3 शानदार नॉकआउट्स जिसने जॉन लिनेकर को MMA का बेंटमवेट किंग बनाया
मौजूदा ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन जॉन लिनेकर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सबसे ताकतवर पाउंड-फोर-पाउंड पंच लगाने वाले फाइटर हो सकते हैं।
और अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 21 अक्टूबर (भारत में शनिवार, 22 अक्टूबर) को “हैंड्स ऑफ़ स्टोन” अपनी बेल्ट का बचाव साथी नॉकआउट आर्टिस्ट और उभरते हुए कंटेंडर फैब्रिसियो एंड्राडे से ONE Fight Night 3 में करेंगे।
लिनेकर का फाइटिंग स्टाइल “फैंस के अनुकूल” है, ये बात हर कोई जानता है।
वो सबसे बेहतरीन फाइटर हैं, जो अपने सिर को नीचे रखकर दबाव बनाते हुए आगे बढ़ते हैं। साथ ही अपने जाने-पहचाने लूपिंग हुक्स लगाते हैं।
ब्राजीलियाई एथलीट ने साल की शुरुआत में इसी स्टाइल का इस्तेमाल करते हुए ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा जमाया था और खिताब हासिल करने तक की उनकी यात्रा किसी शानदार सफर से कम नहीं रही है।
इससे पहले कि वो वापसी करें, आइए उनके तीन लगातार नॉकआउट पर नजर डालते हैं, जिन्होंने उन्हें डिविजन का ताज हासिल करने में मदद की।
पूर्व किंग को किया धराशाई
ONE डेब्यू में सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल करने के बाद लिनेकर का सामना एक खतरनाक स्ट्राइकर और पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन केविन बेलिंगोन से नवंबर 2020 में ONE: INSIDE THE MATRIX III में हुआ था।
काफी धीमी शुरुआत के बावजूद दोनों एथलीट एक दूसरे पर भारी-भरकम स्ट्राइक्स लगाने लगे।
शानदार किक्स के साथ एक वुशु स्टाइलिस्ट केविन बेलिंगोन अपने जाने-पहचाने स्पिनिंग अटैक लगाने लगे, लेकिन “हैंड्स ऑफ़ स्टोन” ने सही तरीके से अपना बचाव किया और फिर आगे आकर तगड़े जवाबी पंच लगाने लगे।
दूसरे राउंड तक ब्राजीलियाई एथलीट के जबरदस्त दबाव के चलते फिलीपींस के एथलीट को बचाव की मुद्रा में आना पड़ा। इसके बाद जैब-अपरकट कॉम्बिनेशन ने बेलिंगोन को जमीन पर गिरा दिया। इस तरह से ONE Championship में लिनेकर को पहला नॉकआउट हासिल हुआ।
ये फिनिश कितना शानदार रहा, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बेलिंगोन को पहले कभी स्ट्राइक्स से नहीं रोका जा सका था। हालांकि, लिनेकर की ताकत पर कभी संदेह नहीं किया गया, लेकिन इस जीत से ये साबित हो गया था कि वो बेंटमवेट डिविजन के सबसे जोरदार पंच लगाने वाले एथलीट हैं।
ट्रॉय वर्थेन को पहले राउंड में हराया
ब्राजीलियाई फाइटर की अगली भिड़ंत शानदार रेसलर ट्रॉय वर्थेन से अप्रैल 2021 में “ONE on TNT III” में हुई थी।
इस मुकाबले में रणनीतिक फैसला लेते हुए उन्होंने अमेरिकी एथलीट को टेकडाउन करने से रोका और लिनेकर ने मौका मिलने पर जल्दी से तेज बॉडी पंचों से हमला किया।
इन स्ट्राइक्स से जल्द ही वर्थेन के हाथ बचाव में नीचे आ गए, जिससे लिनेकर को शानदार मौका मिल गया। उन्होंने उनके जबड़े पर स्ट्रेट राइट लगाया और पहले राउंड में 30 सेकंड के अंदर ही नॉकआउट स्कोर कर दिया।
इस जीत के साथ “हैंड्स ऑफ़ स्टोन” ने अपने करियर की 16वीं नॉकआउट जीत हासिल की। इसके अलावा, काफी लंबे समय से बेंटमवेट किंग रहे बिबियानो फर्नांडीस के खिलाफ टाइटल शॉट भी हासिल कर लिया था।
शानदार तरीके से बेल्ट पर जमाया कब्जा
लिनेकर ने बीते मार्च ONE: LIGHTS OUT में बिबियानो फर्नांडीस के खिलाफ 2022 के सबसे मनोरंजक मुकाबलों में से एक में ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा जमाया था।
फर्नांडीस ने शुरुआती पहले ही मिनट में टेकडाउन से “हैंड्स ऑफ़ स्टोन” को मैट पर गिरा दिया था, लेकिन खामोशी से अपने पैरों पर खड़े होने के प्रयास के बाद से उनका गेम काफी तगड़ा हो गया था।
खड़े हो जाने के बाद दोनों ब्राजीलियाई एथलीट्स ने एक-दूसरे पर जबरदस्त हमले किए। लिनेकर ने कई तगड़े लेफ्ट हुक सटीक निशाने पर लगाए, लेकिन फर्नांडीस ने जो हुक लगाया, उससे चैलेंजर गिर पड़े।
दूसरे राउंड में “हैंड्स ऑफ़ स्टोन” को फिर से टेकडाउन में फंसा लिया गया, लेकिन वो फिर से अपने पैरों पर खड़े हो गए, जिसके बाद वो काफी खतरनाक अंदाज में आ गए।
32 साल के एथलीट के दबाव से फर्नांडीस सर्कल वॉल से सट गए और उनको जबरदस्त लूपिंग पंच लगे। अंतत: एक तगड़ा लेफ्ट हुक उनके जबड़े पर जा लगा, जिससे तुरंत ही डिफेंडिंग टाइटल होल्डर की बत्ती गुल हो गई।
इस जबरदस्त हाइलाइट-रील फिनिश के साथ लिनेकर नए ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बन गए। इसके साथ 2006 में MMA करियर शुरू करने वाले “द फ़्लैश” को रोकने वाले पहले एथलीट भी बन गए थे।
एक बेहतरीन नॉकआउट आर्टिस्ट से कहीं बढ़कर लिनेकर ने ग्राउंड पर खतरे को टालकर और सुरक्षित खड़े होकर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन दृढ़ता से किया था।