3 कारण क्यों माइकी मुसुमेची और रुओटोलो ब्रदर्स बहुत मशहूर MMA फाइटर्स बन सकते हैं
ONE Championship के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजंस में जल्द ही नए टॉप लेवल के ग्राउंड फाइटर्स शामिल हो सकते हैं।
ONE सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियंस की तिकड़ी, माइकी मुसुमेची, टाय रुओटोलो और केड रुओटोलो, MMA में आने पर विचार कर रही है और इन तीनों के पास इस खेल में कामयाब होने के सारे गुण मौजूद हैं।
फैंस इन सबमिशन स्पेशलिस्ट को नए खेल में हाथ आजमाते हुए देखना पसंद करेंगे। वो देखने के लिए उत्सुक होंगे कि ग्रैपलिंग के ये दिग्गज किस तरह से स्ट्राइकिंग को सीखकर ग्रैपलिंग के साथ तालमेल बैठा सकते हैं।
यहां हम उन तीन कारणों के बारे में बात करेंगे, जिससे ये ग्रैपलिंग स्टार्स MMA में बड़ा नाम कमा सकते हैं।
#1 ये दुनिया के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड ग्रैपलर्स हैं
मुसुमेची और रुओटोलो भाइयों में एक बात आम है कि उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड ग्रैपलर्स में जगह दी जाती है।
पांच IBJJF वर्ल्ड टाइटल और तीन बार ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल जीत चुके “डार्थ रिगाटोनी” को अमेरिका में जन्मा सबसे मशहूर ब्राजीलियन जिउ-जित्सु फाइटर माना जाता है। उन्होंने ONE Fight Night 15 में शिन्या एओकी को सबमिशन से मात देकर अपनी साख को और अधिक मजबूत कर लिया है।
वहीं रुओटोलो ब्रदर्स भी पीछे नहीं हैं।
ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड ने प्रतिष्ठित ADCC वर्ल्ड चैंपियनशिप में 100 फीसदी फिनिशिंग रेट के साथ सबसे युवा स्टार बनकर गोल्ड मेडल जीतने का गौरव हासिल किया था।
हाल ही में ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन बने टाय भी सबसे युवा IBJJF ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड चैंपियन हैं।
इनकी BJJ में अप्रत्याशित कामयाबी इस बात का इशारा करती है कि ये मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आकर सबमिशन करने वाले सबसे खतरनाक फाइटर्स बन जाएंगे।
#2 टॉप एथलीट्स और कोचों के साथ करते हैं ट्रेनिंग
ये सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन MMA की ट्रेनिंग काफी गंभीरता के साथ कर रहे हैं।
मुसुमेची ने खुद को मॉय थाई की ट्रेनिंग में झोंका हुआ है। वो ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन और थाई लैजेंड नोंग-ओ हामा से मॉय थाई की बारीकियां सीख रहे हैं।
वहीं अमेरिका में रुओटोलो भाइयों ने मशहूर कोच जेसन पैरिलो की देखरेख में स्ट्राइकिंग पर काम करना शुरु कर दिया है, जो कि कई सारे MMA वर्ल्ड चैंपियंस को ट्रेनिंग दे चुके हैं।
इसके अलावा टाय की हाल ही में मौजूदा ONE बेंटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन हैगर्टी से बातचीत हुई और उन्होंने ब्रिटिश स्टार के साथ ट्रेनिंग करने की ओर इशारा किया है।
ऐसे वर्ल्ड फेमस एथलीट्स और कोचों की वजह से ये अपने स्ट्राइकिंग गेम को धार देकर खतरनाक फाइटर्स बन सकते हैं।
#3 चकाचौंध से कोई परेशानी नहीं
इन तीनों सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियंस को हाई प्रेशर और बड़े मुकाबलों का कोई डर नहीं है। ये चीजें MMA करियर की कामयाबी में बड़ा अहम रोल निभा सकती हैं।
ये सभी BJJ की दुनिया में नाम बनाने के बाद ONE Championship में आए थे और तभी से कई बड़े मैचों का हिस्सा रह चुके हैं और वर्ल्ड टाइटल मैचों में इनका रिकॉर्ड 8-0 का है।
आसान शब्दों में कहें तो जब दांव पर बहुत कुछ लगा हो तो ये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में इनके अनुभव को देखते हुए कहा जा सकता है कि मुसुमेची और रुओटोलो ब्रदर्स MMA डेब्यू की आशाओं पर पूरी तरह से खरा उतर सकते हैं।