रोमन क्रीकलिआ के 3 सबसे खतरनाक हथियार
ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ की स्किल्स और बॉडी साइज़ का कॉम्बिनेशन उन्हें बहुत खतरनाक फाइटर बनाता है।
अब शुक्रवार, 14 जनवरी को ONE: HEAVY HITTERS के को-मेन में उन्हें डच-टर्किश पावरहाउस मुरात “द बुचर” आयगुन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।
“द बुचर” के खिलाफ उनके वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच से पहले यहां जानिए उन 3 हथियारों के बारे में, जो क्रीकलिआ को बहुत खतरनाक फाइटर बनाते हैं।
#1 खतरनाक लॉन्ग-रेंज अटैक
क्रीकलिआ अपने अगले विरोधी से केवल 7 सेंटीमीटर लंबे ही नहीं बल्कि उनका विंगस्पैन (हाथ को फैलाने के बाद एक हाथ से दूसरे हाथ की कुल दूरी) भी प्रतिद्वंदी के मुकाबले 24 सेंटीमीटर अधिक होगी।
केवल यही चीज़ें उनके चैलेंजर के लिए मुश्किल पैदा कर सकती हैं, मगर वर्ल्ड चैंपियन अपने साइज़ की मदद से तकनीकी अटैक भी करते हैं।
यूक्रेनियाई एथलीट सर्कल में लगातार मूवमेंट करते रहते हैं इसलिए उनके कम लंबे प्रतिद्वंदियों के लिए उनपर बढ़त बनाना बहुत मुश्किल होता है।
अपने विरोधी से खुद को दूर रखते हुए वो अपने लंबे हाथों की मदद से स्ट्रेट पंच भी लगाते हैं और लंबी पहुंच का फायदा उठाते हुए खुद को स्ट्राइक्स से बचा भी पाते हैं।
Gridin Gym टीम के स्टार अक्सर ऐसी पोजिशन में होते हैं, जहां से वो खुद स्ट्राइक लगा सकते हैं, लेकिन अपने विरोधी की अटैकिंग रेंज से दूर रहते हैं। उनका जिम इसी सिद्धांत पर काम करता है।
- आयगुन की क्रीकलिआ को चेतावनी: ‘मैं तुम्हें नॉकआउट करने वाला हूं’
- ONE: HEAVY HITTERS के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स
- मुरात आयगुन पर आसान जीत की उम्मीद कर रहे हैं रोमन क्रीकलिआ
#2 शानदार काउंटर स्ट्राइकिंग
क्रीकलिआ के प्रतिद्वंदियों के लिए दूरी को कम कर शॉट्स लगाना काफी मुश्किल होता है इसलिए वो फाइट में जोखिम लेने की राह चुनते हैं।
अपने विरोधी की ओर से आक्रामक अंदाज में अटैक होने की स्थिति में भी क्रीकलिआ सब्र से काम लेते हैं। वो कभी नॉकआउट नहीं हुए हैं और उन्हें अपनी मजबूत चिन (ठोड़ी) पर पूरा भरोसा है। साथ ही वो जानते हैं कि काउंटर स्ट्राइकिंग उन्हें मैच में वापसी दिला सकती है।
क्रीकलिआ को अपने प्रतिद्वंदी के शॉट्स से बचते हुए दमदार लेफ्ट अपरकट लगाना बहुत पसंद है। आमतौर पर, उनका ये पंच विरोधी को झकझोर देता है।
वहीं अगर सामने वाला फाइटर आगे आकर ओवरहैंड पंच लगाने की कोशिश करे, तब यूक्रेनियाई स्टार को मिडसेक्शन पर खतरनाक नी स्ट्राइक लगाना पसंद है।
चैंपियन का डिफेंस भी अच्छा है क्योंकि वो पंच की रेंज से दूर जाकर एकदम सटीक निशाने पर अपनी स्ट्राइक्स को लैंड करवा पाते हैं।
#3 दमदार बॉडी शॉट्स लगाने में माहिर
खासतौर पर, जब क्रीकलिआ के प्रतिद्वंदी अपनी बॉडी के ऊपरी हिस्से को डिफेंड करने की पोजिशन में होते हैं, तब उन्हें बॉडी पर अटैक करना बहुत पसंद है।
यूक्रेनियाई एथलीट पहले विरोधी को उनके सिर को बचाने की पोजिशन में आने के लिए मजबूर करते हैं, इसी दौरान उन्हें मिडसेक्शन पर स्ट्राइक्स लगाने का मौका मिलता है।
चैंपियन के पास दमदार जैब है, लिवर के हिस्से पर लेफ्ट हुक लगाते हैं और इसके अलावा उनका राइट स्ट्रेट भी बहुत खतरनाक होता है।
क्रीकलिआ केवल पंचों के सहारे ही बॉडी अटैक नहीं करते बल्कि उनके पास खतरनाक नी स्ट्राइक्स भी हैं।
साल 2019 में उभरते हुए हेवीवेट स्टार राडे ओपाचिच को अहसास हो गया होगा कि क्रीकलिआ के बॉडी शॉट्स कितने प्रभावशाली होते हैं।
ये भी पढ़ें: 14 जनवरी को ONE: HEAVY HITTERS का प्रसारण कैसे देखें