रॉबर्टो सोल्डिच के ONE Championship डेब्यू के लिए 3 संभावित प्रतिद्वंदी
रॉबर्टो सोल्डिच ने इसी साल अगस्त में ONE Championship के साथ डील साइन की, जिसने कॉम्बैट खेल जगत में तहलका मचा दिया था।
क्रोएशियाई स्टार ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और किकबॉक्सिंग बाउट्स में भी फाइट के लिए इच्छा जताई है इसलिए तभी से उनके कई फाइटर्स के साथ मैच की उम्मीद की जाने लगी थी।
सोल्डिच ने कहा है कि वो MMA फैंस के सामने धमाकेदार अंदाज में खुद को पेश करना चाहते हैं। उनका स्टाइल शानदार है और 2-डिविजन KSW चैंपियन भी रहे हैं।
अब उनके लिए एक नया प्रतिद्वंदी सामने आया है।
बीते शनिवार ONE Fight Night 1 में पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन ज़ेबज़्टियन कडेस्टम ने नॉकआउट से शानदार जीत के बाद सोल्डिच को चैलेंज किया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है।
मगर ज़ेबज़्टियन ही उनके अकेले संभावित प्रतिद्वंदी नहीं हैं।
यहां जानिए उन 3 फाइटर्स के बारे में, जो सोल्डिच से उनके ONE डेब्यू में भिड़ सकते हैं।
#1 ज़ेबज़्टियन कडेस्टम
पूर्व वेल्टरवेट किंग कडेस्टम ने पिछले 2 मैचों को लगातार नॉकआउट से जीता है और उन्होंने अपने करियर की 14 में से 12 जीत नॉकआउट से दर्ज की हैं।
वहीं सोल्डिच के करियर की 20 में से 17 जीत नॉकआउट से आई हैं इसलिए उनकी भिड़ंत में धमाकेदार एक्शन का देखा जाना तय होगा।
उनके MMA रिकॉर्ड की बात करें तो कडेस्टम WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, दूसरी ओर सोल्डिच का प्रोफेशनल बॉक्सिंग रिकॉर्ड 4-0 का है और उन्होंने अपने सभी विरोधियों को फिनिश किया।
2 स्ट्राइकर्स की ये भिड़ंत ऐतिहासिक रहेगी क्योंकि दोनों के पास वर्ल्ड-क्लास स्किल्स के साथ जबरदस्त पावर भी है और इस मैच का ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल सीन पर गहरा असर पड़ सकता है।
#2 मुराद रामज़ानोव
रूसी स्टार मुराद रामज़ानोव का स्टाइल सोल्डिच के लिए एक बेहद नई चुनौती साबित हो सकता है।
दागेस्तानी एथलीट का रिकॉर्ड 11-0 का है, उनका रेसलिंग गेम शानदार है और टॉप गेम बहुत खतरनाक है। इसी के जरिए उन्होंने ONE में लगातार 3 जीत दर्ज की हैं और इस दौरान कडेस्टम को भी हराया।
हालांकि, सोल्डिच यूरोप में कई टॉप लेवल के फाइटर्स को मात दे चुके हैं, लेकिन उनकी भिड़ंत अभी तक रामज़ानोव जैसे रेसलर से नहीं हुई है।
अगर क्रोएशियाई स्टार एक टॉप वेल्टरवेट कंटेंडर की चुनौती से पार पा सके तो वो साबित कर देंगे कि वो डिविजन के किसी भी फाइटर को हराने की काबिलियत रखते हैं।
#3 कियामरियन अबासोव
ऐसा कहा जा सकता है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को अपना टारगेट बनाने से पहले सोल्डिच को टॉप कंटेंडर्स में से किसी एक को हराना चाहिए। मगर उनका रिकॉर्ड ऐसा है कि वो वर्ल्ड चैंपियन को कड़ी चुनौती दे सकते हैं और ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन कियामरियन अबासोव भी इस चुनौती से पीछे नहीं हटेंगे।
“ब्रेज़ेन” ने इस डिविजन में पिछले चारों मैच जीते हैं, जिनमें से उन्होंने 3 विरोधियों को फिनिश किया है।
मगर इस लिस्ट में शामिल पहले 2 नामों से उलट अबासोव को इस खेल के प्रति ज्ञान और खतरनाक मूवसेट के लिए जाना जाता है।
किर्गिस्तानी स्टार स्ट्राइकिंग, रेसलिंग और सबमिशन मूव्स का मिश्रण करते हुए अटैक करते हैं, जिससे उन्हें अपने प्रतिद्वंदियों पर बढ़त बनाने में आसानी होती है।
वो एक संपन्न मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट नजर आते हैं, जिनसे पार पाना सोल्डिच के लिए आसान नहीं होगा, खासतौर पर तब जब वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा हो।