इन 3 कारणों से सुपरबोन को हराकर नए वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं टायफुन ओज़्कान
सब जानते हैं कि टायफुन ओज़्कान को अगले मैच में बहुत कठिन चुनौती मिली है, लेकिन डच-टर्किश स्टार बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं।
अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 30 सितंबर (भारत में शनिवार, 1 अक्टूबर) को ONE Fight Night 2: Xiong vs. Lee III में ओज़्कान चोटिल चिंगिज़ अलाज़ोव को रिप्लेस करते हुए ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सुपरबोन सिंघा माविन को चैलेंज करेंगे।
उनके सामने बड़ी चुनौती है, लेकिन वो इसे पार करने का दमखम रखते हैं।
“टरबाइन” का रिकॉर्ड 84-9-3 का है। ONE Championship में आने से पहले 13 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे थे और कई टॉप एथलीट्स को हराकर खुद को एक खतरनाक फाइटर के रूप में स्थापित किया है।
यहां जानिए उन 3 कारणों के बारे में, जिनसे वो पाउंड-फोर-पाउंड सुपरस्टार सुपरबोन को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।
#1 फ्रंट-फुट पर रहकर खतरनाक अटैक करते हैं
ओज़्कान को फ्रंट-फुट पर रहकर एकसाथ कई खतरनाक अटैक्स करने के लिए जाना जाता है।
31 वर्षीय ओज़्कान बहुत आक्रामक फाइटर हैं, जो हमेशा आगे आकर अपने विरोधी पर अटैक करने के मौके की तलाश में रहते हैं और सर्कल वॉल की ओर धकेलते हुए खतरनाक तरीके से अटैक करते हैं।
दूसरी ओर, सुपरबोन को लॉन्ग-रेंज स्ट्राइक्स लगाना पसंद है और इस दौरान किक्स भी लगाते हैं। अगर ओज़्कान अपने विरोधी को बैकफुट पर धकेल पाए तो उन्हें बढ़त मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
सभी फाइटर्स जब मैच को डोमिनेट कर रहे होते हैं तब एनर्जी बचा सकते हैं, लेकिन इससे थकान भी होने लगती है, लेकिन ओज़्कान का जबरदस्त स्टैमिना उन्हें लगातार खतरनाक अटैक्स करने में मदद करता है।
अगर ओज़्कान फाइट को 5 राउंड्स तक खींच पाए तो स्कोरकार्ड्स में उनकी बढ़त की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
#2 उन्हें फिनिश करना बहुत कठिन है
सुपरबोन जैसे टॉप-लेवल के स्ट्राइकर के खिलाफ आक्रामक रणनीति कभी-कभी भारी भी पड़ सकती है, लेकिन ओज़्कान के पास अच्छा डिफेंसिव गेम और शानदार काउंटर स्ट्राइक्स भी हैं।
डच-टर्किश स्टार अटैक करते समय अपने गार्ड को ऊंचा रखते हैं, जिससे वो अपने विरोधी की स्ट्राइक्स का शिकार बने बिना अटैक कर पाते हैं।
अगर “टरबाइन” ने आगे आने की कोशिश की तो सुपरबोन उन्हें झकझोरना चाहेंगे, लेकिन ओज़्कान बहुत अच्छी मूवमेंट कर खुद को बचाते आए हैं और उनका फुटवर्क उन्हें अभी तक शॉट्स का प्रभाव झेलने से बचाता आया है।
अगर ये रणनीति विफल रही तो ओज़्कान अपनी मजबूत ठोड़ी पर भी निर्भर रह सकते हैं। उन्हें बहुत कम ही फाइटर्स पंच लगाकर झकझोर पाए हैं क्योंकि वो खतरनाक शॉट्स का प्रभाव झेलते हुए भी फाइट जारी रख सकते हैं।
हालांकि ऐसा करना उनकी पहली प्राथमिकता नहीं होगी, लेकिन वो सुपरबोन के खतरनाक शॉट्स के प्रभाव को झेलने में सक्षम हैं।
#3 एकसाथ कई शॉट्स लगाने में महारत हासिल है
ओज़्कान अपने प्रतिद्वंदी के करीब रहकर उन्हें प्रभावशाली कॉम्बिनेशंस लगाते हैं और यही ताकत उन्हें दूसरे स्ट्राइकर्स से अलग साबित करती है।
हालांकि वो वन या टू कॉम्बिनेशंस ही लगाते हैं, लेकिन Siam Gym के स्टार एक बार शुरू हो जाते हैं तो उनके शॉट्स को रोक पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
उनके प्रतिद्वंदियों को एकसाथ कई शॉट्स के खिलाफ डिफेंड करना होता है, लेकिन उन्हें अप्रत्याशित स्ट्राइक्स के लिए भी तैयार रहना होता है।
“टरबाइन” अपने प्रतिद्वंदी के सिर, बॉडी और पैरों पर भी अलग-अलग एंगल से अटैक करते हैं। वो एक ही तरफ से एकसाथ कई शॉट्स भी लगा सकते हैं और अक्सर सामने वाला एथलीट इस तरह के अटैक की उम्मीद नहीं कर रहा होता।
ओज़्कान के पास चाहे वन-पंच नॉकआउट पावर ना हो, लेकिन एकसाथ कई अटैक करते हुए उन्हें अपने विरोधियों पर स्टॉपेज से जीत प्राप्त करना पसंद है।