5 ऐसे पल जिन्होंने सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन डेनियल केली की जिंदगी को बदल दिया
3 अगस्त को मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन डेनियल केली पहली बार अपने खिताब को ONE Fight Night 24: Brooks vs. Balart के को-मेन इवेंट में एक खतरनाक प्रतिद्वंदी के खिलाफ डिफेंड करेंगी।
अमेरिकी सुपरस्टार का सामना नौ बार की IBJJF वर्ल्ड चैंपियन मायसा बास्तोस से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होगा।
फिलाडेल्फिया निवासी एथलीट अपने जीवन में कई बार बड़ी चुनौतियों का सामना कर चुकी हैं और उन्हें पार भी किया है।
इससे पहले कि वो अपने खिताब को डिफेंड करें, आइए उन पांच लम्हों पर नजर डालते हैं जिन्होंने एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन के जीवन को बदलकर रख दिया।
#1 ब्राजीलियन जिउ-जित्सु सीखने की शुरुआत
शर्मीली और कद-काठी में छोटी होने की वजह से डेनियल केली को अक्सर स्कूल में तंग किया जाता था, जिसमें तानों से लेकर अलग-अलग नामों से पुकारना और धक्का-मुक्की जैसी चीजें भी शामिल थीं।
ये सब कुछ बदल गया, जब 10 साल की उम्र में उन्होंने ब्राजीलिय जिउ-जित्सु (BJJ) को अपनाया। आत्मरक्षा की तकनीक सीखने और नए आत्मविश्वास के साथ केली ने हालात को पलटा और एक एथलीट के तौर पर उभरकर सामने आने लगीं।
अब वो एक ग्लोबल सुपरस्टार और दुनिया की टॉप पाउंड-फोर-पाउंड समबिशन ग्रैपलर्स में से एक बन गई हैं, लेकिन जानती हैं कि अगर उन्हें BJJ नहीं मिला होता तो उनका जीवन कुछ अलग होता।
#2 माता-पिता को खोया
एक तरफ केली का आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा था और वो टॉप एथलीट बनती जा रही थीं, तभी उनके जीवन में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। युवा अमेरिकी स्टार ने बीमारी की वजह से अपने माता-पिता दोनों को खो दिया।
उनके जीवन में आए दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
लेकिन अपने साथ के लोगों और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण केली आगे बढ़ीं और आज वो अपने माता-पिता के नाम को रौशन करने के लिए तत्पर मेहनत कर रही हैं।
#3 एक वर्ल्ड चैंपियन को हराया
BJJ की दुनिया में उभरती हुई स्टार केली को काफी जीत और हार मिल चुकी थीं।
साल 2021 में वो इस खेल में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही थीं और तभी उनके करियर का एक यादगार लम्हा आया।
ONE के बाहर अमेरिका में एक सबमिशन वाले इवेंट में केली ने मशहूर IBJJF वर्ल्ड चैंपियन सोफिया अमारांटे को सबमिशन से हराकर खुद को एक प्रतिभाशाली टैलेंट के रूप में पेश किया।
#4 ONE डेब्यू
केली के लिए अगला बड़ा पल मार्च 2022 में आया, जब उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के बहुप्रतीक्षित इवेंट ONE X में अपना डेब्यू किया।
उस इवेंट में उन्होंने जापानी MMA स्टार मेई यामागुची के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपनी स्किल्स का प्रदर्शन किया।
भले ही केली उस मुकाबले में सबमिशन हासिल नहीं कर पाईं, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से 50,000 यूएस डॉलर्स का बोनस अर्जित किया और अपने फैंस की तादाद में इजाफा किया।
#5 ONE वर्ल्ड टाइटल जीतना
यामागुची को हराने के बाद केली ने दो दमदार जीत अपने नाम करते हुए पहले ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल मैच में जगह बनाई और उनकी प्रतिद्वंदी थीं तब की IBJJF वर्ल्ड चैंपियन जेसा खान।
साल 2021 में इनके बीच हुए पहले मैच में खान ने जजों के निर्णय से केली पर जीत हासिल की थी।
फिर सितंबर 2023 में हुए ONE Fight Night 14 में उन्होंने पासा पलटते हुए शानदार डिफेंस और खतरनाक लेग लॉक गेम की मदद से सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की और चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की।
अब वो एक और IBJJF वर्ल्ड चैंपियन और खान की टीम की साथी बास्तोस को हराने का प्रयास करेंगी।