3 कारण जो जोसेफ लसीरी को एक बेहद दिलचस्प स्ट्रॉवेट मॉय थाई एथलीट बनाते हैं

Joseph Lasiri Asahi Shinagawa 1920X1280 WINTERWARRIORS 49

जोसेफ लसीरी एक ऐसे फाइटर हैं, जो सर्कल में जब भी आते हैं तो भरपूर एक्शन अपने साथ लाते हैं और अपनी इसी खासियत के चलते वो ONE Super Series में फैंस के पसंदीदा बन चुके हैं।

“द हरिकेन” अब शुक्रवार, 20 मई को ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot के को-मेन इवेंट में ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंज में प्राजनचाई पीके.साइन्चाई के खिलाफ होने वाली बाउट में जीतने का पूरा प्रयास करेंगे।

लसीरी मौजूदा किंग पर लगातार प्रेशर बनाते हुए खिताब पर कब्जा जमाने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में मुकाबले का नतीजा भले ही कुछ भी आए, लेकिन ये बात तो तय है कि इसमें रोमांच देखने को जरूर मिलने वाला है।

इस वजह से फाइट नाइट के पहले आइए उन तीन कारणों को जानते हैं, जो इटालियन-मोरक्कन स्ट्राइकर को दुनिया का सबसे दिलचस्प स्ट्रॉवेट मॉय थाई एथलीट बनाते हैं।

1 बैल बजते ही वो रफ्तार पकड़ लेते हैं

भले ही कई सारे थाई प्रतिद्वंदी थाइलैंड में होने वाली बाउट्स के नेचर के चलते खुद को रफ्तार देने की कोशिश करते हैं, जबकि लसीरी हमेशा तेजी से ही शुरुआत करते हैं और पहली बैल बजने से ही रफ्तार में आ जाते हैं।

इसके साथ ही #1 रैंक के कंटेंडर मैच बढ़ने के साथ धीमे नहीं पड़ते हैं और अंतिम राउंड तक वो लगातार खुद को विरोधी के सामने शुरुआती राउंड जैसा बड़ा खतरा साबित करते रहते हैं।

पूर्व फ्लाइवेट मॉय थाई किंग जोनाथन हैगर्टी से पहले राउंड में गिर जाने के बाद से लसीरी आखिरी राउंड तक आक्रामक एथलीट बने हुए थे और उन्होंने मोंग्कोलपेच पेटयिंडी के खिलाफ मुकाबले में तीसरे राउंड में उन्होंने नियंत्रण ले लिया था।

“द हरिकेन” की ताकत कभी भी खत्म नहीं होती है। ऐसे में प्राजनचाई के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में वो उन्हें 5वें राउंड तक छकाने वाले हैं।

#2 उनकी स्ट्राइक्स और वर्क रेट गजब के हैं

जो चीज लसीरी के स्टैमिना को और भी ज्यादा प्रभावशाली बनाती है, वो ये कि लसीरी लगातार काफी सारी स्ट्राइक्स लगाना जारी रख सकते हैं।

पूर्व WBC मॉय थाई चैंपियन अपनी आक्रामकता, बॉक्सिंग हेवी स्टाइल और लगातार अपने विरोधी को बैक फुट पर रखने के लिए जाने जाते हैं।

फ्लाइवेट से नीचे आने के बाद 30 साल के एथलीट ने ये दिखा दिया है कि स्ट्रॉवेट में उनकी पंचिंग पावर काफी शानदार साबित हुई है और उन्होंने पिछले दिसंबर में असाही शिनागावा के खिलाफ अपना पहला ONE Super Series नॉकआउट स्कोर किया था।

विरोधी के साथ लगातार मुकाबला उनकी रफ्तार को धीमा नहीं होने देता है और ऐसे में “द हरिकेन” जब अपने प्रतिद्वंदी के इतने करीब आ जाते हैं कि लगातार हमला जारी रख सकें तो वो अपनी एल्बो और नी से जल्द ही वार करना शुरू कर देते हैं।

एक काबिल और टेक्निकल फाइटर कई बार लसीरी की स्टाइल में कमियां तलाश सकता है, लेकिन उनसे मुकाबला करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। ऐसे में कई बार हमला करते हुए उन्हें काफी ज्यादा दबाव झेलना पड़ सकता है, जिसका सामना करने से विरोधी नहीं बचे सकते हैं।

#3 विरोधियों के हमलों के बीच भी स्ट्राइक्स जारी रखते हैं

लसीरी का मजबूत डिफेंस उनके खतरनाक हमलों के साथ काम करता है, जिससे वो वार सहते हुए भी विरोधी पर दबाव बनाकर आगे बढ़ते रहते हैं।

यहां तक कि वो वार नहीं सह रहे होते हैं तो भी Kick and Punch Milano टीम के प्रतिनिधि अपना हमला जारी रखते हैं। ऐसे में अगर वो कभी नॉकडाउन हो भी जाते हैं तो अक्सर वो अपने पैरों से और ज्यादा खतरनाक तरीके से हमला करने लगते हैं और जीत की ओर बढ़ जाते हैं।

केवल दिग्गज एथलीट सैम-ए गैयानघादाओ ही उन्हें ONE में कैनवास पर गिरा पाए थे।

इसके अलावा, “द हरिकेन” ने ज्यादातर मुकाबले एक अंडरसाइज फ्लाइवेट के तौर पर किए थे, जिसके चलते उनकी सहनशक्ति और बेहतरीन हो गई है। उनके पास वर्तमान में ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हिरोकी अकिमोटो पर जीत दर्ज है।

इन चीजों को ध्यान में रखते हुए 20 मई को प्राजनचाई को अपने पूरे दमखम के साथ एड़ी चोटी का जोर लगाने की जरूरत पड़ने वाली है।

मॉय थाई में और

John Lineker Asa Ten Pow ONE 168 88
Songchainoi Kiatsongrit Rak Erawan ONE Friday Fights 71 14
Amy Pirnie Yu Yau Pui ONE Fight Night 24 12
Kongchai Chanaidonmueang Amir Abdulmuslimov ONE Friday Fights 79 9
OFF79 Main Event
Superlek Kiatmoo9 Panpayak Jitmuangnon ONE 164 1920X1280 49
Johan Ghazali Josue Cruz ONE 168 58
Liam Harrison Seksan Or Kwanmuang ONE 168 16
John Lineker Asa Ten Pow ONE 168 40
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 79
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 20
Kompet Fairtex Kongchai Chanaidonmueang ONE Friday Fights 58 45