एटमवेट MMA कंटेंडर डेनिस ज़ाम्बोआंगा के 3 सबसे खतरनाक हथियार
फिलीपीना MMA एथलीट डेनिस ज़ाम्बोआंगा का ONE Fight Night 9: Nong-O vs. Haggerty में जूली मेज़ाबार्बा के साथ धमाकेदार एटमवेट MMA मुकाबला कुछ ही दिन दूर रह गया है।
22 अप्रैल को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले इस मैच में 26 वर्षीय स्टार ONE के ग्लोबल फैनबेस को अपनी शानदार स्किल्स और एथलेटिक एबिलिटी से प्रभावित करना चाहेंगी।
ये मैच #3 रैंक की एटमवेट कंटेंडर के लिए एक ऐसा अवसर भी है, जिसे जीतकर वो डिविजन की टॉप कंटेंडर्स में बने रहकर वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकती हैं।
यूएस प्राइमटाइम पर उनके मेज़ाबार्बा से अहम मुकाबले से पूर्व जानिए ज़ाम्बोआंगा के 3 सबसे खतरनाक हथियारों के बारे में।
#1 खतरनाक राइट हैंड
फिलीपीना स्टार के पास कई खतरनाक हथियार हैं, लेकिन 6 फाइट्स के ONE करियर में उन्होंने अपने राइट हैंड की मदद से अपनी प्रतिद्वंदियों की मुश्किलें बढ़ाई हैं।
उनके जैब अधिकांश मौकों पर सटीक निशाने पर जाकर लैंड होते हैं। ये चाहे उनकी प्रतिद्वंदी के गार्ड को भेदते हुए बॉडी पर लैंड हो या चेहरे पर, ये स्ट्राइक हमेशा अपना प्रभाव छोड़कर जाती है।
इसलिए स्टार एथलीट की ओर से शुरुआत में खतरनाक राइट हैंड के इस्तेमाल की उम्मीद रखिएगा। उनका राइट हैंड आमतौर पर मिस नहीं करता, जिसकी मदद से वो अन्य खतरनाक मूव्स का सेट-अप भी करती हैं।
#2 रेसलिंग गेम शानदार है
ज़ाम्बोआंगा केवल एक अच्छी स्ट्राइकर ही नहीं बल्कि ग्राउंड फाइटिंग में भी अच्छा करने की काबिलियत रखती हैं।
दक्षिण कोरियाई एथलीट हैम सिओ ही के खिलाफ विवादित तरीके से विभाजित निर्णय से हार से पूर्व ज़ाम्बोआंगा ने धैर्य रखते हुए शानदार रेसलिंग मूव्स लगाए और जबरदस्त तरीके से डबल-लेग टेकडाउन भी स्कोर किया।
वहीं मेई यामागुची और लिन हेचीन के खिलाफ भी उन्होंने शानदार टेकडाउन स्कोर कर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ा और बड़ी जीत दर्ज कीं।
#3 क्लिंच गेम बहुत खतरनाक है
ज़ाम्बोआंगा का गेम कितना खतरनाक है, उसका अंदाजा उनके खतरनाक क्लिंच से लगाया जा सकता है।
उन्हें अपनी विरोधियों को सर्कल वॉल की तरफ धकेलने में कोई समस्या नहीं है, जहां वो जबड़े पर एल्बो और बॉडी पर नी स्ट्राइक्स लगाना पसंद करती हैं।
स्पष्ट तौर पर कहें तो ज़ाम्बोआंगा के MMA गेम में कोई कमजोरी नजर नहीं आती। वो दुनिया की बेस्ट एटमवेट एथलीट्स के साथ किसी भी रेंज में रहकर फाइट करने में सक्षम हैं।