इन 5 कारणों से 5 अक्टूबर को ONE Fight Night 25 देखना ना भूलें
ONE Fight Night 25: Nicolas vs. Eersel II के जरिए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में जबरदस्त फाइट कार्ड देखने को मिलेगा।
शनिवार, 5 अक्टूबर को ग्लोबल फैंस को एक बेहतरीन वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच, टॉप कंटेंडर्स की भिड़ंत और कई सारे उभरते हुए स्टार्स के मैच देखने को मिलेंगे।
हर मैच में फाइट ऑफ द नाइट बनने की काबिलियत है, ऐसे में सभी फैंस के लिए काफी कुछ होगा।
आइए नजर डालते हैं उन कारणों पर, जिनके चलते आपको ये इवेंट हर हाल में देखना चाहिए।
#1 एक वर्ल्ड टाइटल रीमैच
मेन इवेंट में होने वाले ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल रीमैच में अलेक्सिस “बारबोज़ा” निकोलस का सामना रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल से होगा।
निकोलस ने अप्रैल महीने में हुए पांच राउंड के मुकाबले में डिविजन के प्रभावशाली चैंपियन को नॉकडाउन करते हुए सर्वसम्मत निर्णय से हराकर दुनिया को चौंका दिया था।
इरसल ने पूरे मैच के दौरान दम दिखाया और लगातार दबाव बनाकर रखा, लेकिन उन्हें चैंपियनशिप बेल्ट गंवानी पड़ी और 10 मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले का अंत हुआ। अब ये दूसरा मैच बहुत ही अहम है। अपराजित बारबोज़ा साबित करना चाहेंगे कि उनकी पहली जीत कोई तुक्का नहीं थी। वहीं इरसल का लक्ष्य एक बार फिर डिविजन के शिखर पर पहुंचना है।
इस वजह से दोनों ही स्टार्स मैच जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे और फैंस को यही चाहिए।
#2 जॉन लिनेकर की दूसरी मॉय थाई फाइट
ONE 168: Denver में किए गए मॉय थाई डेब्यू में आई नॉकआउट जीत के बाद जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर इस खेल में वापसी कर रहे हैं और उनका सामना बेंटमवेट मैच में अलेक्सी बेलिको से होगा।
तेज-तर्रार शॉट्स लगाने वाले लिनेकर ने अमेरिकी स्ट्राइकर असा “द अमेरिकन निंजा” टेन पॉ को हराकर अपने हाथों की ताकत दिखाई। हालांकि, बेलिको उनके लिए कोई आसान चुनौती नहीं होंगे।
रूसी स्टार ने ONE में अपनी तीन जीत में से दो में नॉकआउट हासिल किए हैं, जिसमें तीन डिविजन के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन सुआकिम सोर जोर टोंगप्राजिन पर स्टॉपेज से जीत शामिल है।
दोनों ही स्टार्स रिंग में मैच को जल्द से जल्द फिनिश करने के इरादे से उतरते हैं। वो शुरु से लेकर अंत तक एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार करेंगे और मैच बेहद शानदार रहेगा।
#3 अपराजित सनसनी जोहान एस्टुपिनन की तीव्र वापसी
ONE 168 में जीत हासिल करने वाला एक और स्टार इस इवेंट में शामिल होगा। जोहान “पांडा किक” एस्टुपिनन अपने अपराजित रिकॉर्ड को आगे बढ़ाना चाहेंगे, जब उनका सामना ज़कारिया एल जमारी से होगा।
एस्टुपिनन इस मैच में 25-0 के करियर रिकॉर्ड और 3-0 के प्रमोशनल रिकॉर्ड के साथ उतरेंगे। उन्होंने डेनवर में हुए इवेंट में शॉन क्लिमेको को फिनिश किया था।
कोलंबियाई स्ट्राइकर लगातार चौथी जीत हासिल कर बड़ी छाप छोड़ सकते हैं। वहीं एल जमारी जानते हैं कि “पांडा किक” उभरते हुए स्टार हैं और उन्हें मात देकर उनके करियर को फायदा हो सकता है।
शानदार बॉक्सिंग और अन्य हथियारों के चलते मोरक्को के स्टार के पास एस्टुपिनन की लय बिगाड़ने का शानदार मौका है। वहीं कोलंबियाई स्ट्राइकर की कोशिश होगी कि वो लुम्पिनी स्टेडियम में अपने जीत के क्रम को जारी रखें।
#4 स्ट्रॉवेट स्टार्स के मैच
5 अक्टूबर को स्ट्रॉवेट डिविजन के कई सारे शानदार मुकाबले इस इवेंट में होंगे।
दो रैंक के स्ट्रॉवेट MMA कंटेंडर बोकांग “लिटल जायंट” मासूनयाने की टक्कर मंसूर मलाचिएव तो वहीं #4 रैंक के कंटेंडर हिरोबा मिनोवा का सामना उभरते हुए स्टार सांझार “टोरनेडो” ज़किरोव से होगा।
मासूनयाने ने वादा है कि वो डिविजन के वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताबी मैच को हासिल करने के लिए पूरा दम लगा देंगे, लेकिन मलाचिएव इस मैच को जीतकर खुद वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मिनोवा की बात करें तो उन्होंने लगातार सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स का सामना किया है। लेकिन दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में लगातार तीन जीत हासिल करने के बाद ज़किरोव स्ट्रॉवेट डिविजन के शीर्ष पर पहुंचना चाहेंगे।
मॉय थाई मैच की बात करें तो थोंगपून पीके साइन्चाई का सामना रुई बोटेल्हो से होगा और दोनों स्टार्स अपनी ताकत दिखाने के लिए उत्सुक हैं।
#5 टॉप एटमवेट स्टार्स दमदार प्रदर्शन के लिए तैयार
फैंस को विमेंस एटमवेट डिविजन के कुछ अहम मैच देखने को मिलेंगे।
अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा का सामना जिहिन “शैडो कैट” राडज़ुआन से होगा, जिसमें दो बेहतरीन ग्रैपलर्स आमने-सामने होंगी। मियूरा को ग्राउंड गेम में महारत हासिल है और वो ढेर सारे मैचों को अपने सिग्नेचर मूव से जीत चुकी हैं।
वहीं एमी पिर्नी का सामना शिर कोहेन से मॉय थाई मैच में होगा और दोनों ही अपनी जीत की लय को ONE में बरकरार रखना चाहेंगी।
पिर्नी ने अपने प्रमोशनल डेब्यू में यू यौ पुई को नॉकआउट किया था। वहीं इज़राइल की कोहेन अपने प्रमोशनल रिकॉर्ड को 3-0 करना चाहेंगी।