जोनाथन हैगर्टी के अगले 3 संभावित प्रतिद्वंदी
जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी को ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री से बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
ब्रिटिश स्टार ONE Championship के सबसे दिलचस्प स्ट्राइकर्स में से एक हैं और उनका ग्रां प्री टूर्नामेंट से बाहर हो जाना बहुत चौंकाने वाली बात रही थी।
मगर इसके अलावा भी कई अन्य एथलीट्स के साथ उनके मुकाबले धमाकेदार रह सकते हैं।
यहां आप जान सकते हैं पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैगर्टी के अगले 3 संभावित प्रतिद्वंदियों के बारे में।
#1 पानपयाक जित्मुआंगनोन
#2 रैंक के कंटेंडर हैगर्टी के हटने के बाद ग्रां प्री में इस समय पानपयाक जित्मुआंगनोन सबसे ऊंची रैंकिंग वाले एथलीट हैं।
थाई एथलीट ONE 157 में होसुए क्रूज़ से ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट में भिड़ने वाले थे, लेकिन हैगर्टी के बाहर होने के बाद क्वार्टरफाइनल में क्रूज़ ने चुनौती को स्वीकार करते हुए वॉल्टर गोंसाल्वेस के साथ फाइट की।
“द जनरल” और #3 रैंक के कंटेंडर पानपयाक की फाइट में धमाकेदार एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं दूसरी ओर ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन, #1 रैंक के कंटेंडर सुपरलैक कियातमू9 और रैंकिंग्स में क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद सवास माइकल और गोंसाल्वेस ग्रां प्री सेमीफाइनल्स में फाइट कर रहे होंगे।
वहीं पानपयाक का ONE रिकॉर्ड 3-1 का है, उनकी एकमात्र हार सुपरलैक के खिलाफ आई है और थाईलैंड के सबसे खतरनाक फाइटर्स में से एक हैं।
वो कई बार के Lumpinee और Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बन चुके है और हैगर्टी के सामने मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
#2 इलायस महमूदी
फ्रेंच-अल्जीरियाई सनसनी इलायस महमूदी फ्लाइवेट डिविजन में टॉप यूरोपीयन मॉय थाई स्टार्स में से एक हैं और हैगर्टी की तरह की खतरनाक स्ट्राइक्स लगाते हैं।
“द स्नाइपर” ने पेचडम पेटयिंडी और लर्डसीला फुकेत टॉप टीम समेत थाईलैंड के कई बेस्ट फाइटर्स का सामना किया है, लेकिन “द जनरल” के खिलाफ उनके मुकाबले में ज्यादा धमाकेदार एक्शन देखा जा सकता है।
दोनों के पास अलग-अलग तरह की खतरनाक स्ट्राइक्स हैं। इसके अलावा उन्हें गेम का ज्ञान है, महमूदी चारों एंगल्स से फ्लाइंग और स्पिनिंग अटैक्स करते हैं, दूसरी ओर हैगर्टी को खतरनाक एल्बोज़ के लिए जाना जाता है।
उनकी भिड़ंत 2021 में होने वाली थी, लेकिन COVID-19 के कारण मैच रद्द हो गया। अब अगर उनकी भिड़ंत होती है तो उसका ONE के फ्लाइवेट डिविजन पर गहरा असर पड़ सकता है।
“द जनरल” यूरोप के सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स में से एक हैं, वहीं पूर्व ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर महमूदी, पूर्व मॉय थाई किंग को हराकर टाइटल के करीब पहुंचना चाहेंगे।
#3 इलियास एनाहाचि (MMA)
उनका ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन इलियास एनाहाचि के साथ मुकाबला जबरदस्त रहेगा, लेकिन ये फाइट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अधिक दिलचस्प रह सकती है।
हैगर्टी कई सालों से MMA में ट्रेनिंग कर रहे हैं और पिछले कुछ महीनों में इस नए खेल में आने की इच्छा जाहिर करते रहे हैं। मगर किसी दिग्गज का सामना करने से पहले उनकी भिड़ंत ऐसे एथलीट से होनी चाहिए जो उनके जैसी परिस्थिति से गुजर रहा हो।
एनाहाचि भी MMA में आने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं और सोशल मीडिया पर रेसलिंग की ट्रेनिंग की वीडियो भी शेयर की थी।
फैंस को इन दोनों फाइटर्स के बीच कोई भी फाइट पसंद आएगी, लेकिन उनकी MMA फाइट ज्यादा मनोरंजन रह सकती है।
स्टैंड-अप गेम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी और मैच का परिणाम इस बात पर भी निर्भर करेगा कि ग्राउंड फाइटिंग कौन बेहतर तरीके से कर पाता है। सभी के मन में फिलहाल यही सवाल घूम रहा होगा।