हेवीवेट स्टार अमीर अलीअकबरी के अगले 3 संभावित प्रतिद्वंदी
ईरानी रेसलिंग स्टार अमीर अलीअकबरी ONE Championship के हेवीवेट MMA डिविजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
बीते शनिवार उन्होंने ONE 164: Pacio vs. Brooks में पूर्व चैंपियन ब्रेंडन वेरा को फिनिश किया, जिसके बाद फिलीपीनो लैजेंड ने रिटायरमेंट की घोषणा भी की।
ये अलीअकबरी की स्टॉपेज से आई लगातार दूसरी जीत रही इसलिए उनका अगला मैच एक हाई-प्रोफाइल मुकाबला हो सकता है।
ईरानी एथलीट ने वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट को अपना लक्ष्य बनाया हुआ है। यहां जानिए अलीअकबरी के लिए 3 अगले संभावित प्रतिद्वंदियों के बारे में।
#1 मार्कस ‘बुशेशा’ अल्मेडा
अलीअकबरी का सामना उभरते हुए सबमिशन स्पेशलिस्ट मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा से हो सकता है, जिसमें रेसलिंग की भिड़ंत BJJ से होगी।
अल्मेडा MMA में अपराजित, 100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट और 17 बार BJJ वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और उन्हें हेवीवेट डिविजन का सबसे उभरता हुआ स्टार माना जा रहा है।
मगर बड़ा सवाल ये है कि “बुशेशा” अपने वर्ल्ड-क्लास ग्राउंड गेम की मदद से अलीअकबरी के ग्रीको-रोमन रेंसलिंग गेम का सामना कैसे कर पाएंगे? यही सवाल इस फाइट को दिलचस्प बना रहा होगा।
हेवीवेट डिविजन में बढ़ती प्रतिद्वंदिता को देखते हुए ये मैच बुक जरूर होना चाहिए।
दोनों एथलीट्स वर्ल्ड टाइटल शॉट पाने के करीब हैं इसलिए उनके मैच का विजेता अगला वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर बन सकता है।
#2 ‘रग रग’ ओमार केन
पिछले हफ्ते अलीअकबरी ही अकेले हेवीवेट MMA एथलीट नहीं थे, जिन्होंने बड़ी जीत दर्ज की थी।
ONE Fight Night 5 में सेनेगली रेसलिंग चैंपियन ‘रग रग’ ओमार केन ने सब्र से काम लेकर 3 राउंड्स तक चले मुकाबले में जासुर मिर्ज़ामुहामेदोव को हराकर उनके अपराजित रिकॉर्ड का अंत किया।
केन ईरानी एथलीट के लिए कठिन प्रतिद्वंदी रह सकते हैं और दोनों के बीच ताकत की जंग देखने लायक होगी।
अलीअकबरी की तरह केन भी 2 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं, जिनके लिए अगले मैच में बहुत कुछ दांव पर लगा होगा।
“रग रग” vs अलीअकबरी मैच में खतरनाक एक्शन का देखा जाना तय है क्योंकि दोनों के पंचों में गज़ब की ताकत होती है और उनकी वर्ल्ड-क्लास टेकडाउंस की टक्कर इस भिड़ंत को रोमांचक बना रही होगी।
#3 एनातोली ‘स्लेदकी’ मालिकिन
वो अगर ज्यादा कठिन चुनौती चाहते हैं तो ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन से भिड़ने के बारे में सोच सकते हैं। ये उनका 2021 के बाद रीमैच होगा, जिसमें मालिकिन को पहले राउंड में नॉकआउट से जीत मिली थी।
रूसी एथलीट ने ONE Fight Night 5 में रीनियर डी रिडर को हराकर ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल जीता और साथ ही 2022 के सबसे बेहतरीन नॉकआउट्स में से एक भी स्कोर किया।
अगर “स्लेदकी” मौजूदा ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन भुल्लर के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच हासिल नहीं कर पाए तो अलीअकबरी वर्ल्ड चैंपियनशिप के चैलेंज के लिए तैयार रहेंगे।
ईरानी एथलीट के शानदार प्रदर्शन और बेहतर होते गेम को देखते हुए ऐसा लगता है जैसे वो रीमैच में मालिकिन को सबक सिखा सकते हैं।