9 दिसंबर को होने वाले ONE Fight Night 17 से जुड़े 5 सबसे बड़े सवाल
शनिवार, 9 दिसंबर को होने वाले ONE Championship के पहले ऑल-मॉय थाई कार्ड का लाइव प्रसारण थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से किया जाएगा।
ONE Fight Night 17: Kryklia vs. Roberts को यूक्रेनियाई सुपरस्टार रोमन क्रीकलिआ और ऑस्ट्रेलियाई सनसनी एलेक्स रॉबर्ट्स के बीच होने वाला पहला ONE हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच हेडलाइन करेगा।
इसके अलावा शो में कई सारे धमाकेदार मैच शामिल हैं, जिसमें युवा प्रतिभाओं से लेकर धुरंधर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
इस इवेंट से पहले शो से जुड़े पांच सबसे बड़े सवालों के बारे में जान लेते हैं।
#1 क्या रोमन क्रीकलिआ कामयाबी से मॉय थाई में आ पाएंगे?
बतौर ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और 2022 ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन क्रीकलिआ ने खुद को दुनिया के सबसे खतरनाक किकबॉक्सर्स में से एक साबित किया है और उनका ONE में 5-0 का शानदार रिकॉर्ड है।
यूक्रेनियाई सुपरस्टार अब 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने का प्रयास करेंगे, जब उनका सामना WBC हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलेक्स रॉबर्ट्स से होगा।
इस बात में कोई शक नहीं है कि क्रीकलिआ बहुत ही प्रतिभावान एथलीट हैं, लेकिन काफी सारे फैंस और जानकार ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि वो मॉय थाई में किस तरह तालमेल बैठा पाते हैं।
वैसे क्रीकलिआ ने मॉय थाई से अपने मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत की थी, मगर पिछले कई सालों से वो सिर्फ किकबॉक्सिंग में फाइट करते आए हैं। ऐसे में “द वाइकिंग” के खिलाफ उन्हें कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।
#2 क्या ‘स्मोकिन’ जो खुद को टॉप एथलीट साबित कर पाएंगे?
हेवीवेट स्टार्स के मेन इवेंट में उतरने से पहले “स्मोकिन” जो नाटावट और ल्यूक “द शेफ” लेसेई एक अहम मैच में टक्कर लेते हुए नजर आएंगे।
ONE में अपने पहले सात मुकाबलों के बाद 5-2 का रिकॉर्ड रखने वाले 34 वर्षीय नॉकआउट आर्टिस्ट को टॉप स्टार्स के खिलाफ लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा।
अगर “स्मोकिन” जो को फेदरवेट मॉय थाई रैंकिंग्स में चौथा स्थान बरकरार रखना है तो उन्हें लेसेई के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी ही होगी।
#3 क्या एक और वर्ल्ड टाइटल मैच की तरफ बढ़ रहे हैं दिमित्री मेन्शिकोव?
रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट दिमित्री मेन्शिकोव को अपने डेब्यू में बहुत ही कठिन चुनौती मिली थी, जब जून में उन्हें 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल के खिलाफ नॉकआउट से हार झेलनी पड़ी।
उसके बाद 25 वर्षीय स्टार ने वापसी करते हुए रंगरावी सिटसोंगपीनोंग को पहले राउंड में हराकर जीत की लय वापस पाई।
मेन्शिकोव अब मोहचिने चाफी के खिलाफ जीत हासिल कर एक बार फिर से इरसल के खिलाफ खिताबी मैच हासिल करना पसंद करेंगे।
#4 कौन सा फ्लाइवेट मॉय थाई एथलीट अपनी छाप छोड़ेगा?
ONE Fight Night 17 में तीन फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिसमें छह फाइटर्स डिविजन की रैंकिंग्स में आगे बढ़ना चाहेंगे।
गुयेन ट्रान ड्युए नट चार साल बाद ONE में वापसी करने जा रहे हैं और उनका सामना डेनिस पुरिच से होगा, जो खुद को इस डिविजन के खतरनाक फाइटर्स में से एक साबित करना चाहते हैं।
उसके बाद युवा सनसनी जोहान “जोजो” गज़ाली ONE में अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर एडगर तबारेस का सामना करेंगे।
वहीं पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर वॉल्टर गोंसाल्वेस और ब्रिटिश मॉय थाई चैंपियन जैकब स्मिथ आमने-सामने होंगे।
#5 क्या थोंगपून और गज़ाली अपने यूएस प्राइमटाइम डेब्यू को यादगार बना पाएंगे?
फैंस को ONE Friday Fights में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले दो टॉप स्टार्स यूएस प्राइमटाइम पर आने वाले शो में डेब्यू करते हुए नजर आएंगे, जिन्होंने हाल ही में छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।
17 वर्षीय गज़ाली में एक ग्लोबल सुपरस्टार बनने के सारे गुण मौजूद हैं, लेकिन उन्हें अपनी लय को बरकरार रखने के लिए बहुत ही दमदार प्रदर्शन करना पड़ेगा।
इसके अतिरिक्त शो के पहले मैच में थोंगपून पीके साइन्चाई का सामना एलिस बद्र बारबोज़ा से 120-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में होने वाला है, जिसमें शानदार एक्शन देखा जाएगा।