5 बड़ी बातें जो हमें ONE 169: Malykhin Vs. Reug Reug से पता चलीं
शनिवार, 9 नवंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हुए ONE 169: Malykhin vs. Reug Reug में ढेर सारे यादगार पल देखने को मिले।
इस ब्लॉकबस्टर शो में तीन वर्ल्ड टाइटल दांव पर थे, जिसमें दो नए वर्ल्ड चैंपियंस की ताजपोशी हुई और अन्य कंटेंडर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हासिल करने की तरफ कामयाबी से अपने कदम आगे बढ़ाए।
आइए यहां जानते हैं कि ONE 169 से क्या खास बातें निकलकर सामने आईं।
जैकी बुंटान ने दिग्गज को हराकर चैंपियन बनने का सपना पूरा किया
जैकी बुंटान को पहले ONE विमेंस स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में अनीसा मेक्सेन पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल करने में पांच राउंड लगे। ये शुरुआत से अंत तक बहुत करीबी मुकाबला रहा, जिसमें फिलीपीनो-अमेरिकी सनसनी की बॉक्सिंग और कंट्रोल ने जजों को प्रभावित किया।
ग्लोबल स्टेज पर आने के बाद से ही बुंटान खिताबी मैच जीतने का सपना देख रही थीं और उनका सपना आखिरकार अब पूरा हो गया है। हालांकि, फ्रेंच-अल्जीरियाई लैजेंड ने उनकी राह में कई सारी चुनौतियां पेश कीं।
लेकिन बुंटान ने सभी बाधाओं को पार करते हुए पहली ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
एड्रियानो मोरेस फ्लाइवेट खिताब पाने के बेहद करीब पहुंचे
डिमिट्रियस जॉनसन की रिटायरमेंट के बाद फ्लाइवेट MMA खिताब वेकेंट (रिक्त) है और ONE 169 में पूर्व चैंपियन व डिविजन के नंबर एक कंटेंडर एड्रियानो मोरेस ने अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है।
उन्होंने #3 रैंक के कंटेंडर डैनी किंगड को पिछले मुकाबले की तरह ही इस बार भी सबमिशन से मात दी। “मिकीन्यो” पिछले एक दशक से डिविजन के शिखर पर बने हुए हैं।
अब मोरेस इंतजार करेंगे कि डिविजन के बाकी कंटेंडर्स कैसा प्रदर्शन करते हैं और उनका सामना खिताब के लिए किसके साथ होता है।
केड रुओटोलो 2025 को यादगार बनाने की राह पर
मौजूदा ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो ने ONE 169 में अहमद मुजतबा पर शानदार सबमिशन जीत हासिल कर अपने MMA अभियान को सफलतापूर्वक जारी रखा है।
Atos टीम के प्रतिनिधि ने मुजतबा को डार्स चोक लगाकर हराने में सिर्फ 64 सेकंड का समय लिया। इससे पहले उन्होंने अपने स्ट्राइकिंग गेम की ताकत दिखाकर विरोधी को मैट पर गिराया था।
21 वर्षीय सुपरस्टार धीरे-धीरे लाइटवेट MMA डिविजन के लिए खतरा बनते जा रहे हैं और वो जल्द ही शीर्ष स्टार्स का सामना करते हुए दिख सकते हैं। उनका सबमिशन ग्रैपलिंग खिताब डिफेंड करना और MMA में सफलता को दोहराते रहना बाकी कॉम्बैट स्पोर्ट्स एथलीट्स के लिए मिसाल बन सकता है।
बुशेशा की जबरदस्त वापसी
मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा ने ईरानी पावरहाउस अमीर अलीअकबरी को हेवीवेट MMA फाइट में सबमिशन से पराजित कर दिखाया कि क्यों वो 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन हैं। ये जीत कोई मामूली नहीं थी क्योंकि अलीअकबरी एक वर्ल्ड चैंपियन रेसलर हैं और उन्होंने हाल ही में लगातार चार जीत दर्ज की थीं।
इस तरह से अलीअकबरी को हराकर “बुशेशा” ONE हेवीवेट MMA डिविजन के टॉप कंटेंडर बन गए हैं।
34 वर्षीय सुपरस्टार के पास अपने MMA करियर की इकलौती हार का बदला लेना का मौका है, जो कि ओमार केन के खिलाफ आई थी। 2025 में इनका ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल मैच यादगार हो सकता है।
एटमवेट एथलीट्स के लिए खतरा बनकर उभरीं अयाका मियूरा
अयाका मियूरा ने एटमवेट MMA मुकाबले में माकारेना अरागोन को स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना लगाकर हराते हुए लगातार तीसरी जीत हासिल की। अब जापानी सबमिशन स्टार की नजरें एटमवेट डिविजन की टॉप स्टार्स पर टिक गई होंगी।
नए डिविजन में आने के बाद से पूर्व ONE विमेंस स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर शानदार नजर आई हैं और अपनी स्किल्स की वजह से विरोधियों के लिए खतरा बन गई हैं।
उनके पास डिविजन के शीर्ष पर पहुंचने के लिए सभी हथियार मौजूद हैं और 2025 में उनका टारगेट ONE गोल्ड बेल्ट हो सकती है।