3 बातें जो अमीर अलीअकबरी को सबसे खतरनाक हेवीवेट कंटेंडर साबित करती हैं
ईरानी सुपरस्टार अमीर अलीअकबरी हेवीवेट MMA डिविजन के सबसे खतरनाक फाइटर्स में से एक हैं।
15 जुलाई को आने वाले ONE Fight Night 12: Superlek vs. Khalilov में अलीअकबरी कनाडाई स्टार डस्टिन जॉयनसन को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे।
2022 में अपराजित रहने के बाद एक जीत अलीअकबरी को एनातोली मालिकिन के खिलाफ ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट प्राप्त करने के करीब पहुंचा सकती है।
यहां जानिए उन 3 बातों के बारे में, जो बताती हैं कि अलीअकबरी सबसे खतरनाक हेवीवेट कंटेंडर हैं।
#1 दो तरीकों से अपने प्रतिद्वंदी के लिए खतरा बन सकते हैं
अलीअकबरी एक बेहद प्रतिभाशाली एथलीट हैं।
एक तरफ वो वर्ल्ड-क्लास रेसलर हैं। पूर्व ग्रीको-रोमन रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन बहुत उच्च स्तरीय ग्रैपलर हैं और किसी भी समय अपने विरोधी को ग्राउंड गेम में लाने की काबिलियत रखते हैं।
दूसरी ओर, अलीअकबरी एक खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने MMA में 12 में से 9 जीत अपने विरोधी को फिनिश कर हासिल की हैं। इनमें उनकी ONE के 2 टॉप फाइटर्स के खिलाफ लगातार 2 जीत भी शामिल हैं।
इन स्किल्स का कॉम्बिनेशन ईरानी स्टार को दुनिया के किसी भी फाइटर के लिए बड़ा खतरा साबित करता है।
#2 उन्होंने सही समय पर शानदार लय प्राप्त की है
उनके ONE करियर की शुरुआत 2 हार के साथ हुई थी, लेकिन अब AAA टीम के स्टार अच्छी लय प्राप्त कर चुके हैं। पहले उन्होंने इटालियन एथलीट मॉरो सेरिली और उसके बाद पूर्व ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन वेरा को नॉकआउट किया।
इन 2 बड़ी जीतों ने अलीअकबरी को डिविजन के सबसे खतरनाक कंटेंडर्स में शामिल कर दिया है और उनकी विनिंग स्ट्रीक एकदम सही समय पर आई है।
ONE Friday Fights 22 में मालिकिन ने अर्जन भुल्लर को हराकर अनडिस्प्यूटेड हेवीवेट किंग की उपाधि हासिल की थी। रूसी एथलीट को अब एक चैलेंजर की जरूरत है और 15 जुलाई को लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अलीअकबरी टाइटल शॉट मिलने का दावा ठोक सकते हैं।
#3 मालिकिन से हिसाब पूरा करना चाहते हैं
वहीं ईरानी एथलीट के अंदर बदले की भावना भी उबाल मार रही है।
अपनी विनिंग स्ट्रीक की शुरुआत करने से पहले अलीअकबरी को मालिकिन के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, जो अब डिविजन के किंग बन चुके हैं। इस वजह से अलीअकबरी जरूर मालिकिन के खिलाफ रीमैच चाहेंगे।
ईरानी एथलीट ना केवल ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने की चाह को साथ लिए आगे बढ़ रहे हैं बल्कि खुद को मालिकिन से बेहतर साबित करने की जिद भी उन्हें अच्छा करने के लिए प्रेरित कर रही है।