इन 3 कारणों से नबील अनाने ONE Championship में मॉय थाई मेगास्टार बन सकते हैं
नबील अनाने ने पहले से ही ONE Championship में गहरी छाप छोड़ी है, और उनमें दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में टॉप पर पहुंचने की पूरी क्षमता है।
20 वर्षीय सनसनी 27 सितंबर को ONE Friday Fights 81: Superbon vs. Nattawut में एक बेंटमवेट मॉय थाई मुकाबले में लेथवेई के दिग्गज “मैन ऑफ स्टील” सोई लिन ऊ से भिड़ेंगे।
हालांकि अनाने अपने ONE डेब्यू में पाउंड-फोर-पाउंड दिग्गज सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ हार गए थे, लेकिन इस झटके ने ही उन्हें प्रेरित किया और उन्होंने #4 की बेंटमवेट मॉय थाई रैंकिंग हासिल करने के लिए एक के बाद एक बड़े खिलाड़ियों को मात दी।
अभरते हुए अल्जीरियाई-थाई स्ट्राइकर अपनी लगातार पांचवीं जीत की तलाश में होंगे जब वो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में एशियाई प्राइमटाइम में एक्शन में लौटेंगे।
इससे पहले कि अनाने एक और बड़ी परीक्षा के लिए रिंग में उतरे, आइए इन तीन कारणों पर गौर करें कि आखिर क्यों वो मॉय थाई की दुनिया में भविष्य के सुपरस्टार बन सकते हैं:
#1 वो पहले ही शीर्ष एथलीट्स को पछाड़ चुके हैं
अनाने का 37-5 का प्रोफेशनल करियर रिकॉर्ड प्रभावशाली है, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने पहले से ही कुछ अविश्वसनीय नामों को हरा चुके हैं।
इतिहास में सबसे कम उम्र के WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद, वो अपने विशाल डेब्यू में वर्तमान ONE किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक का सामना करने के लिए कूद पड़े।
उस मैच ने उन्हें प्रतियोगिता की कठिनाई से अवगत कराया, लेकिन अनाने ने तब से कई विशिष्ट नामों को हराया है, जिसमें अनुभवी मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई और मुआंगथाई पीके साइन्चाई के साथ-साथ दो बार के ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर फिलिपे लोबो भी शामिल हैं।
#2 वो कद में अविश्वसनीय रूप से लंबे हैं
अनाने के विरोधियों को उनकी अनूठे शरीर से निपटने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ा है।
145 पाउंड की बेंटमवेट सीमा में प्रतिस्पर्धा करने के बावजूद, उनका कद 6 फुट 4 इंच है, जो कि एक ऐसी ऊंचाई है जिसका सामना उनके अधिकांश प्रतिद्वंदियों को रिंग के अंदर कभी करना नहीं पड़ा है।
लेकिन केवल इतनी ऊंचाई होना ही काफी नहीं है; पटाया के निवासी जानते हैं कि इसका उपयोग कैसे करना है।
अनाने के हाथ-पैर बहुत लंबे हैं जो किसी भी फाइट में उन्हें अपने दुश्मन से दूरी बनाए रख हमले करने में लाभ देता है, जहां वो तेज-तर्रार सटीक कॉम्बिनेशंस और लंबी किक्स मारते हैं।
दूरी कम होने पर वो उन लंबे हाथ-पैरों से क्लिंच में खतरनाक घुटने के वार भी कर सकते हैं, जिसका मतलब है कि उनके विरोधी चाहे जैसे भी रेंज (पहुंच) में हों, वो उनके लिए एक खतरा हैं।
#3 वो एक फिनिशर हैं
अनाने ने अपनी पिछली छह जीतों में चार विरोधियों को नॉकआउट किया है, जिनमें कुलबडम और नाकरोब फेयरटेक्स शामिल हैं, जिन्होंने अन्य बड़े स्ट्राइकर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।
Team Mehdi Zatout के प्रतिनिधि के पास एक शक्तिशाली दाहिना हाथ है जो प्रतिद्वंद्वी की ठुड्डी पर पड़ने पर उन्हें बेसुध कर सकता है।
उनके घुटने भी ये काम पूरा कर सकते हैं, और उनके एल्बोज़ भी तेज-तर्रार हैं जिससे उन्हें पिछले मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वियों को हराने में मदद मिली है।