ONE के 5 सबसे खतरनाक साउथपॉ मॉय थाई फाइटर्स
साउथपॉ फाइटर्स को हराना मुश्किल होता है, लेकिन उनकी फाइटिंग हमेशा दिलचस्प रहती है जो उन्हें मॉय थाई फैंस का पसंदीदा एथलीट बनाता है।
बाएँ हाथ के स्टार्स बहुत प्रतिस्पर्धात्मक होते हैं। अपरंपरागत स्टांस का फायदा उठाना उनकी स्किल्स के साथ इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो किससे फाइट कर रहे हैं।
यहां जानिए उन 5 साउथपॉ एथलीट्स के बारे में जो ONE सर्कल में अभी तक बहुत प्रभावी साबित हुए हैं।
तवनचाई पीके.साइन्चाई
तवनचाई पीके.साइन्चाई का लेफ्ट क्रॉस और लेफ्ट हाई किक बहुत खतरनाक हैं, जिन्होंने उन्हें सर्कल में अभी तक 3 नॉकआउट जीत दिलाई हैं।
ONE 158 में अपने पिछले मुकाबले में उन्होंने निकलस “ड्रीमचेज़र” लारसेन पर लेफ्ट अटैक्स करते हुए उन्हें फिनिश किया था। पहले राउंड के जबरदस्त एक्शन के बाद तवनचाई ने दूसरे राउंड में स्ट्रेट-लेफ्ट पंच लगाकर अपने विरोधी को फिनिश किया।
ये फिनिशिंग अटैक एकदम सटीक निशाने पर जाकर लैंड हुआ और अगले ही पल लारसेन नीचे जा गिरे।
इस जीत ने तवनचाई को #1 रैंक का फेदरवेट मॉय थाई कंटेंडर बना कर 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस और पेटमोराकोट पेटयिंडी के खिलाफ टाइटल शॉट भी दिलाया है।
सैमापेच फेयरटेक्स
सैमापेच फेयरटेक्स के नाम 120 से ज्यादा जीत हैं, अभी तक #3 रैंक के बेंटमवेट कंटेंडर “द स्टील लोकोमोटिव” रोडलैक पीके.साइन्चाई समेत कई टॉप सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं।
उनकी सबसे यादगार फाइट्स में से एक मई 2021 में ONE: FULL BLAST में आई, जहां उनका सामना कुलबडम “लेफ्ट मीटियोराइट” सोर. जोर. पिएक उथाई से हुआ। फाइट के पहले राउंड में सैमापेच ने धमाकेदार अंदाज में नॉकआउट से जीत प्राप्त की थी।
कुलबडम ने अपने प्रतिद्वंदी से दूरी को कम करते हुए मिडसेक्शन पर स्ट्रेट लेफ्ट लगाया, जिसके प्रभाव से “लेफ्ट मीटियोराइट” मैट पर जा गिरे।
सैमापेच ने अन्य साउथपॉ से फाइट करते हुए भी जीत प्राप्त की और दिखाया कि साउथपॉ फाइटर्स के मूव्स का अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल होता है।
वॉल्टर गोंसाल्वेस
वॉल्टर गोंसाल्वेस ने अपने पिछले मैच में नॉकआउट से विजय प्राप्त कर दोबारा जीत की लय हासिल की थी।
मई में ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में #5 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर का सामना ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल में होसुए “टुज़ो” क्रूज़ से हुआ। गोंसाल्वेस को अपने दमदार लेफ्ट हैंड के लिए जाना जाता है, जिसे लगाते हुए उन्होंने अपने विरोधी को केवल 35 सेकंड में फिनिश कर दिया।
उन्होंने “टुज़ो” की रेंज से दूर रहते हुए लेफ्ट लो किक्स लगानी जारी रखी। इस बीच उन्होंने क्रूज़ पर खतरनाक अटैक करने के मौके का इंतज़ार किया, जो तब आया जब उन्होंने एकसाथ कई बॉडी शॉट्स लगाते हुए अपने प्रतिद्वंदी को झकझोर दिया।
अब ब्राजीलियाई स्टार का सामना ग्रां प्री सेमीफाइनल्स में सुपरलैक “द किकिंग मशीन” कियातमू9 से होगा।
मुआंगथाई पीके.साइन्चाई
मुआंगथाई पीके.साइन्चाई को अपनी खतरनाक और प्रभावशाली एल्बो-स्ट्राइक्स के लिए “एल्बो-ज़ोम्बी” कहा जाता है।
अगस्त 2019 में ONE: DREAMS OF GOLD में उन्होंने जापानी एथलीट केंटा यमाडा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया था।
यमाडा ने जब थाई वॉरियर के साथ क्लिंचिंग की, तब मुआंगथाई ने उन्हें कई एल्बो-स्ट्राइक्स का स्वाद चखाया। जापानी एथलीट खुद को डिफेंड नहीं कर पा रहे थे और इस बीच एक लेफ्ट क्रॉस के प्रभाव से वो मैट पर जा गिरे।
मुआंगथाई ने साबित किया कि साउथपॉ फाइटर्स को क्लिंच या अन्य तरीकों के अटैक्स के लिए भी कम नहीं आंका जाना चाहिए।
कुलबडम सोर. जोर. पिएक उथाई
कुलबडम 2 बार के Lumpinee Stadium वर्ल्ड चैंपियन हैं और अपने छोटे से करियर में 60 जीत प्राप्त कर चुके हैं।
ये सफलता उन्हें अपने साउथपॉ स्टाइल के कारण मिली है। ONE: NO SURRENDER III में “लेफ्ट मीटियोराइट” ने “द मिलियन डॉलर बेबी” सांगमनी क्लोंग सुआनप्लूरिज़ॉर्ट को केवल एक राउंड में नॉकआउट कर चौंका दिया था।
कुलबडम ने सांगमनी के शानदार डिफेंस को अपरकट्स के जरिए चीरते हुए दबाव बनाए रखा और पहले राउंड में 2 मिनट 45 सेकंड के समय पर स्ट्रेट लेफ्ट लगाकर सांगमनी को फिनिश किया।