4 खतरनाक हथियार जिन्होंने जोनाथन हैगर्टी को एक महान पाउंड-फॉर-पाउंड स्ट्राइकर बना दिया
मौजूदा ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी ONE Championship में अपनी पहली किकबॉक्सिंग फाइट के लिए तैयारी के अंतिम पड़ाव में प्रवेश कर रहे हैं, जहां वो एक 2-स्पोर्ट चैंपियन बन सकते हैं।
शनिवार, 4 नवंबर को ये ब्रिटिश नॉकआउट आर्टिस्ट ONE Fight Night 16 के मेन इवेंट में रिक्त ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए बेंटमवेट MMA किंग फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे से भिड़ेंगे।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले इस धमाकेदार वर्ल्ड चैंपियन बनाम वर्ल्ड चैंपियन मुकाबले से पहले एक नज़र डालते हैं उन हथियारों पर जिन्होंने हैगर्टी को दुनिया के सबसे खतरनाक पाउंड-फॉर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में स्थापित किया है।
#1 उनका गतिशील और अप्रत्याशित फुटवर्क
“द जनरल” के आक्रामक रुख़ की शुरुआत और समाप्ति उनके अविश्वसनीय मूवमेंट और जटिल, चकरा देने वाले फुटवर्क से होती है।
दूरी और एंगल बनाए रखने में सक्षम ये 26 वर्षीय एथलीट कभी भी खुद को अपने प्रतिद्वंदी का टारगेट बनने नहीं देते। इसके बजाय, वो हमेशा आगे बढ़ते रहते हैं और बार-बार साउथपॉ के पोजीशन में आ जाते हैं, चाहे वो अटैक कर रहे हों, डिफेंड कर रहे हों या फिर काउंटर का प्रयास कर रहे हों।
ये फुटवर्क सबसे अनुभवी स्ट्राइकर्स को भी हताश कर देता है और हैगर्टी हमेशा उनकी गलतियों का फायदा उठाने में तत्पर रहते हैं।
#2 उनकी लेफ्ट पुश किक
ब्रिटिश स्टार को कई कारणों से अपनी पैनी लेफ्ट पुश किक का उपयोग करना पसंद है।
अपने प्रतिद्वंद्वी के पैर, शरीर या सिर पर प्रहार करने में सक्षम, हैगर्टी मुख्य रूप से सीमा निर्धारित करने के लिए अपने पुश किक का उपयोग करते हैं और अपने प्रतिद्वंदी को आसानी से दूरी कम करने की आज़ादी नहीं देते।
इसी तरह, वो अपने विरोधी के लय को बिगाड़ने के लिए अपनी पुश किक का इस्तेमाल करते हैं। वो इसका उपयोग अपने प्रतिद्वंदी को निराश करने के लिए करते हैं और उन्हें गलतियां करने में मजबूर कर अपने लिए अटैक के मौके बनाते हैं।
अंत में, हैगर्टी लेफ्ट पुश किक को एक आक्रामक हथियार के रूप में उपयोग करते हैं, जिस पर वो अपने खतरनाक कंबिनेशंस बनाते हैं, अक्सर दूरी को कम करने के लिए नकली किक का साथ ले कर अपने जोरदार पंच बरसाते हैं।
#3 उनकी लेफ्ट हेड किक
जब वो अपने विरोधियों को पुश किक्स से ना मार रहे हों, तब बेंटमवेट मॉय थाई किंग अपनी बिजली से तेज लेफ्ट हेड किक से अपना निशाना साधते हैं।
एक शानदार एथलीट, हैगर्टी हेड किक कभी भी मार सकते हैं, चाहे वो पीछे या आगे बढ़ रहे हों, या फिर एक लंबे कॉम्बिनेशन के बीच या एक काउंटर के दौरान एकल स्ट्राइक।
एंड्राडे के साथ उनके आगामी किकबॉक्सिंग मुकाबले में उनकी हेड किक काम आएगी। इस मैच में मॉय थाई की तरह वो एल्बोज़ और क्लिंच का उपयोग नहीं कर पाएंगे, इसलिए “द जनरल” द्वारा बड़े पैमाने पर बाहर की ओर प्रयास करने की अधिक संभावना है, जहां से वो सटीकता के साथ किक मार सकते हैं।
#4 उनका खतरनाक राइट हैंड
हैगर्टी का सबसे खतरनाक हथियार उनका ताकतवर दाहिना हाथ है। उनके अन्य सभी प्रमुख हथियार जैसे कि फुटवर्क, लेफ्ट पुश किक और हेड किक आमतौर पर इस दर्दनाक पंच को स्थापित करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
हैगर्टी के दाहिने हाथ की शक्ति स्पष्ट है।
2019 में, उन्होंने इस पंच का उपयोग दिग्गज थाई स्ट्राइकर सैम-ए गैयानघादाओ के खिलाफ दो बार नॉकडाउन अर्जित करने के लिए किया था और ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। एक साल बाद, उन्होंने इसी पंच से जापानी योद्धा टाईकी नाइटो को दो बार जमीन पर गिराया था।
हाल ही में, उनके 24 फाइट्स के प्रोफेशनल करियर की सबसे बड़ी जीत में “द जनरल” ने अपने राइट हैंड से दिग्गज स्ट्राइकर नोंग-ओ हामा को तीन मिनट के भीतर तीन बार नॉकडाउन किया और शानदार अंदाज में ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता।