ONE: FISTS OF FURY III के स्टार्स द्वारा किए गए 3 सबसे शानदार सबमिशन

Aziz Calim YK 4700

ONE: FISTS OF FURY III के मेन इवेंट में मुस्तफा “डायनामाइट” हैडा के खिलाफ रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल अपना ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करने रिंग में उतरेंगे। वहीं कुछ ग्रैपलिंग स्पेशलिस्ट्स भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं।

शुक्रवार, 19 मार्च के बाउट कार्ड में कई ताकतवर रेसलर्स और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु स्पेशलिस्ट्स भी हैं, जो मुकाबलों को क्षण भर में फिनिश कर सकते हैं।

इससे पहले भी वो कई यादगार फिनिश अपने नाम कर चुके हैं, इसलिए यहां आइए डालते हैं नजर ONE: FISTS OF FURY III द्वारा किए गए 3 सबसे शानदार सबमिशन फिनिश पर।

सिल्वा का अविश्वसनीय आर्मबार

नवंबर 2017 में ONE: LEGENDS OF THE WORLD में एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा ने उन स्किल्स की मदद से जीत दर्ज की, जिन्होंने उन्हें आगे चलकर वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया।

Evolve टीम के स्टार ने जापानी एथलीट हयाटो सुजुकी को अपना ट्रेडमार्क आर्मबार लगाकर उनकी 19 मैचों से चली आ रही विनिंग स्ट्रीक का अंत किया।

सुजुकी ने पहले अटैक करते हुए सिल्वा को टेकडाउन कर टॉप पोजिशन प्राप्त की। दूसरी ओर सिल्वा का डिफेंस अच्छा रहा और अपने बटरफ्लाइ गार्ड की मदद से अटैक करना शुरू कर दिया।

ब्राजीलियाई एथलीट ने सुजुकी को ऊपर उठाकर उनके बाएं हाथ पर पकड़ बनाई, लेकिन जब जापानी एथलीट ने डिफेंड करने की कोशिश की तो अगले ही पल उन्होंने खुद को माउंट पोजिशन में पाया।

इस प्रक्रिया के दौरान “लिटल रॉक” ने अपने प्रतिद्वंदी के दायें हाथ पर पकड़ बनाई, अपनी लेफ्ट शिन से सुजुकी के सिर पर दबाव बनाया, जिसके अत्यधिक दबाव के कारण उनके उस समय अपराजित रहे प्रतिद्वंदी को टैप आउट करना पड़ा।

अब ONE: FISTS OF FURY III में हिरोबा मिनोवा के खिलाफ भी सिल्वा उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।



मैनम ने चोक लगाकर अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा

दूसरे खेल से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आना उतना आसान नहीं जितना प्रतीत होता है, लेकिन भारतीय स्टार “द इंडियन नोटोरियस” रोशन मैनम ने दिखाया है कि इस तरह की मुश्किलें उनका रास्ता नहीं रोक सकतीं।

पिछले साल अक्टूबर में ONE: REIGN OF DYNASTIES में भारतीय रेसलिंग चैंपियन की भिड़ंत लिउ पेंग शुआई से हुई। उन्होंने अपने चीनी प्रतिद्वंदी को टैप आउट करने पर मजबूत कर ग्लोबल स्टेज पर अपनी लगातार दूसरी सबमिशन जीत प्राप्त की।

मैनम ने लिउ को मैट पर गिराने के बाद साइड कंट्रोल प्राप्त किया, एडजस्ट करते हुए माउंट पोजिशन प्राप्त की, जहां से उन्होंने कई दमदार पंच और एल्बोज़ लगाई।

इस अटैक के प्रभाव के कारण ONE Hefei फ्लाइवेट टूर्नामेंट चैंपियन अपनी बैक मैनम की तरफ कर बैठे। “द इंडियन नोटोरियस” ने उन्हें कुछ और पंच लगाने के बाद गर्दन के नीचे हाथ घुसाया और अगले ही पल रीयर-नेकेड चोक लगाकर जीत अपने नाम की।

अगले मैच में उनका सामना अज़ीज़ कालिम से होगा।

कालिम ने परयन्तो को झकझोरा

अज़ीज़ “द क्रॉसर” कालिम ने जनवरी 2019 में ONE: ETERNAL GLORY में “ज़ेनवॉक” आदि परयन्तो को हराकर ONE में अपनी पहली जीत दर्ज की थी।

स्ट्रॉवेट बाउट के पहले राउंड के शुरुआती पलों में कालिम ने दमदार राइट हैंड लगाकर परयन्तो को मैट पर गिराया। दोनों एथलीट्स के बीच ग्राउंड गेम में बढ़त बनाने के लिए जद्दोजहद देखी गई, लेकिन अंत में “द क्रॉसर” ने माउंट पोजिशन प्राप्त की।

कालिम ने कुछ पंच लगाने के बाद बैक कंट्रोल प्राप्त किया, जहां से उन्होंने लगातार सबमिशन मूव लगाने की कोशिश की। पहले राउंड को समाप्त होने में अभी 30 सेकंड शेष थे, तभी “ज़ेनवॉक” ने कालिम के पैर पर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने से वो और भी बड़ी मुसीबत में जा फंसे।

“द क्रॉसर” ने अपने दायें पैर से परयन्तो के दायें हाथ को जकड़ा और इस दौरान बैक कंट्रोल भी बनाए रखा। कालिम ने मौका मिलते ही रीयर-नेकेड चोक लगाकर जीत अपने नाम की।

इंडोनेशियाई स्टार का सामना 19 मार्च को भारतीय स्टार मैनम से होने वाला है।

ये भी पढ़ें: ONE: FISTS OF FURY के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 54
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25
4608
Xiong Jing Nan Nat Jaroonsak ONE Fight Night 14 34 scaled
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 54
DC 5946
82767
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 20
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 52
Chartpayak Saksatoon Kongchai Chanaidonmueang ONE Friday Fights 98 29
4423