ONE Friday Fights 81: Superbon vs. Nattawut से जुड़े 5 सबसे बड़े सवाल
27 सितंबर को एशियाई प्राइमटाइम पर दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी होने जा रही है, जिसमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।
मेन इवेंट में होने वाले फेदरवेट मॉय थाई मैच में #1 रैंक के कंटेंडर सुपरबोन का सामना #2 रैंक के कंटेंडर “स्मोकिन” जो नाटावट से होगा।
आइए इवेंट शुरु होने से पहले ONE Friday Fights 81 से जुड़े हुए पांच सवालों पर चर्चा करते हैं।
#1 क्या नाटावट को हराकर वर्ल्ड टाइटल शॉट छीन सकते हैं सुपरबोन?
स्टाइल के हिसाब से बात करें तो मेन इवेंट में तकनीकी फाइटर सुपरबोन और हार्ड हिटर नाटावट के बीच मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। हालांकि, इससे ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल पर काफी असर पड़ सकता है।
नवंबर महीने में होने वाले ONE 169: Atlanta में “स्मोकिन” जो को मौजूदा चैंपियन तवनचाई पीके साइन्चाई के खिलाफ प्रतिद्वंदिता की तीसरी बाउट में भिड़ना है।
लेकिन मौजूदा ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन इस हफ्ते होने वाले मैच को जीतकर विरोधी से उनके वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का मौका छीन सकते हैं।
#2 ONE में पहली हार के बाद किस तरह से वापसी करेंगे टकेरु?
कार्ड के को-मेन इवेंट में जापानी मेगास्टार टकेरु “द नेचुरल बोर्न क्रशर” सेगावा वापसी करते हुए फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग मैच में बर्मीज़ सनसनी थांट ज़िन से टक्कर लेंगे।
टकेरु को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने जनवरी महीने के दौरान टोक्यो में हुए ONE 165 में अपना प्रमोशनल डेब्यू किया था। लेकिन ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच में उन्हें निर्णय से सुपरलैक कियातमू9 के हाथों कड़ी हार का सामना करना पड़ा।
हार के बावजूद 33 वर्षीय जापानी मेगास्टार ने फैंस के दिलों को जीता और अब वो ONE में अपनी पहली जीत की तलाश में होंगे। #2 रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर टकेरु एक और वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच चाहते हैं। लेकिन उन्हें ये हासिल करने के लिए थांट ज़िन को पराजित करना होगा।
#3 क्या नोंग-ओ अपराजित स्टार को हराते हुए अपने करियर को दोबारा पटरी पर लाना जारी रखेंगे?
पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा लगातार दूसरी जीत की तलाश में होंगे, लेकिन उनका सामना अपराजित रूसी सनसनी कियामरन नबाती के रूप में एक कठिन प्रतिद्वंदी से हो रहा है।
थाई दिग्गज ने अपने ONE करियर के शुरुआती 10 मैचों को जीतकर खुद को संगठन के सबसे प्रभावशाली चैंपियंस में से एक बनाया। साल 2023 में नोंग-ओ को लगातार दो नॉकआउट झेलने पड़े, जिससे काफी फैंस मानने लगे थे कि उनका करियर खत्म होने की कगार पर आ गया है।
लेकिन अप्रैल महीने में “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई को हराकर उन्होंने वापसी की। अब 37 वर्षीय स्टार ये साबित करना चाहेंगे कि वो अब भी बेंटमवेट डिविजन में एक बड़ा खतरा हैं।
दोबारा वर्ल्ड टाइटल मैच की दौड़ में आने के लिए उन्हें नबाती के खिलाफ जमकर पसीना बहाना पड़ेगा।
#4 क्या बेंटमवेट डिविजन में एक बड़ा खतरा बनेंगे पूर्व फ्लाइवेट चैंपियन इलियास एनाहाचि?
पूर्व ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन इलियास एनाहाचि बेंटमवेट डिविजन में अपने दूसरे मैच के लिए उतरेंगे, जब उनका सामना #2 रैंक के बेंटमवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हिरोकी अकिमोटो से होगा।
ONE में अपने चार मैचों में अपराजित एनाहाचि ने 2023 में अपनी बेल्ट छोड़ दी थी, जब वो हाइड्रेटेड रहते हुए फ्लाइवेट लिमिट तक नहीं आ सके। डच-मोरक्कन स्टार उसके बाद बेंटमवेट डिविजन में आए और उन्होंने अपनी ताकत दिखाते हुए ईरानी स्ट्राइकर अलीअसगर घोड़रातिसरासकन पर स्टॉपेज से जीत हासिल की।
फैंस को अब नए भार वर्ग में एनाहाचि का दूसरा मुकाबला देखने को मिलेगा। अगर वो पूर्व टाइटल विजेता और टॉप कंटेंडर अकिमोटो को हरा पाए तो खुद को बेंटमवेट डिविजन के लिए खतरा साबित कर देंगे।
#5 क्या बेंटमवेट डिविजन के टॉप स्टार्स के लिए तैयार हैं नबील अनाने?
एनाहाचि की तरह ही युवा थाई-अल्जीरियाई सनसनी नबील अनाने एक पूर्व फ्लाइवेट हैं, जिन्हें अब ऊपरी भार वर्ग में सफलता मिल रही है। ONE Friday Fights 81 में 20 वर्षीय स्टार का सामना बेंटमवेट मॉय थाई मैच में म्यांमार के सोई “मैन ऑफ स्टील” लिन ऊ से होगा।
एक खतरनाक क्लिंच फाइटर, जिनके पंचों और किक्स में जबरदस्त ताकत है, अनाने ने पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर फिलिपे लोबो के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी।
उस जीत ने डिविजनल रैंकिंग्स में उनका #4 स्थान सुरक्षित कर दिया था, लेकिन वो जानते हैं कि सोई लिन ऊ के खिलाफ बड़ी जीत उन्हें बेंटमवेट डिविजन में स्थापित कर देगी।
क्या अनाने की जीत का सिलसिला जारी रहेगा या फिर बर्मीज़ स्टार बनकर उभरेंगे।