5 यूरोपीय फाइटर्स जो इस समय ONE Championship में धमाल मचा रहे हैं
6 मई को होने वाले ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में एक ONE वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मैच होगा, जिसमें 2 खतरनाक यूरोपीय वेल्टरवेट एथलीट्स आमने-सामने होंगे।
कोलोराडो के 1stBank सेंटर में होने वाले इवेंट में पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन और स्वीडन से संबंध रखने वाले ज़ेबज़्टियन कडेस्टम का सामना MMA बाउट में क्रोएशियाई एथलीट रॉबर्टो सोल्डिच से होगा और इसमें एक खतरनाक फिनिश देखे जाने की उम्मीद है।
ये मैच दिखाएगा कि ONE Championship में यूरोपीय फाइटर्स ने अपनी अलग विरासत कायम की है। आइए जानते हैं ONE में सबसे ज्यादा धमाल मचा रहे 5 बेहतरीन यूरोपीय फाइटर्स के बारे में।
रॉबर्टो सोल्डिच
सोल्डिच ने यूरोपीय MMA प्रोमोशन KSW में शानदार प्रदर्शन के बलबूते 2022 में ONE में जगह बनाई थी। वो KSW में 2 बार वर्ल्ड चैंपियन भी रहे, जहां उन्होंने मिडलवेट और वेल्टरवेट टाइटल अपने नाम किए थे।
उनके 20-3 के रिकॉर्ड और 17 नॉकआउट जीतों ने उन्हें ONE के टॉप वेल्टरवेट एथलीट्स में जगह दिलाई। अपने ONE डेब्यू में उनका सामना रूसी स्टार मुराद रामज़ानोव से हुआ, लेकिन लो ब्लो लगने के कारण मैच को नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया।
ONE डेब्यू में अच्छा प्रदर्शन ना करने के बाद भी सोल्डिच को MMA के सबसे बड़े फ्यूचर सुपरस्टार्स में से एक के रूप में देखा जा रहा है। वो अब ONE Fight Night 10 में एक पूर्व वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन को हराकर साबित करना चाहेंगे कि वो वाकई में एक सुपरस्टार एथलीट हैं।
रेगिअन इरसल
2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन इरसल का जन्म चाहे सूरीनाम में हुआ हो, लेकिन लाइटवेट स्टार काफी समय से यूरोप में रह रहे हैं और उसे अपना दूसरा घर मानने लगे हैं।
वो नीदरलैंड्स में स्थित Sityodtong Amsterdam Camp में ट्रेनिंग करते हैं और इसी जिम ने उन्हें ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनने में मदद की है।
उनका करियर और ONE रिकॉर्ड क्रमशः 60-4 और 9-0 है। उन्होंने हाल ही में सिंसामट क्लिनमी को लगातार 2 मैचों में हराया है। इरसल ने पहली भिड़ंत में क्लिनमी को हराकर डिविजन का सबसे पहला मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता, वहीं दूसरी भिड़ंत में नॉकआउट करते हुए टाइटल को डिफेंड किया।
उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता है जैसा 7 बार के ONE वर्ल्ड चैंपियन अगले कई सालों तक लाइटवेट डिविजन पर अपना वर्चस्व कायम रखने वाले हैं।
रोमन क्रीकलिआ
ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ एक खतरनाक फाइटर हैं। वो 2022 में एक डिविजन ऊपर आए और ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप को जीतकर अपनी खतरनाक स्किल्स से पूरी दुनिया को वाकिफ कराया।
6 फुट 6 इंच लंबे एथलीट ने 2 वर्ल्ड-क्लास हेवीवेट एथलीट्स को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने पहले ग्युटो इनोसेंटे को 3 मिनट के अंदर नॉकआउट किया और उसके बाद इराज अज़ीज़पोर को दूसरे राउंड में फिनिश किया।
क्रीकलिआ के खतरनाक हैंड और लेग अटैक्स से पार पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसलिए यूक्रेनियाई स्टार बहुत लंबे समय तक हेवीवेट स्ट्राइकिंग डिविजंस को डोमिनेट कर सकते हैं।
चिंगिज़ अलाज़ोव
चिंगिज़ अलाज़ोव ने ONE Fight Night 6 में सुपरबोन सिंघा माविन को नॉकआउट कर ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी और इस जीत ने उन्हें काफी फेम दिलाया है।
उन्होंने ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री को जीतकर वर्ल्ड टाइटल शॉट प्राप्त किया था। ग्रां प्री में उन्होंने सैमी सना और जो नाटावट को पहले राउंड में नॉकआउट करते हुए सिल्वर बेल्ट पर कब्जा जमाया था।
वो इस समय 4 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं और फिनिशिंग रेट 75 प्रतिशत है।
अलाज़ोव को इस समय हराना बहुत मुश्किल काम प्रतीत हो रहा है और अभी से उन्हें दुनिया के सबसे महान फेदरवेट किकबॉक्सर्स में गिना जाने लगा है।
सायिद इज़ागखमेव
सायिद इज़ागखमेव एक सैम्बो स्पेशलिस्ट हैं, जो Nurmagomedov MMA कैम्प में ट्रेनिंग करते हैं और ONE में कई बड़ी जीत दर्ज कर चुके हैं।
इज़ागखमेव अभी तक ONE में अपराजित हैं और उनका फिनिशिंग रेट 67 प्रतिशत है। उन्होंने जनवरी 2022 में जेम्स नाकाशीमा को दूसरे राउंड में सबमिशन से हराकर पूरे डिविजन को सावधान किया था। उसके बाद उनका करियर बहुत शानदार तरीके से आगे बढ़ा है।
28 वर्षीय एथलीट ने नवंबर 2022 में हुए ONE 163: Akimoto vs. Petchtanong में जापानी MMA लैजेंड शिन्या एओकी को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराया और खुद को एक कठिन चैलेंजर के रूप में स्थापित किया।
अब #5 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर बन चुके इज़ागखमेव डिविजन के अन्य फाइटर्स के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं।