वेल्टरवेट चैंपियन कियामरियन अबासोव के लिए 3 संभावित प्रतिद्वंदी
पिछले कुछ सालों में ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक बनकर उभरे हैं।
अपने कार्यकाल के दौरान 27 वर्षीय किर्गिस्तानी एथलीट ने अपनी लाजवाब ग्रैपलिंग, सबमिशन और नॉकआउट पावर के दम पर डिविजन के टॉप स्थान पर कब्जा किया है।
ना सिर्फ उन्होंने पूर्व वेल्टरवेट चैंपियन ज़ेबज़्टियन “द बैंडिट” कडेस्टम को बखूबी हराकर टाइटल अपने नाम किया बल्कि अमेरिकी सुपरस्टार जेम्स नाकाशीमा को हराने और फिनिश करने वाले पहले एथलीट बनते हुए अपनी चैंपियनशिप का भी बचाव किया।
23-4 के बेहतरीन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड और लगातार पांच मैचों में जीत के दम पर अबासोव को रोकना हर किसी के लिए मुश्किल होता जा रहा है।
हालांकि, अभी कुछ एथलीट्स हैं जो “ब्रेज़ेन” के खिलाफ अपने टैलेंट का नमूना पेश करना चाहेंगे। आइए नजर डालते हैं कि वो कौन से संभावित एथलीट्स हैं, जिसने अबासोव का भविष्य में सामना हो सकता है।
रेमंड मागोमेडालिएव
इस कड़ी में पहला नाम है रेमंड मागोमेडालिएव।
इस दागेस्तानी एथलीट ने कुंग फू और कॉम्बैट सैम्बो में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हुई हैं। उनका ONE Championship में सफर काफी निराशाजनक तरीके से शुरु हुआ। नवंबर 2018 में नाकाशीमा के खिलाफ डेब्यू मैच में उन्हें हार के साथ-साथ चोट का भी सामना करना पड़ा।
लेकिन मागोमेडालिएव ने जबरदस्त वापसी करते हुए जोई “मामाज़ बॉय” पाइरोटी को सबमिशन से हराया, अपराजित एडसन “पैनिको” मार्केस को नॉकआउट किया और अप्रैल में हुए “ONE on TNT I” में पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर टायलर मैकग्वायर को सर्वसम्मत निर्णय से हराया।
8-1 के रिकॉर्ड और पिछले तीन मैचों में जीत के दम पर मागोमेडालिएव ने खुद को वेल्टरवेट डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में शामिल कर लिया है।
दागेस्तानी स्टार की विविधता भरी स्किल्स और जबरदस्त नॉकआउट पावर उन्हें अबासोव के लिए बड़ा खतरा बना सकती है।
- अर्जन भुल्लर ने हेवीवेट MMA कंटेंडर्स को लेकर अपनी राय दी
- उभरते हुए हेवीवेट स्टार्स का सामना करने को उत्साहित हैं गलानी: ‘मुझे कोई भी चुनौती स्वीकार है’
- 7 प्रतिभाशाली फाइटर्स जो MMA और ONE Super Series में भी परफॉर्म कर चुके हैं
गाज़ीमुराद अब्दुलेव
मागोमेडालिएव ही अकेले दागेस्तानी स्टार नहीं हैं जिनसे “ब्रेज़ेन” का सामना हो सकता है। डिविजन के चैंपियन खुद को सर्कल में अपराजित ग्रैपलिंग सनसनी गाज़ीमुराद अब्दुलेव के खिलाफ खड़ा पा सकते हैं।
ONE Warrior Series में अनुभवी ब्राजीलियाई स्टार कार्लोस प्रेट्स को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर अब्दुलेव ने प्रोमोशन के मेन रोस्टर में कदम रखा और जनवरी में डेब्यू करते हुए कडेस्टम को फिनिश किया।
इससे भी हैरानी भरी बात ये रही कि अब्दुलेव ने पूर्व वेल्टरवेट चैंपियन को सिर्फ दो मिनट के भीतर ही टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया और इसके दम पर उन्होंने डिविजन के इतिहास की सबसे तेज सबमिशन जीत हासिल की। इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि अबासोव पूरे पांच राउंड की कड़ी मशक्कत के बाद भी कडेस्टम को फिनिश नहीं कर पाए थे।
अब्दुलेव के पास भले ही “ब्रेज़ेन” जितना अनुभव नहीं है, लेकिन वो युवा सुपरस्टार हैं जिनकी ग्रैपलिंग स्किल्स दमदार हैं। 24 वर्षीय स्टार आसानी से अपनी रेसलिंग स्किल्स के दम पर विरोधियों को गिराकर सबमिशन लगाकर मैच को जल्दी खत्म करने की कोशिश करते हैं।
दागेस्तानी स्टार ने पहले भी कहा था कि वो कियामरियन के खिलाफ फाइट करने के लिए तैयार हैं।
रीनियर डी रिडर
अबासोव पिछले एक साल से ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल पाकर 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने देख रहे हैं।
जब पिछले साल अक्टूबर में रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर ने आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग को सबमिशन से हराकर मिडलवेट खिताब अपने नाम किया था, तब से लग रहा था कि किर्गिस्तानी एथलीट को अपना लक्ष्य पूरा करने का मौका मिल सकता है।
इस साल आंग ला के साथ डी रिडर के रीमैच से पहले दोनों में सोशल मीडिया पर वाद-विवाद हुआ, तब डी रिडर ने बताया था कि वो अबासोव का सामना करने के लिए तैयारी कर रहे थे।
वो आंग ला न संग को दो बार हरा चुके हैं, ऐसे में डच सुपरस्टार को अब नए चैलेंज की तलाश है। उन्होंने हेवीवेट चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर के खिलाफ मैच की इच्छा जताई है और “ब्रेज़ेन” के साथ मैच को लेकर भी दिलचस्पी दिखाई है।
डी रिडर का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 14-0 का है और वो जूडो व ब्राजीलियन जिउ-जित्सु में ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं। बेहतरीन ग्रैपलिंग, 85 प्रतिशत फिनिशिंग रेट और 10 सेंटीमीटर की लंबाई ज्यादा होने की वजह से “द डच नाइट” अबासोव के करियर के सबसे बड़े खतरे साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: एंजेला ली ने धमकियों को नजरंदाज किया, विक्टोरिया ने विजेता की भविष्यवाणी की