MMA स्टार शामिल गासानोव के ग्रैपलिंग गेम के 5 हथियार जो उन्हें एक खतरनाक ग्रैपलर बनाते हैं
रूसी स्टार शामिल “द कोबरा” गासानोव जल्द ही अपनी #5 फेदरवेट MMA रैंकिंग को दांव पर लगाएंगे, जब उनका सामना ONE Fight Night 24: Brooks vs. Balart में इक्वाडोर के ऐरन कनार्टे से होगा।
ये अहम मुकाबला शनिवार, 3 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित किया जाएगा।
गासानोव के लिए ये मैच एक बार फिर अपनी घातक ग्राउंड स्किल्स दिखाने और मौजूदा ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन टांग काई के खिताब का एक गंभीर दावेदार बनने का मौका है।
इससे पहले कि वो अपने 14-1 के रिकॉर्ड में सुधार करें, आइए उन बातों पर नजर डालते हैं जो “द कोबरा” को एक खतरनाक सबमिशन स्पेशलिस्ट बनाती हैं।
#1 बेहतरीन फ्रंट हेडलॉक
गासानोव के फ्रंट हेडलॉक में फंसना बहुत ही घातक साबित हो सकता है।
भले ही वो अपने विरोधी को इसके लिए पोजिशन में लाएं या फिर टेकडाउन डिफेंड करते हुए खुद को इस पोजिशन में पाएं, रूसी स्टार हेडलॉक में फंसाकर फाइट को नियंत्रण में लेकर अपने विरोधी पर जमकर वार करते हैं।
सबसे अहम बात ये है कि यहां से गासानोव को कई तरह के अटैक करने के मौके मिलते हैं। वो यहां से चोक लगा सकते हैं। अगर उनका प्रतिद्वंदी डिफेंड करे तो वो घूमकर पीठ पर कब्जा कर सकते हैं, जो कि MMA की सबसे प्रभावशाली पोजिशन है।
आखिर में वो ONE के ग्लोबल नियमों का फायदा उठाकर विरोधी के सिर पर घुटनों से वार कर सकते हैं। 28 वर्षीय स्टार ने जुलाई 2023 में पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर और मौजूदा #2 रैंक के कंटेंडर गैरी टोनन के खिलाफ इसका इस्तेमाल करते हुए करीब-करीब फिनिश हासिल कर लिया था।
#2 डबल लेग टेकडाउन
गासानोव का डबल लेग टेकडाउन बहुत ही बढ़िया है और उन्होंने अपने हर ONE Championship मैच में इसका इस्तेमाल किया है।
दागेस्तानी रेसलिंग में सालों की ट्रेनिंग के बाद आश्चर्य की बात नहीं है कि “द कोबरा” का टेकडाउन इतना अच्छा है। गासानोव अपनी रेसलिंग तकनीकों में अच्छा तालमेल बैठाकर इस्तेमाल करते है। वो ट्रिप, थ्रो और स्लैम का उपयोग कर अपने विरोधी को कैनवास पर लाने का काम करते हैं।
आसान शब्दों में कहें तो अगर वो डबल लेग पकड़ लें तो समझिए कि टेकडाउन पक्का है।
#3 मैच खत्म कर देने वाला रीयर-नेकेड चोक
रूसी फाइटर ने 15 फाइट के प्रोफेशनल रिकॉर्ड में चार जीत रीयर-नेकेड चोक से हासिल कीं और ये फाइट को फिनिश करने का उनका सबसे घातक हथियार है।
क्योंकि वो टॉप पोजिशन में बहुत अच्छा काम करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को पीठ दिखाने पर मजबूर कर देते हैं और यही वो चाहते हैं।
इसके बाद वो अपने प्रतिद्वंदी की गर्दन दबोचकर काम तमाम कर देते हैं। उन्होंने इसी तकनीक को उपयोग में लाकर तत्कालीन #2 रैंक के फेदरवेट MMA कंटेंडर किम जे वूंग पर जीत हासिल की थी।
#4 मैट पर दोबारा भेजने की कला
गासानोव की ग्रैपलिंग विरोधी के लिए खतरनाक होती है क्योंकि अगर वे अपने पैरों पर खड़े भी हो जाएं तो रूसी फाइटर उन्हें दोबारा कैनवास पर भेज देते हैं।
“द कोबरा” द्वारा किम के खिलाफ किया गया प्रदर्शन इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। इस फाइट में दक्षिण कोरियाई स्टार कई बार अपने पैरों पर खड़े हुए, लेकिन हर बार गासानोव ने उन्हें उठाकर ताकत के साथ स्लैम कर दिया।
ये कला प्रतिद्वंदी के पसीने छुड़ा देती है और उन्हें अपने विरोधी की ताकत का भी अनुभव कराती है।
#5 टेकडाउन के बाद खड़े होने का हुनर
रूसी रेसलिंग स्टार शायद ही कभी बॉटम पोजिशन में खुद को पाएं। हालांकि, अगर ऐसा होता है तो वो उन्हें रोक पाना मुश्किल होता है और वो जल्दी उठ खड़े होते हैं।
वो खड़े होने की अपनी कला में बहुत भरोसा रखते हैं और फिनिश हासिल करने के लिए चांस लेना नहीं छोड़ते।
दक्षिण कोरियाई एथलीट ओह हो टाएक के खिलाफ हालिया मैच में उन्होंने ऐसा किया था।