स्टैम्प फेयरटेक्स की अगली MMA फाइट के लिए 3 संभावित प्रतिद्वंदी
पूर्व ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स जिम में लौट आई हैं और वो सर्कल में अपनी वापसी के लिए तैयारी में जुट गई हैं।
#1 रैंक की एटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स कंटेंडर को मार्च में हुए ONE X में मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के हाथों सबमिशन से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
लेकिन स्टैम्प ने ये साबित कर दिया था कि उनमें MMA में वर्ल्ड चैंपियन बनने की काबिलियत है। इस खेल में नई होने के बावजूद उन्होंने दिखाया कि वो अपनी स्किल्स में लगातार सुधार कर सकती हैं।
उन्हें दोबारा वर्ल्ड टाइटल हासिल करने के लिए खुद को साबित करना होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए थाई मेगास्टार की अगली फाइट के लिए तीन संभावित प्रतिद्वंदियों के नामों पर चर्चा करते हैं।
जेनेलिन ओलसिम
साल 2021 में ONE Championship के मेन रोस्टर को जॉइन करने के बाद से ही जेनेलिन ओलसिम का शानदार सफर जारी है।
ONE Warrior Series से आई स्टार मेन रोस्टर में आने के बाद से 3-1 का रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं। उनकी जीत माइरा मजार, बी गुयेन और हाल ही में खतरनाक ब्राजीलियाई स्ट्राइकर जूली मेज़ाबार्बा के खिलाफ आई हैं।
ओलसिम लंबी और एथलेटिक हैं, जिनके पास अच्छी स्टैंड-अप और ग्रैपलिंग स्किल्स हैं। बागियो शहर में स्थित Team Lakay की सदस्य पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियंस एडुअर्ड फोलायंग, जेहे युस्ताकियो, होनोरियो बानारियो और मौजूदा ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ पैचीओ के साथ ट्रेनिंग करती हैं।
ये कहने की जरूरत नहीं है कि 25 वर्षीय स्टार के पास बेहतरीन स्पारिंग पार्टनर्स हैं, जो कि उनकी सर्कल में कामयाबी का एक बड़ा कारण हैं।
स्टैम्प और ओलसिम के बीच का मुकाबला बहुत ही शानदार साबित हो सकता है।
जिहिन राडज़ुआन
मलेशियाई सनसनी जिहिन “शैडो कैट” राडज़ुआन शानदार लय में नजर आ रही हैं, वो लगातार तीन मुकाबले मजबूत प्रतिद्वंदियों के खिलाफ जीत चुकी हैं।
23 वर्षीय स्टार ने बी गुयेन, दो बार की पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर मेई यामागुची और हाल ही में जापानी स्टार इत्सुकी हिराटा को उनके करियर की पहली हार का स्वाद चखा चुकी हैं।
इसी प्रदर्शन के दम पर उन्होंने #5वीं रैंक हासिल की है और लग रहा है कि ये उनके अच्छे सफर की शुरुआत भर है।
एक काबिल ग्रैपलर होने के नाते जिहिन, स्टैम्प के सामने किसी पहेली की तरह होंगी, जिन्हें सुलझाना उनके लिए आसान नहीं होगा।
Fairtex टीम की एथलीट ने हाल ही में जिउ-जित्सु में पर्पल बेल्ट हासिल की है, लेकिन मलेशियाई स्टार को ग्राउंड गेम में मात देने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।
फिर भी स्टैम्प और जिहिन के बीच एक करीबी और ऑलराउंड मैच हो सकता है।
डेनिस ज़ाम्बोआंगा
स्टैम्प के लिए सबसे दिलचस्प मुकाबला #3 रैंक की एटमवेट कंटेंडर डेनिस “लायकन क्वीन” ज़ाम्बोआंगा के साथ हो सकता है।
25 वर्षीय फिलीपीना एथलीट ने 2019 में ONE Championship में धमाकेदार आगाज करते हुए लगातार तीन जीत हासिल की थी। जिहिन राडज़ुआन के खिलाफ जीत, मेई यामागुची के विरुद्ध एकतरफा जीत ने उन्हें डिविजन की टॉप कंटेंडर बना दिया था।
मजेदार बात ये है कि स्टैम्प और ज़ाम्बोआंगा Fairtex जिम में साथ ट्रेनिंग करती थीं और दोनों की दोस्ती काफी गहरी है। वो एक दूसरे को बहन मानती हैं और टिकटॉक पर दोनों की खूब सारी वीडियोज़ हैं।
स्टैम्प और ज़ाम्बोआंगा सर्कल में एक दूसरे का सामना करने की इच्छा जता चुकी हैं और वो अपनी दोस्ती को किनारे रख प्रतियोगिता की भावना से मुकाबले कर सकती हैं।
एक फाइटर के तौर पर, ज़ाम्बोआंगा का रेसलिंग गेम बेहतरीन और स्ट्राइकिंग काफी अच्छी है। वो बैंकॉक स्थित Marrok Force जिम में अपने भाई और साथी ONE एथलीट ड्रेक्स ज़ाम्बोआंगा और #2 रैंक के बेंटमवेट कंटेंडर फैब्रिसियो एंड्राडे के साथ ट्रेनिंग करती हैं।