मुकाबला फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना और इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि जिओंग बनाम संडेल फाइट भी बहुत मनोरंजक साबित होगी।