ONE 167: Tawanchai vs. Nattawut II से जुड़े 5 सबसे बड़े सवाल
ONE 167: Tawanchai vs. Nattawut II साल 2024 के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है, जिसमें ऊपर से लेकर नीचे तक शानदार मुकाबले शामिल हैं।
शनिवार, 8 जून को होने वाले बहुप्रतीक्षित डेब्यू से लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप रीमैच तक सभी मुकाबलों में खास स्टोरीलाइन है।
इवेंट से चंद दिनों पहले जानने की कोशिश करते हैं कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में होने वाले मैचों से किन बड़े सवालों के जवाब मिल सकते हैं।
#1 क्या ‘स्मोकिन’ जो बड़ा उलटफेर कर पाएंगे?
पिछले साल अक्टूबर में काफी सारे फैंस हैरान रह गए थे, जब “स्मोकिन” जो नाटावट और तवनचाई पीके साइन्चाई के बीच हुआ तीन राउंड का किकबॉक्सिंग मैच बहुत करीबी रहा था।
34 वर्षीय थाई स्टार ने आखिरी समय पर ONE Fight Night 15 में सुपरबोन की जगह ली और अपने विरोधी के लिए पंचों और लो किक्स से मुसीबत पैदा की।
तवनचाई को भले ही निर्णय से जीत मिली, लेकिन नाटावट ने फैंस को दिलों को जीत लिया था। क्या अब मॉय थाई मुकाबले में वो तवनचाई को मात देकर वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल कर सकते हैं?
वैसे तो नाटावट के पास अपने विरोधी पर 15 मिनट तक अटैक करने की छूट होगी, लेकिन तवनचाई इस बार उनके फाइटिंग स्टाइल के लिए पहले से तैयार रहेंगे। चाहे नतीजा किस ओर भी जाएगा, फैंस को एक जबरदस्त मैच देखने को मिलने जा रहा है।
#2 किसकी बात सच होगी – रोडटंग या पुरिच?
चाहे रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन हो या फिर डेनिस “द बोस्नियन मेनेस” पुरिच, दोनों में से ने भी फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग मैच में एक दूसरे पर जुबानी हमला करने में कसर नहीं छोड़ी है।
पुरिच लंबे समय से ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को फाइट के लिए ललकार रहे थे और अब उनकी वो इच्छा पूरी हो गई है। 39 वर्षीय स्टार रोडटंग को “मूर्ख” साबित करना चाहते हैं।
अभी कोई ऐसा नहीं कर पाया है, लेकिन “द बोस्नियन मेनेस” को अपनी ताकत और स्टाइल पर पूरा भरोसा है, जिसके दम पर वो करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं।
वहीं रोडटंग अपने विरोधी को दिखाना चाहते हैं कि “पृथ्वी पर नर्क क्या होता है।”
“द आयरन मैन” ने अपने सामने आने वाले लगभग हर विपक्षी को दिखाया है कि उनके सामने खड़े हो पाना कितना मुश्किल काम है। अब शनिवार को ही पता चलेगा कि किसकी बात सच साबित होगी।
#3 क्या मुसुमेची को फिर फिनिश कर पाएंगे गेब्रियल सूसा?
गेब्रियल सूसा ने 2021 में ग्रैपलिंग जगत को हैरान कर दिया था, जब उन्होंने माइकी “डार्थ रिगाटोनी” मुसुमेची को नॉर्थ-साउथ चोक लगाकर हराया था।
लोगों को लगा होगा कि वो मुसुमेची के गार्ड को भेद नहीं पाएंगे, लेकिन उन्होंने अमेरिकी स्टार को चोक कर दिया। उसके बाद से “डार्थ रिगाटोनी” के अंदर एक ज्वाला जगी और वो लगातार 14 मुकाबले जीत चुके हैं, जिसमें उन्होंने ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल जीता और उसे डिफेंड भी किया।
पहले मुकाबले से ऐसा लगा था कि सूसा को शारीरिक बढ़त हासिल थी, जिसके कारण उनका टॉप गेम अच्छा हो पाया। लेकिन अब बेंटमवेट डिविजन में आने की वजह से मुसुमेची पहले से ज्यादा वजनदार हो गए हैं।
इसके अलावा उन्हें ONE Championship में कई बार मुकाबला करने का अनुभव है तो वहीं सूसा को प्रमोशनल डेब्यू के दबाव को झेलना पड़ सकता है।
#4 चोट से वापसी के दो साल बाद कैसे होंगे लियाम हैरिसन?
लियाम “हिटमैन” हैरिसन रिटायरमेंट के बहुत करीब पहुंच गए थे, जब उन्हें अगस्त 2022 में नोंग-ओ हामा के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में घुटने की गंभीर चोट से जूझना पड़ा।
2023 में पहली बार ऐसा मौका आया, जब 38 वर्षीय स्टार पूरे साल एक भी फाइट का हिस्सा नहीं बन गए। इस बुरे दौर को पीछे छोड़कर वो काटसुकी किटानो के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं।
ट्रेनिंग और फाइटिंग दोनों बिल्कुल अलग होते हैं। हालांकि, सालों से मुकाबले करते आ रहे हैरिसन जानते हैं कि वो अगर फॉर्म में हों तो किसी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
अगर जापानी स्ट्राइकर इस दिग्गज को हरा पाए तो अपने नाम को बहुत ही ज्यादा बढ़ा लेंगे। दोनों में से कोई भी इस मैच को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा और यहां मिली हार या जीत से इनके करियर पर काफी असर पड़ने वाला है।
#5 क्या केड रुओटोलो ग्रैपलिंग के दम पर MMA में कामयाबी हासिल करेंगे?
ग्रैपलिंग में सफलता के बाद मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में जाने पर कामयाबी ही मिले, इस बात की कोई गारंटी नहीं होती।
ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो को भरोसा है कि वो शनिवार को ब्लेक कूपर के खिलाफ बेहतरीन अंदाज में अपना MMA डेब्यू करेंगे।
वहीं कूपर की बात करें तो उन्हें MMA में अनुभव अधिक है। उनके पिता और बड़े भाई दोनों प्रोफेशनल फाइटर्स रहे हैं। भले ही हवाई के फाइटर अपने विरोधी की BJJ स्किल्स और उपलब्धियों की बराबरी ना कर पाएं, लेकिन फाइटिंग उनके डीएनए में है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि कूपर किसी भी रेंज में टक्कर दे सकते हैं, मगर देखने वाली बात होगी कि रुओटोलो के चेहरे पर वार होने के बाद वो किस तरह से प्रतिक्रिया देते हैं।