अनीसा मेक्सेन के खिलाफ मैच से पहले मार्तीन मिकीलेतो के बारे में 5 बेहद रोचक बातें
मार्तीन “द इटालियन क्वीन” मिकीलेतो इटली की सबसे सफल स्ट्राइकर्स में से एक हैं और अब ग्लोबल स्टेज पर छाने को तैयार हैं।
28 वर्षीय एथलीट शुक्रवार, 28 मई को ONE: EMPOWER के स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में अनीसा “C18” मेक्सेन का सामना करती हुई नजर आएंगी। फैंस को दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।
मिकीलेतो के डेब्यू से पहले यहां आप जान सकते हैं उनसे जुड़ी 5 बेहद रोचक बातों के बारे में।
#1 2010 में मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत हुई
“द इटालियन क्वीन” बचपन से एथलेटिक गतिविधियों से जुड़ी रहीं, लेकिन 2010 में उनका करियर एक नया मोड़ लेने वाला था।
उसी साल Fighting Club Valle d’ Aosta में ट्रेनिंग के साथ ही मिकीलेतो के मार्शल आर्ट्स के सफर की शुरुआत हुई थी और आज वो सबसे सफल मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक बन चुकी हैं।
इस खेल से उन्हें तुरंत लगाव हो चला था और उसी साल उनके एमेच्योर करियर की शुरुआत भी हुई और 2012 में उनके प्रोफेशनल करियर की शुरुआत हुई।
#2 कई बार की वर्ल्ड चैंपियन रही हैं
एमेच्योर करियर की सफलता से अलग मिकीलेतो ने प्रोफेशनल किकबॉक्सिंग और मॉय थाई करियर में कई बड़े टाइटल्स अपने नाम किए हैं।
नेशनल और यूरोपीयन टाइटल्स भी जीते और आगे चलकर वर्ल्ड लेवल पर भी सफलता पाई।
उनके करियर के सबसे खास लम्हों में से एक तब आया जब उन्होंने 2015 में मारिबेल डी सूसा को हराकर ISKA फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीता था और आज भी ये टाइटल उन्हीं के पास है।
- Alyse Anderson Plans To Expose Itsuki Hirata, Advance to GP Semis
- निकोलिनी के खिलाफ मैच के लिए जिओंग ने डर को प्रोत्साहन का रूप दिया
- मिशेल निकोलिनी: जिओंग जिंग नान मेरे ग्राउंड गेम को नहीं झेल पाएंगी
#3 IFMA वर्ल्ड टाइटल जीतने वाली इटली की पहली एथलीट बनीं
साल 2018 में उन्होंने मेक्सिको आकर IFMA मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में इटली का प्रतिनिधित्व किया।
क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल राउंड्स में लगातार नॉकआउट जीत दर्ज करने के बाद फाइनल में उन्होंने फ्रांस की एनाएल एनहवील को हराकर टूर्नामेंट जीता था।
ऐसा करते ही “द इटालियन क्वीन” IFMA वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली इटली की पहली एथलीट बनीं।
#4 बड़े एथलीट्स का साथ मिलता आया है
मिकीलेतो बिना कोई संदेह इटली की सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स में से एक हैं और अपने देश के सबसे बड़े स्टार्स में से एक को भी अच्छे से जानती हैं।
वो जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन को अच्छे से जानती हैं, जो ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप जीत चुके हैं और उनका रिकॉर्ड 104-2-2 का है।
इटली में एक समय पर दोनों अक्सर एक ही कार्ड्स में परफॉर्म करते थे और साथ में ट्रेनिंग भी करते आए हैं।
#5 बेस्ट फ्रेंड के साथ घूमना पसंद है
जब वो जिम में ट्रेनिंग नहीं कर रही होतीं, जब उन्हें अपने डॉग बैली के साथ घूमते देखा जा सकता है।
Fighting Club Valle d’Aosta टीम की स्टार अक्सर सोशल मीडिया पर उसके साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं और ऐसा लगता है जैसे दोनों इस प्रकृति का आनंद ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मेक्सेन को मिकीलेतो के खिलाफ धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद