ग्रैपलिंग सुपरस्टार गैरी टोनन के लिए 3 धमाकेदार कमबैक MMA फाइट्स
मार्च में गैरी टोनन ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे, लेकिन BJJ सुपरस्टार के पास इस बड़े स्टार्स से भरे डिविजन का टॉप कंटेंडर बनने के लिए काफी समय बाकी है।
अपने केवल 7 फाइट्स के MMA करियर के दौरान #4 रैंक के कंटेंडर ने उम्मीद से अधिक सफलता प्राप्त कर ली है और उनका वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग गेम उन्हें अन्य कंटेंडर्स के लिए एक बड़ा खतरा साबित करता है।
यहां जानिए “द लॉयन किलर” के 3 अगले संभावित प्रतिद्वंदियों के बारे में।
#1 मार्टिन गुयेन
पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन गुयेन वापसी के बाद टोनन के सामने कठिन चुनौती पेश कर सकते हैं और एक जीत दोनों स्टार्स को तुरंत वर्ल्ड चैंपियनशिप के करीब पहुंचा देगी।
दोनों एथलीट्स अभी तक मौजूदा चैंपियन थान ली के खिलाफ हार झेल चुके हैं और अगली फाइट में एक-दूसरे का सामना कर वो चैंपियन या फिर #1 रैंक के कंटेंडर टांग काई के खिलाफ मैच हासिल कर सकते हैं।
#3 रैंक के कंटेंडर गुयेन को अपनी खतरनाक पंचिंग पावर के लिए जाना जाता है, वहीं टोनन का सबमिशन गेम बहुत खतरनाक है।
दोनों में से कोई भी अपने विरोधी के गेम में नहीं फंसना चाहेगा, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि किसका स्किल सेट, किस पर भारी पड़ता है।
इसके अलावा दोनों ने काफी समय से एक-दूसरे को अपना टारगेट बनाया हुआ है और गुयेन मानते हैं कि उनका मुकाबला जल्द हो सकता है।
उन्होंने कहा, “मेरा टोनन के साथ मुकाबला जरूर होगा और इसे होने से कोई नहीं रोक सकता।”
#2 किआनू सूबा
किआनू सूबा साल 2015 से ONE फेदरवेट MMA डिविजन के बड़े स्टार बने हुए हैं और अप्रैल में अपने वापसी मैच में उन्होंने जेम्स यैंग को शानदार अंदाज में हराया था।
मलेशियाई स्टार ने अपनी शानदार ग्रैपलिंग की मदद से MMA लैजेंड डिमिट्रियस जॉनसन के ट्रेनिंग पार्टनर को हराया। उनके गेम में कई सुधार देखने को मिले और शारीरिक रूप से भी बहुत तगड़े नजर आए।
सूबा का सबमिशन गेम शानदार रहा है और टोनन के साथ ग्रैपलिंग में उनकी टक्कर धमाकेदार रह सकती है। वो ग्राउंड फाइटिंग में “द लॉयन किलर” को हराने का दमखम रखते हैं और उनका BJJ डिफेंस भी शानदार है।
इसलिए ये मैच दोनों एथलीट्स की मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्किल्स की कड़ी परीक्षा ले रहा होगा। सूबा आमतौर पर आक्रामक ग्रैपलिंग अटैक्स करते हैं और दुनिया के सबसे बेहतरीन ग्रैपलर्स में से एक के खिलाफ बढ़त हासिल करने के लिए उन्हें कुछ अलग करना होगा।
दूसरी ओर टोनन ये साबित करना चाहेंगे कि वो अब अलग-अलग रेंज में रहकर भी अटैक कर सकते हैं। खासतौर पर ली के खिलाफ ग्राउंड गेम में जाने की जल्दबाजी की गलती के कारण उन्होंने अपने गेम में सुधार पर फोकस किया है।
#3 शिन्या एओकी
शिन्या एओकी के खिलाफ रीमैच भी धमाकेदार रह सकता है, जिनसे टोनन का सामना 2017 में एक सबमिशन ग्रैपलिंग कॉन्टेस्ट में हुआ था।
हालांकि अंत में उन्हें हील हुक सबमिशन के खिलाफ हार माननी पड़ी। उस बाउट में एओकी विजयी रहे, लेकिन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में “द लॉयन किलर” बेहतर साबित हो सकते हैं। MMA में टोनन के 7 मैचों की तुलना में “टोबीकन जुडन” के पास MMA में ज्यादा अनुभव है, जो अभी तक 58 प्रोफेशनल फाइट्स कर चुके हैं।
एओकी MMA के इतिहास के सबसे महान सबमिशन स्पेशलिस्ट्स में से एक रहे हैं, लेकिन टोनन भी सबमिशन में महारत रखते हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बाउट में स्टैंड-अप और ग्र्राउंड स्ट्राइकिंग कितना प्रभाव डालती है और ये स्किल्स मैच के परिणाम को किसके पक्ष में ले जाती हैं।
टोनन को पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन का सामना करने के लिए अपना वजन बढ़ाना होगा, लेकिन ये एक जीत उन्हें MMA वर्ल्ड में बहुत ऊंचे मुकाम पर पहुंचा सकती है।