3 कारण क्यों जोनाथन हैगर्टी के लिए फिलिपे लोबो एक खतरनाक वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर हैं
ONE Fight Night 19 के मेन इवेंट में ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए ब्राजीलियाई सनसनी फिलिपे “डिमोलिशन मैन” लोबो 2-स्पोर्ट किंग जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी को चुनौती देंगे।
ये स्ट्राइकिंग फैंस के लिए एक बहुत बड़ा मुकाबला है और 17 फरवरी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से प्रसारित किया जाएगा।
पूर्व टॉप रैंक के मॉय थाई कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स पर शानदार नॉकआउट जीत के बाद लोबो आत्मविश्वास और लय के साथ प्रतियोगिता में कदम रखेंगे।
ये स्ट्राइकिंग एक्शन शुरू होने से पहले हम तीन ऐसे हथियारों पर करीब से नजर डालते हैं जो “डिमोलिशन मैन” को हैगर्टी के लिए एक खतरनाक चैलेंजर बनाते हैं।
#1 उनका खूबसूरत लेफ्ट हुक
लोबो एक काबिल तकनीकी फाइटर हैं जिनके हाथों में चौंकाने वाली शक्ति है। साथ ही उनके पास डिविजन का सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट हुक भी है।
चाहे वो काउंटर पर मुक्का मार रहे हों या अपने हमले कर रहे हों, “डिमोलिशन मैन” के पास बाएं हुक को सटीकता के साथ निशाने पर लगाने की शानदार क्षमता है।
सिर्फ पॉइंट अर्जित करने के रास्ते से कहीं बढ़कर उनका लेफ्ट हुक एक शो स्टॉपर भी है।
उदाहरण के तौर पर जब उन्होंने सैमापेच के खिलाफ वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी, तब लोबो ने अपने शानदार नॉकआउट फिनिश से पहले एक दमदार लेफ्ट हुक से थाई दिग्गज को लड़खड़ाने पर मजबूर कर दिया था।
#2 उनके हाई फ्लाइंग जंपिंग अटैक
हालांकि लोबो जैब, लो राउंड किक और पुश किक जैसी मजबूत बुनियादी तकनीकों पर भरोसा करते हैं, उन्हें छलांग लगाने वाले हमलों में मिश्रण करना पसंद है जो उनके विरोधियों को चकित कर देते हैं।
चूंकि 30 वर्षीय स्ट्राइकर आमतौर पर लंबी दूरी पर लड़ते हैं, उन्हें अक्सर छलांग लगाकर दूरी तय करने में सफलता मिलती है।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपने चार रोमांचक मुकाबलों में “डिमोलिशन मैन” ने जंपिंग पुश किक, एल्बो, नी, सुपरमैन पंच और राउंड किक की कोशिशें की और सफल भी हुए।
उम्मीद है कि 17 फरवरी को इन कलाबाजी वाली तकनीकों में से कुछ के साथ वो हैगर्टी को आश्चर्यचकित करने की भरपूर कोशिश करेंगे।
#3 उनकी अडिग मानसिकता और उच्च फाइट आईक्यू
स्ट्राइकिंग की लाजवाब तकनीकों के अलावा ब्राजीलियाई एथलीट का सबसे खतरनाक हथियार उनका दिमाग है।
कभी भी किसी भी फाइट में कम नहीं आंके जाने वाले लोबो मॉय थाई के सबसे गंभीर प्रतिस्पर्धियों में से एक साबित हुए हैं, जो कभी न हार मानने वाला रवैया रखते हैं और जो उनके विश्वस्तरीय विरोधियों को उनकी सीमा तक धकेल देते हैं।
और तो और, उनका फाइट आईक्यू (सूझ-बूझ) बेजोड़ प्रतीत होता है। Tiger Muay Thai के प्रतिनिधि के पास आक्रमण और बचाव दोनों के लिए कंप्यूटर जैसा दिमाग है और वो अक्सर अपने प्रतिद्वंदी से एक कदम आगे रहते हैं।
हैगर्टी के खिलाफ लोबो संभवतः मौका बनाने के लिए अपने अद्भुत तकनीकी ज्ञान, तेज सजगता और स्पष्ट सोच पर भरोसा करेंगे।