ONE Fight Night 16 में चार सुपरस्टार्स ने परफॉर्मेंस बोनस जीते
शनिवार, 4 नवंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में हुए ONE Fight Night 16 में चार एथलीट्स ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत परफॉर्मेंस बोनस जीते।
ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने नए सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन टाय रुओटोलो, हेवीवेट स्टार बेन “वनीला थंडर” टायनन और स्पेनिश स्ट्राइकर क्रिस्टीना मोरालेस को 50,000 यूएस डॉलर्स के बोनस दिए।
वहीं मेन इवेंट में 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले जोनाथन हैगर्टी ने 100,000 यूएस डॉलर्स का बोनस जीता।
मौजूदा बेंटमवेट मॉय थाई चैंपियन का सामना बेंटमवेट MMA किंग फैब्रिसियो एंड्राडे से वेकेंट (रिक्त) ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए हुआ, जिसमें ब्रिटिश स्टार ने किकबॉक्सिंग बेल्ट जीतकर इतिहास रचा।
मैच का फिनिश दूसरे राउंड में आया, जब “द जनरल” की हेड किक के कारण एंड्राडे लड़खड़ाने लगे। अपने प्रतिद्वंदी को क्षतिग्रस्त देख हैगर्टी ने ढेर सारे पंचों की झड़ी लगा दी और स्टॉपेज से फाइट अपने नाम की।
को-मेन इवेंट में अमेरिकी ब्राजीलियन जिउ-जित्सु सनसनी रुओटोलो ने पहले ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल मैच में मागोमेद अब्दुलकादिरोव को शिकस्त दी।
20 वर्षीय स्टार ने मैच के पूरे 10 मिनट अपनी शानदार ग्रैपलिंग प्रतिभा का नमूना पेश किया और इस प्रदर्शन की वजह से 50,000 यूएस डॉलर्स का बोनस हासिल किया।
कनाडाई हेवीवेट स्टार टायनन के डेब्यू के लिए फैंस उत्साहित थे और उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। उन्होंने दक्षिण कोरियाई नॉकआउट आर्टिस्ट “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन के खिलाफ तीसरे राउंड में सबमिशन से जीत हासिल की और बोनस जीता।
“वनीला थंडर” ने मैच में उच्च स्तर का रेसलिंग खेल दिखाकर अपने प्रतिद्वंदी पर बढ़त हासिल करते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
इवेंट का पहला बोनस स्पेन की क्रिस्टीना मोरालेस ने एटमवेट किकबॉक्सिंग मैच में एना “सुपरगर्ल” जारूनसाक को नॉकआउट कर हासिल किया।
30 वर्षीय अनुभवी स्टार ने अपनी प्रतिद्वंदी पर एक के बाद एक कई सारे अटैक किए और संभलने का कोई मौका नहीं दिया। इस प्रदर्शन की वजह से वो 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस जीत पाईं।