3 कारणों से आपको ONE Fight Night 5 में एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ vs. जेनेट टॉड मैच के लिए उत्साहित रहना चाहिए
एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ और जेनेट टॉड के बीच भिड़ंत का लंबा इंतज़ार अब खत्म हुआ क्योंकि अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 2 दिसंबर (भारत में शनिवार, 3 दिसंबर) को दोनों टैलेंटेड एथलीट्स आमने-सामने होंगी।
ONE Fight Night 5 में स्टार स्ट्राइकर्स ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को यूनिफाई करने के लिए फाइट करेंगी। ये एक ऐसा मैच है जिसका फैंस उस समय से इंतज़ार कर रहे हैं, जब टॉड ने अंतरिम वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।
यहां जानिए उन 3 कारणों के बारे में, जिनसे आपको मॉल ऑफ एशिया एरीना में होने वाले इस मुकाबले को किसी हाल में मिस नहीं करना चाहिए।
#1 मॉय थाई एटमवेट डिविजन को मिलेगी अनडिस्प्यूटेड क्वीन
रोड्रीगेज़ ने अगस्त 2020 में हुए ONE: A NEW BREED में अपने प्रोमोशनल डेब्यू को शानदार अंदाज में जीता था।
Phuket Fight Club की एथलीट ने थाई मेगास्टार स्टैम्प फेयरटेक्स को शानदार अंदाज में हराकर ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।
मगर ब्राजीलियाई स्टार उस जीत के बाद से ब्रेक पर चल रही हैं, वहीं “JT” जबरदस्त प्रदर्शन करती आई हैं।
ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद टॉड ने मॉय थाई में वापसी कर अल्मा जुनिकु और ऐनी लाइन होगस्टैड को हराया।
उन जीतों ने अमेरिकी स्टार को ONE अंतरिम एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शॉट दिलाया और इस साल जुलाई में लारा फर्नांडीज़ को हराकर 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनीं।
अब रोड्रीगेज़ और टॉड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट में भिड़ेंगी, जिसकी विजेता डिविजन की अनडिस्प्यूटेड चैंपियन कहलाएगी।
#2 मां बनने के बाद रोड्रीगेज़ पहली फाइट करेंगी
चैंपियन बनने के बाद रोड्रीगेज़ ने प्रेग्नेंसी के कारण ब्रेक ले लिया था और सितंबर 2021 में एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने जोसुए रखा है।
ब्राजीलियाई स्टार कड़ी मेहनत कर रही हैं, लेकिन उन्हें सर्कल में उतरे 28 महीने हो चुके हैं इसलिए लोग जानना चाहेंगे कि क्या वो एक बार फिर पहले जैसा प्रदर्शन कर पाएंगी।
24 वर्षीय स्टार ने बच्चे को जन्म देने के कुछ समय बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी थी, यानि ऐसा नहीं है कि वो एक्शन से दूर रही हों, लेकिन टॉड इस दौरान 3 वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स को हरा चुकी हैं। इसका मतलब अमेरिकी स्टार के पास ना केवल अच्छी लय है बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ होगा।
इस बीच एटमवेट MMA क्वीन एंजेला ली ने दिखाया कि मातृत्व के बाद भी आप सफलता पा सकते हैं। उन्होंने इस साल वापसी मैच में अपने टाइटल को डिफेंड किया था इसलिए रोड्रीगेज़ उनसे प्रेरणा ले सकती हैं।
अब ब्राजीलियाई एथलीट को एक नया प्रेरणा स्रोत मिला है इसलिए वो अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए पहले से अधिक प्रोत्साहित महसूस कर रही होंगी।
#3 मैच में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा
रोड्रीगेज़ और टॉड, दोनों बेहतरीन स्ट्राइकर्स हैं, इसका मतलब उनके मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन का देखा जाना तय है।
ब्राजीलियाई एथलीट के पास दमदार पंच, तेज किक्स और एल्बोज़ हैं और वो इसके अलावा अच्छी क्लिंचिंग भी करती हैं, जो उनके गेम को खतरनाक साबित करता है।
दूसरी ओर टॉड का बॉक्सिंग गेम जबरदस्त है, जो प्रभावशाली किक्स और दमदार नी स्ट्राइक्स भी लगाती हैं।
हालांकि ब्राजीलियाई स्टार अपनी फाइट्स को थाई स्टाइल में आगे बढ़ाती हैं, लेकिन “JT” शुरू से दमदार अटैक करने में विश्वास रखती हैं। अगर मैच अंतिम राउंड तक चला तो पांचों राउंड्स में खतरनाक एक्शन देखने को मिलेगा।
दोनों अलग-अलग तरह के मूव्स का इस्तेमाल करेंगी इसलिए मैच का रुख किसी भी ओर जा सकता है और यही बात इस टाइटल यूनिफिकेशन बाउट को अधिक मनोरंजक बना रही होगी।