3 बातें जो शिनीचग्टा जोल्टसेट्सेग को एक खतरनाक MMA फाइटर बनाती हैं
2 सालों से ज्यादा समय तक कॉम्पिटिशन से दूर रहने के बाद मंगोलियाई एथलीट शिनीचग्टा जोल्टसेट्सेग 10 जून को होने वाले ONE Fight Night 11: Eersel vs. Menshikov में वापसी करने वाले हैं।
उस इवेंट में उभरते हुए स्टार का सामना #3 रैंक के फेदरवेट MMA कंटेंडर इल्या फ्रेमानोव से होगा, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक खतरनाक एक्शन देखने को मिलेगा।
फैंस भी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में शिनीचग्टा के अनोखे स्टाइल को दोबारा देखने को उत्साहित हैं।
यहां जानिए उन 3 चीज़ों के बारे में, जो शिनीचग्टा को एक बहुत मनोरंजक एथलीट बनाती हैं।
#1 वो फैंस के लिए बड़े मनोरंजन का स्रोत हैं
Zorky MMA जिम के प्रतिनिधि जानते हैं कि एक अच्छी फाइट का महत्व क्या होता है। उनकी पहली प्राथमिकता जीत की होती है, लेकिन इस दौरान उन्हें दूसरों का मनोरंजन करना भी अच्छा लगता है।
वो अपने प्रतिद्वंदी को उकसाने के साथ-साथ क्राउड के साथ भी मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं। शिनीचग्टा अपनी एनर्जी का इस्तेमाल शानदार प्रदर्शन करने के लिए करते हैं और हर बार क्राउड का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं।
#2 उनका अपरंपरागत और आक्रामक स्ट्राइकिंस
ONE Warrior Series कॉन्ट्रैक्ट के विजेता बहुत कम चीज़ें प्लान के अनुसार करते हैं और वो ऐसा अपने सटीक और अनोखे स्ट्राइकिंग स्टाइल के कारण कर पाते हैं।
शिनीचग्टा ONE में 4 बार नॉकआउट से जीत दर्ज कर चुके हैं और उनका स्टैंड-अप गेम बहुत खतरनाक है।
उनपर स्टाइक्स लैंड करवाना बहुत मुश्किल है क्योंकि वो निरंतर स्टांस बदलते रहने के अलावा अनोखे तरीके से बॉडी के ऊपरी हिस्से को मूव करते रहते हैं। उनकी अनऑर्थोडॉक्स मूवमेंट उन्हें खतरनाक पंच लगाने में मदद करती है और इसी की मदद से क्षण भर में नॉकआउट स्कोर करने की काबिलियत रखते हैं।
#3 उन्हें नॉकआउट स्कोर करना पसंद है
शिनीचग्टा जानते हैं कि उन्हें मिनट के हिसाब से पैसे नहीं मिलते इसलिए वो शुरुआत से नॉकआउट फिनिश के मौके तलाशने शुरू कर देते हैं।
ONE में उनके 4 में से 3 फिनिश 90 सेकंड के अंदर आए हैं और यही बात उन्हें प्रोमोशन के सबसे खतरनाक फाइटर्स में से एक बनाती है।
स्पष्ट तौर पर कहें तो फैंस किसी हालत में 10 जून को मंगोलियाई स्टार की वापसी को मिस नहीं करना चाहेंगे क्योंकि मैच के शुरुआती क्षणों में नॉकआउट फिनिश देखने को मिल सकता है।