ONE: BAD BLOOD के 3 उभरते हुए स्टार्स जिनपर सभी का ध्यान होगा
ONE: BAD BLOOD में कई वर्ल्ड चैंपियंस, खतरनाक कंटेंडर्स और उभरते हुए स्टार्स ग्लोबल स्टेज पर अपनी अलग पहचान बनाना चाहेंगे।
मेन और को-मेन इवेंट में वर्ल्ड टाइटल्स दांव पर लगे होंगे, मगर कार्ड में उनके अलावा भी कई एथलीट्स हैं जो अपनी वर्ल्ड-क्लास स्किल्स से सबका मन मोह सकते हैं।
इसलिए यहां हम शुक्रवार, 11 फरवरी को परफॉर्म करने वाले उन 3 उभरते हुए स्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनके मैचों को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए।
लिन हेचीन
“MMA सिस्टर” लिन हेचीन विमेंस एटमवेट डिविजन में टॉप लेवल की फाइटर बनने की काबिलियत रखती हैं।
28 वर्षीय चीनी एथलीट ONE में आने से पहले 10 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रही थीं, जिनमें से उनकी 6 जीत तकनीकी नॉकआउट या नॉकआउट से आईं। इस बीच उन्होंने जोमारी “द ज़ाम्बोआंगिनियन” टोरेस को पहले राउंड में सबमिशन से हराया।
उसके बाद Hasheng MMA टीम की स्टार का सामना ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट से हुआ, जिसमें उन्हें हार मिली। उस हार के बाद भी लिन ने दिखाया कि वो डिविजन की टॉप फाइटर्स को टक्कर देने में सक्षम हैं क्योंकि फोगाट 2021 में ONE एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थीं।
ONE: BAD BLOOD में “MMA सिस्टर” का सामना मॉय थाई स्ट्राइकिंग स्टार बी “किलर बी” गुयेन से होगा। दोनों का सांडा स्टाइल इस बाउट को फैंस के लिए दिलचस्प बना रहा होगा और एक जीत हेचीन को टॉप-5 कंटेंडर्स में से एक के खिलाफ मैच दिला सकती है।
गुयेन पहले भी कई बेस्ट एथलीट्स का सामना कर चुकी हैं और फोगाट को भी हराया था इसलिए वो हेचीन के लिए कठिन चुनौती साबित हो सकती हैं। अगर लिन अपने पंच और किक्स को सटीक निशाने पर लैंड करवा पाईं तो वो वाकई डिविजन की बड़ी स्टार बनने का दावा ठोक सकती हैं।
- लिनेकर की फर्नांडीस को चुनौती: ‘उनका ज़माना अब बीत गया है’
- मालिकिन ने भुल्लर पर तंज कसा, कहा – अंतरिम विजेता ही ‘असली चैंपियन’ होगा
- ग्रिशेंको: ‘मुझे अंडरडॉग कहे जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता’
डेनियल विलियम्स
“मिनी टी” डेनियल विलियम्स को रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन के खिलाफ धमाकेदार मुकाबले के लिए जाना जाएगा, जिसे 2021 में ONE Super Series फाइट ऑफ द ईयर घोषित किया गया था।
ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को 3 राउंड्स तक पुश करते हुए ऑस्ट्रेलियाई एथलीट ने दिखाया कि उनकी स्किल्स कितनी शानदार हैं। वहीं अब अपने वापसी मैच में वो एक और हाई-लेवल के एथलीट से भिड़ने वाले हैं।
ONE: BAD BLOOD में विलियम्स का सामना पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक से होगा, लेकिन ये एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच होगा।
“मिनी टी” दिखा चुके हैं कि वो वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकर्स को हराने का दमखम रखते हैं और इस बार Evolve MMA के अनुभवी स्टार को अपनी शानदार स्किल्स से चौंकाना चाहेंगे।
28 वर्षीय विलियम्स उम्र में डेडामरोंग से 15 साल छोटे हैं, जो इस फाइट को तेज गति के साथ आगे बढ़ाना चाहेंगे। विलियम्स आसानी से हार मानने वाले फाइटर्स में से नहीं हैं इसलिए सवाल है कि क्या डेडामरोंग उन्हें हरा पाएंगे?
ओडी डेलेनी
अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे ओडी “द विटनेस” डेलेनी एथलेटिक बैकग्राउंड से आते हैं और ONE हेवीवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एथलीट्स के लिए बड़ा खतरा बनकर उभर सकते हैं।
32 वर्षीय अमेरिकी एथलीट NCAA Division 1 ऑल-अमेरिकन रेसलर रहे हैं, जो उन्हें टॉप लेवल का रेसलर साबित करता है। रेसलिंग हमेशा से MMA में एक प्रभावी स्टाइल साबित होता आया है।
अभी तक डेलेनी का MMA में प्रदर्शन शानदार रहा है और अभी उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 2-0 का है।
“द विटनेस” American Top Team में दुनिया के कई बेस्ट एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं, जिनमें BJJ लैजेंड और ONE हेवीवेट स्टार मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा भी एक हैं, जो डेलेनी को अपने रेसलिंग गेम को बेहतर बनाने में मदद कर रहे होंगे।
हेवीवेट एथलीट्स का करियर आमतौर पर अन्य डिविजंस के स्टार्स से ज्यादा चलता है इसलिए डेलेनी के पास ONE पर अपनी छाप छोड़ने का काफी समय है। इस शुक्रवार थॉमस “द लास्ट वाइकिंग” नार्मो पर जीत दर्ज कर वो ONE के फैनबेस को अपने नाम से वाकिफ करवाना चाहेंगे।
मगर नार्मो भी ONE में अपनी पहली जीत प्राप्त करने को बेताब होंगे इसलिए “द विटनेस” के लिए उन्हें हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: आंग ला न संग और मार्टिन गुयेन के रूप में 2 बड़े भाई मिलना टियाल थैंग के लिए सम्मान की बात