3 बड़ी बातें जो हमें ONE Friday Fights 7 से पता चलीं
3 मार्च की शाम फैंस को बैंकॉक में एक और धमाकेदार इवेंट देखने को मिला, जहां कार्ड में कई बेहतरीन मॉय थाई और MMA मुकाबलों को शामिल किया गया था।
लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में आयोजित हुए ONE Friday Fights 7 में 12 मैच हुए, जिनमें एथलीट्स की मानसिक तौर पर और उनकी स्किल्स की भी कड़ी परीक्षा ली गई।
इस बड़े इवेंट के शुरू होने से पहले यहां जानिए ONE Friday Fights 7 से हमें किन चीज़ों के बारे में पता चला है।
सो युल किम ने एटमवेट डिविजन को सावधान किया
सो युल किम अपने ONE Championship डेब्यू को यादगार बनाना चाहती थीं, जिसमें वो सफल भी रही हैं। उनका एटमवेट बाउट में सामना सौरिस मनफ्रेडी से हुआ, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा।
दक्षिण कोरियाई एथलीट ने मनफ्रेडी को पहले राउंड में टेकडाउन करने के बाद चोक लगाकर सबमिशन से जीत हासिल की। इस जीत के बाद पूर्व ONE Warrior Series की स्टार का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 7-1 का हो गया है।
किम अब बड़े स्टार्स से भरे एटमवेट MMA डिविजन में तहलका मचाना चाहेंगी, जिसमें एटमवेट क्वीन एंजेला ली, रैंकिंग्स में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद स्टैम्प फेयरटेक्स और हैम सिओ ही भी शामिल हैं।
हालांकि वो शायद अभी टॉप कंटेंडर्स की चुनौती के लिए तैयार ना हों, लेकिन उन्हें #5 रेंक की कंटेंडर टिफनी टियो के खिलाफ मैच जरूर मिल सकता है।
लीसा ब्रियरली ने पुराना बदला पूरा किया
इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आपने अपना बदला कितने सालों बाद पूरा किया क्योंकि हार का हिसाब बराबर पूरा करने पर हमेशा अच्छा अनुभव मिलता है।
लीसा ब्रियरली ने 2017 में रंगनापा पोर मुआंगपेट से मिली हार का बदला पूरा करने के लिए 6 साल इंतज़ार किया। उन्होंने 110-पाउंड कैचवेट मॉय थाई बाउट में बिना समय गंवाए धमाकेदार अंदाज में मैच जीता।
ब्रियरली ने राइट हैंड लगाया, जिसने थाई एथलीट को झकझोर कर रख दिया था। इसी राइट हैंड ने केवल 69 सेकंडों बाद उनकी जीत सुनिश्चित की।
अपने ONE डेब्यू में हार का हिसाब बराबर करते हुए ब्रिटिश स्ट्राइकर ने दिखाया कि उनकी स्ट्राइकिंग स्किल्स कितनी खतरनाक हैं।
अब उनका रिकॉर्ड 24-10-1 का है और अधिकांश समय अपने देश में फाइटिंग करते हुए बिताया है।
हालांकि ये भिड़ंत कैचवेट में हुई, लेकिन ONE के एटमवेट मॉय थाई डिविजन में अभी ब्रियरली के सामने कई बड़ी चुनौतियां आएंगी। उनका सेलेस्ट हैनसेन के साथ मैच जबरदस्त रह सकता है, जिन्होंने ONE Friday Fights 6 में अपने डेब्यू मैच को तकनीकी नॉकआउट से जीता था।
बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन से जुड़े 2 नए युवा स्टार
ONE का बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन लगातार और बेहतर होता जा रहा है क्योंकि ONE Friday Fights 7 में थाई स्ट्राइकर्स रैम्बोलैक चोर अजालाबून और योडफुपा विमानायर ने शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया।
मेन इवेंट में रैम्बोलैक का सामना 143-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में थीराडेट चोर हापयाक से हुआ। 19 वर्षीय स्टार ने बाउट में आक्रामक रुख अपनाए रखा और समय बीतने के साथ दमदार स्ट्राइक्स लगाते हुए बढ़त बनाते रहे।
उन्होंने परफेक्ट तरीके से वन-टू हुक कॉम्बिनेशन लगाकर थीराडेट को फिनिश किया।
इसी इवेंट में योडफुपा ने रूसी एथलीट इलयास मुसाएव को स्कोरकार्ड्स के जरिए हराया। मुसाएव की ओर से आ रहे दबाव के बावजूद थाई स्टार ने अपनी लय नहीं खोई और अंतिम क्षणों में दिलेरी से फाइट की।
19 वर्षीय योडफुपा का डेब्यू शानदार रहा, जिन्होंने Road To ONE: Thailand को जीतने के बाद ONE Championship में एंट्री ली थी।
दोनों युवा स्टार्स ने दिखाया है कि वो बेंटमवेट डिविजन पर वर्चस्व कायम करने आए हैं और भविष्य में फिलिपे लोबो, लियाम हैरिसन, सैमापेच फेयरटेक्स, रोडलैक पीके साइन्चाई और डिविजन के चैंपियन नोंग-ओ हामा का भी सामना कर सकते हैं।