3 हथियार जो ज़ेबज़्टियन कडेस्टम को बेहद खतरनाक फाइटर बनाते हैं
ज़ेबज़्टियन “द बैंडिट” कडेस्टम की खतरनाक स्ट्राइकिंग ने पहले भी उन्हें टॉप पर पहुंचाया है और अब वो एलीट लेवल के एथलीट्स को हराकर दोबारा टॉप पर पहुंचना चाहते हैं।
शुक्रवार, 17 दिसंबर को ONE: WINTER WARRIORS II में पूर्व वेल्टरवेट किंग का सामना अपराजित रूसी एथलीट मुराद रामज़ानोव से होगा और एक जीत उन्हें कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव के खिलाफ टाइटल मैच दिला सकती है।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले जानिए क्या चीज़ें कडेस्टम को सबसे खतरनाक फाइटर्स में से एक बनाती हैं।
#1 प्रभावशाली लो किक्स
पूर्व मॉय थाई एथलीट की लो किक्स हमेशा से प्रभावशाली रही हैं, जिनकी मदद से उन्हें अपने प्रतिद्वंदियों पर लॉन्ग-रेंज अटैक करने में आसानी होती है।
अपनी जांघ और पिंडलियों के इस्तेमाल से कडेस्टम अपने विरोधियों के पैरों को लो किक्स लगाकर निरंतर क्षति पहुंचाते रहते हैं।
ऐसा करते हुए स्वीडिश एथलीट रेसलर्स से दूरी बनाए रखते हैं क्योंकि लो किक्स को पकड़ना और उन्हें बॉडी किक्स से काउंटर करना भी बहुत मुश्किल होता है।
मगर पिछले मैच में “द बैंडिट” को गाज़ीमुराद अब्दुलेव के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था। इसलिए उन्हें इस शुक्रवार सावधानी से लो किक्स को लैंड करवाना होगा। इससे वो ना केवल रामज़ानोव को क्षति पहुंचा पाएंगे बल्कि रूसी एथलीट को टेकडाउन स्कोर करने से भी रोक सकेंगे।
- ONE: WINTER WARRIORS II के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार फिनिश
- कडेस्टम को हराकर वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करने पर रामज़ानोव की नजर
- 5 कारणों से अगले टॉप मिडलवेट कंटेंडर बन सकते हैं फैन रोंग
#2 करीब रहकर खतरनाक तरीके से अटैक करते हैं
कडेस्टम को मॉय थाई मूव्स का इस्तेमाल करना बहुत पसंद है। अपने विरोधी के करीब रहकर दमदार एल्बोज़ और खतरनाक नी स्ट्राइक्स भी लगाते हैं, जिनकी मदद से उन्होंने कई विरोधियों को हराया है।
इस बात की काफी अधिक संभावनाएं हैं कि कडेस्टम क्लिंच करते हुए एल्बोज़ लगाएंगे। वो अपने विरोधी को सर्कल वॉल की तरफ धकेलते हुए स्ट्राइक्स लगाते हैं और जब भी उनके विरोधी मूवमेंट करने की कोशिश कर रहे होते हैं, तब भी उन्हें खतरनाक एल्बोज़ लगाना पसंद है।
कडेस्टम की नी स्ट्राइक्स भी खतरनाक होती हैं। एक तरफ वो क्लिंच करते हुए अटैक करते हैं और MMA में ग्राउंड गेम में भी उनकी नी स्ट्राइक्स प्रभावशाली साबित होती आई हैं।
उदाहरण के तौर पर, “द बैंडिट” ने लुईस सैंटोस के टेकडाउन से बचने बाद उन्होंने अपने विरोधी के पेट के हिस्से पर निरंतर नी स्ट्राइक्स लगानी जारी रखी थीं।
3 मैचों के बाद उन्होंने टायलर मैकग्वायर को खतरनाक राइट हैंड और उसके बाद सिर पर नी स्ट्राइक लगाकर ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल को जीता था।
#3 अंत तक एनर्जी को बचाए रखते हैं
“द बैंडिट” का सामना करते समय हर एक एथलीट को उनके स्टैमिना के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि Legacy Gym और Pancrase Gym Sweden के स्टार शुरू से लेकर अंत तक निरंतर स्ट्राइक्स लगाने में सक्षम हैं।
उनके जबरदस्त स्टैमिना का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कडेस्टम की ग्लोबल स्टेज पर पहली 3 जीत आखिरी राउंड में आई थीं। वहीं उनकी मैक्ग्वायर के खिलाफ जीत आखिरी राउंड में 4 मिनट 32 सेकंड पर आई।
सैंटोस के खिलाफ 31 वर्षीय एथलीट पहले 2 राउंड्स में पिछड़ रहे थे, लेकिन अंतिम राउंड में उन्होंने जबरदस्त अंदाज में वापसी कर जीत हासिल की थी।
कडेस्टम ने ब्राजीलियाई एथलीट के टेकडाउंस से बचते हुए अंत में आक्रामक अंदाज में काउंटर मूव्स लगाते हुए धमाकेदार तरीके से जीत दर्ज की।
चाहे रामज़ानोव मानते हों कि वो स्कोरकार्ड्स में बढ़त हासिल कर सकते हैं, लेकिन कडेस्टम फिर भी हार नहीं मानेंगे। स्टैमिना और हार ना मानने की मानसिकता ही कडेस्टम की सबसे बड़ी ताकत है।
ये भी पढ़ें: 17 दिसंबर को ONE: WINTER WARRIORS II का प्रसारण कैसे देखें