3 कारण क्यों माइकी मुसुमेची दुनिया के सबसे दिलचस्प ग्रैपलर हो सकते हैं
मौजूदा ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी मुसुमेची जिउ-जित्सु तकनीकों में महारत रखते हैं और उनके सबमिशन मूव्स वर्ल्ड-क्लास होते हैं।
14 जनवरी को ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov में 26 वर्षीय ब्लैक बेल्ट होल्डर पहली बार अपने वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने सर्कल में उतरेंगे, जहां उनके सामने सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन गंतुमूर बायनदुरेन की चुनौती होगी।
जब फैंस बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में आएंगे तो उन्हें “डार्थ रिगाटोनी” के रूप में केवल कई बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे दिलचस्प सबमिशन ग्रैपलर्स में से एक फाइट करता दिख रहा होगा।
मुसुमेची की तकनीक उन्हें खास बनाती है और इसी कारण उन्होंने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है।
आइए जानते हैं उन 3 चीज़ों के बारे में, जो मुसुमेची को दुनिया का सबसे दिलचस्प ग्रैपलर साबित करती हैं।
#1 मौका मिलते ही सबमिशन मूव लगाने का प्रयास कर देते हैं
फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग किंग मौका मिलते ही फिनिश का प्रयास करना शुरू कर देते हैं।
जैसे वन-पंच नॉकआउट मैच को तुरंत फिनिश कर देता है, वैसे ही मुसुमेची भी कुछ ही सेकंडों में फाइट का अंत करने की काबिलियत रखते हैं। यही बात उन्हें मौजूदा समय के सबसे खतरनाक फाइटर्स में से एक साबित करती है।
यहां तक कि उनके नाम IBJJF ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल को सबसे कम समय में सबमिशन से जीतने का रिकॉर्ड भी है।
साल 2019 में उन्होंने एंकल लॉक लगाकर केवल 12 सेकंड में मैच को समाप्त कर दिया था। इससे उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया, जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा और ये उनकी चौथी IBJJF वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत रही थी।
#2 उनके अनोखे लेग लॉक्स
“डार्थ रिगाटोनी” हर बार सर्कल में एक अलग रूप में नजर आते हैं।
हर रोज ट्रेनिंग और नई चीज़ों पर प्रयोग करते-करते मुसुमेची ने कई नई तकनीक सीख ली हैं और खासतौर पर उनके लेग लॉक्स दिलचस्प रहते हैं।
उनकी एंकल लॉक से आई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत इसी का एक उदाहरण रही। उस तकनीक को “बटरफ्लाई हुक एंकल लॉक” कहा जाता है। मुसुमेची ने अपने आक्रामक स्टाइल से इस मूव को फेम दिलाया है, लेकिन उससे पहले इसे बहुत कम लोग परफॉर्म करते थे। मगर अब टॉप लेवल के फाइटर्स नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करते हैं।
2021 में उन्होंने “माइकी लॉक” की रचना की, जो एक हील हुक है लेकिन मुसुमेची इसे लगाने के लिए अपने सिर और गर्दन का उपयोग करते हुए विरोधी के पैर को खतरनाक तरीके से मोड़ देते हैं।
#3 किसी भी पोजिशन से बैक कंट्रोल प्राप्त कर सकते हैं
“डार्थ रिगाटोनी” दिखा चुके हैं कि उनके पास कई वर्ल्ड-क्लास तकनीक हैं, लेकिन उनकी सबसे अच्छी स्किल ये है कि वो किसी भी पोजिशन में रहकर बैक कंट्रोल प्राप्त कर सकते हैं।
ग्रैपलिंग में बैक कंट्रोल को सबसे अच्छी पोजिशन माना जाता है और एक बार बैक कंट्रोल प्राप्त करने के बाद मुसुमेची बहुत खतरनाक रूप अपना लेते हैं।
मुसुमेची जब अपने करियर के शुरुआती दौर से गुजर रहे थे, तब उन्हें अपने खतरनाक ‘बैरिमबोलो’ के लिए जाना जाता था, जिसे लगाने के लिए वो अपने प्रतिद्वंदी के पैरों के नीचे घुसकर उनके हिप्स को ऊपर उठाने के बाद बैक कंट्रोल प्राप्त करते हैं।
वहीं अपने ONE Championship डेब्यू में उन्होंने एक अनोखे अंदाज में बैक कंट्रोल हासिल किया था।
ONE 156 में जापानी MMA लैजेंड मासाकाजू इमानारी के खिलाफ सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में मुसुमेची ने हाफ-गार्ड पोजिशन से निकल कर बैक कंट्रोल प्राप्त किया था, जिसके बाद रीयर-नेकेड चोक लगाकर मैच को फिनिश किया।