ONE Friday Fights 34: Superlek vs. Rodtang से जुड़े 5 सबसे बड़े सवाल
ONE Championship 22 सितंबर को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ONE Friday Fights 34: Rodtang vs. Superlek का आयोजन करने जा रहा है, जहां कार्ड में शामिल 11 मैचों से जुड़ी दिलचस्प कहानियां इवेंट को धमाकेदार बना रही होंगी।
मेन इवेंट में 2 टॉप स्ट्राइकर्स की भिड़ंत के अलावा कार्ड में प्रोमोशन के कई बेहतरीन फाइटर्स शामिल हैं, जो दुनिया भर के फैंस के लिए एशियाई प्राइमटाइम पर आने वाले इस इवेंट को यादगार बना रहे होंगे।
आइए जानते हैं ONE Friday Fights 34 से जुड़े 5 बड़े सवालों के बारे में।
#1 क्या रोडटंग को हराकर सुपरलैक उनकी स्टार पावर छीन पाएंगे?
मेन इवेंट में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन को मौजूदा फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग किंग सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। रोडटंग ONE की 14 स्ट्राइकिंग बाउट्स में अभी तक अपराजित रहे हैं।
इसे पिछले 2 दशकों के सबसे बड़े मॉय थाई मुकाबले की संज्ञा देना गलत नहीं होगा।
रोडटंग के आक्रामक स्टाइल ने उन्हें एक ग्लोबल सुपरस्टार बना दिया है और फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है।
वहीं सुपरलैक को ONE की 12 फाइट्स में केवल एक हार मिली है और वो अभी तक “द आयरन मैन” के सबसे कठिन प्रतिद्वंदी होंगे। वो अगर रोडटंग को हरा पाए तो अविश्वसनीय लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं।
एक जीत “द किकिंग मशीन” को ना केवल 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बना देगी बल्कि इससे उनकी स्टार पावर में भी जबरदस्त इजाफा होगा।
#2 क्या प्राजनचाई 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने के सफर की सही शुरुआत कर पाएंगे?
मौजूदा ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन प्राजनचाई पीके साइन्चाई ONE में पहली बार किकबॉक्सिंग फाइट करेंगे, जहां उनका सामना अल्जीरियाई स्टार अकरम “ला पेपिते” हमीदी से होगा।
प्राजनचाई ने अपने हालिया मुकाबले में महान स्ट्राइकर सैम-ए गैयानघादाओ को स्टॉपेज से हराकर अंतरिम वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी और शायद वो अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
थाई सुपरस्टार अब किकबॉक्सिंग बाउट में 3 बार के ISKA किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हमीदी को हराकर अपनी शानदार लय को जारी रखना चाहेंगे।
प्राजनचाई अगर प्रतिभाशाली हमीदी को हरा पाए तो वो स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग डिविजन के सबसे खतरनाक कंटेंडर्स में से एक बन जाएंगे।
#3 क्या मुआंगथाई से बदला पूरा कर पाएंगे योडलैकपेट?
138-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में योडलैकपेट ओर अटचारिया ONE Friday Fights में लगातार पांचवीं जीत दर्ज करना चाहेंगे, लेकिन उनका सामना एक ऐसे एथलीट से हो रहा होगा जो ONE से बाहर उन्हें 2 बार हरा चुका है।
“एल्बो ज़ोम्बी” नाम से मशहूर मुआंगथाई पीके साइन्चाई अपने करियर में 200 से अधिक जीत दर्ज कर चुके हैं, जिनमें उनकी योडलैकपेट के खिलाफ जीत भी शामिल हैं। हालांकि पिछले मैच में उन्हें हार मिली थी, लेकिन वो दुनिया के बेस्ट मॉय थाई एथलीट्स को हराकर अच्छी लय प्राप्त करते रहे हैं।
यहां योडलैकपेट के पास मौका होगा कि सबको खुद में हुए सुधार से प्रभावित कर ये साबित करें कि उन्हें हराना आसान नहीं है और वो ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने की काबिलियत रखते हैं।
#4 क्या चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं लिटो आदिवांग?
फिलीपीनो एथलीट लिटो “थंडर किड” आदिवांग ने ONE में अपने पहले 9 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी, जिसके बाद ऐसा लगने लगा था जैसे वो स्ट्रॉवेट MMA डिविजन के टॉप पर पहुंचने के लिए ही बने हैं।
मगर मार्च 2022 में हुए ONE X में वुशु स्टाइलिस्ट को घुटने की चोट का शिकार बनना पड़ा, जिसके कारण वो एक साल से भी ज्यादा समय तक फाइटिंग से दूर रहे।
इस शुक्रवार 30 वर्षीय एथलीट वापसी करेंगे, जहां उनकी भिड़ंत इंडोनेशियाई फिनिशर एड्रियन मैथिस से होगी।
आदिवांग का “पापुआ बैडबॉय” के खिलाफ प्रदर्शन ही उनका भविष्य तय करेगा। क्या वो पुरानी लय वापस प्राप्त कर पाएंगे, जिसने उन्हें ONE में टॉप एथलीट्स के खिलाफ 5 फिनिश दिलाए थे या फिर चोटिल होने से उनकी स्किल्स पर भी असर पड़ा होगा।
#5 क्या हैरिसन बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट की ओर कदम बढ़ा पाएंगे?
ONE Friday Fights में लगातार 4 धमाकेदार फाइट्स का हिस्सा रह चुके ऑस्ट्रेलियाई स्टार टायसन “जॉन वेन नोई” हैरिसन ने एक खतरनाक स्ट्राइकर के रूप में पहचान बना ली है।
मगर इस अनोखे स्टाइल के बावजूद 22 वर्षीय एथलीट का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
वो इस शुक्रवार बेंटमवेट मॉय थाई बाउट में होमटाउन हीरो कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई को हराकर दिखाना चाहेंगे कि वो केवल एक मनोरंजन का स्रोत नहीं हैं।
ONE में 8 फाइट्स का अनुभव हासिल कर चुके “लेफ्ट मीटियोराइट” 2 बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और काफी समय से ONE वर्ल्ड टाइटल शॉट पाने के करीब बने हुए हैं।
अगर हैरिसन उनके जैसे टॉप स्ट्राइकर को हरा पाए तो जरूर बेंटमवेट डिविजन के सबसे बेहतरीन कंटेंडर्स में शामिल हो जाएंगे।