3 कारण क्यों ONE Friday Fights सीरीज के सबसे दिलचस्प फाइटर बनकर उभरे हैं सेकसन
इस साल जनवरी में ONE Championship ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से हर हफ्ते प्रसारित होने वाली इवेंट सीरीज की शुरुआत की, जिसमें दुनिया के बेहतरीन और उभरते हुए मार्शल आर्टिस्ट्स हर शुक्रवार को एशियाई प्राइमटाइम पर दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाते हैं।
ONE Friday Fights सीरीज के 21 इवेंट्स के बाद देखा जाए तो दिग्गज मॉय थाई स्टार सेकसन ओर क्वानमुआंग से ज्यादा प्रभावित शायद किसी ने भी नहीं किया हो। उनके मुकाबलों ने फैंस का जबरदस्त मनोरंजन किया है।
आज ONE Friday Fights 22 में 34 वर्षीय स्टार की ऐतिहासिक लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी होने जा रही है, जिसकी 142-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में उनका सामना ब्रिटिश स्टार नेथन बेंडन से होगा।
आइए इस बड़े मुकाबले से पहले उन तीन कारणों के बारे में बात करते हैं, जिनकी वजह से सेकसन ONE Friday Fights सीरीज के सबसे बड़े स्टार बने हैं।
#1 तीन जबरदस्त फाइट में रहे हैं अपराजित
“द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” ONE Friday Fights सीरीज के उन गिने-चुने फाइटर्स के ग्रुप का हिस्सा हैं, जो अभी तक अपराजित हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि वो अपने अगले मुकाबले में भी पहले जैसा ही यादगार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
Or Kwanmuang टीम के प्रतिनिधि ने ONE Friday Fights 1 में टायसन हैरिसन के खिलाफ धुआंधार बाउट में विभाजित निर्णय से जीत हासिल की थी और वो फाइट 2023 मॉय थाई फाइट ऑफ द ईयर की दावेदार भी बन गई है।
उसके बाद उन्होंने मार्च में सिल्वियू वितेज़ पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।
अपने हाल ही के मुकाबले में सेकसन ने पहले राउंड में स्टॉपेज से फतह पाई, जब उन्होंने शॉन “क्लबर” क्लेंसी पर एल्बो स्ट्राइक्स की बौछार कर दी थी।
#2 अटैक से कभी पीछे नहीं हटते
चार बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है, जिसकी वजह से उन्हें “द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” निकनेम हासिल हुआ है।
वो कभी भी अपने प्रतिद्वंदी के अटैक से नहीं डरते और आमने से आकर ईंट का जवाब पत्थर से देने में भरोसा करते हैं। सेकसन लगातार अपने विरोधी पर अटैक कर दबाव बनाते हैं और यही स्टाइल उनकी फाइट को बहुत खतरनाक और मनोरंजक बनाता है।
भले ही टायसन के खिलाफ मुकाबले में उन्हें क्षति पहुंची, लेकिन उन्होंने एक पल के लिए भी अटैक नहीं रोका और लगातार जवाबी हमला करते रहे।
#3 जबरदस्त स्किल्स और प्रतिभा के धनी
सेकसन ने अपने करियर में करीब 200 जीत हासिल की है और थाईलैंड के सबसे बेहतरीन कोचों की देखरेख में ट्रेनिंग कर चुके हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि मॉय थाई जगत में उनका स्ट्राइकिंग गेम सबसे दिलचस्प माना जा सकता है।
जम्पिंग नी, स्पिनिंग किक्स या फ्लाइंग एल्बो अटैक्स, दिग्गज फाइटर सबकुछ कर सकते हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि वो अपनी परवाह किए बिना अटैक करते हैं।
वो अपने स्किल सेट और कभी ना खत्म होने वाली आक्रामकता के कारण ONE के सबसे पसंदीदा स्ट्राइकर्स में से एक बनते जा रहे हैं।